Month: September 2022

Noimg

परवत्ता पुलिस ने कनकी टोला से एक देशी मास्केट, एक देशी रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – परवत्ता पुलिस ने कनकी टोला से एक देशी मास्केट, एक देशी रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर निवासी श्रवण कुमार उर्फ श्रवण राज, रविंद्र कुमार, कनकी टोला निवासी डोमी चौधरी है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने एक प्रेस नोट के. माध्यम से जानकारी दी है कि गुप्त सूचना के आधार पर पहले पुलिस ने हथियार के साथ श्रवण और रविंद्र को गिरफ्तार किया. फिर दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने डोमी चौधरी को उसके घर से एक देशी रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने जानकारी दी है कि उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी […]

सभापति पद के प्रत्याशी इंद्रा देवी के पति चंदेश्वरी सिंह निषाद ने मोटर साईकिल छाप पर मतदान को लेकर मखातकिया और नवादा में किया जनसंपर्क || GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदनवगछिया नगर परिषद चुनाव 2022Barun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद के सभापति पद के उम्मीदवार इंद्रा देवी के पति सह प्रतिनिधि जदयू नेता चंदेश्वरी सिंह ने अपनें चुनाव चिन्ह मोटरसाइकिल छाप पर मतदान को लेकर नगर परिषद के मखाताकिया एवं नवादा में जनसंपर्क किया । मौके पर उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवगछिया के लोगों नें उन्हें हमेशा प्रेम स्नेह औऱ आशीर्वाद दिया हैं । इस बार फ़िर से सभी एकजुट होकर इंद्रा देवी के मोटरसाइकिल छाप के सामने बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनायेंगें । वही मौके पर कई लोग उपस्थित थे । Barun Kumar Babul

नवगछिया में खुल रहा बेहतरीन रेडिमेड शोरूम ” Fashion Point”, पहली पूजा पर भव्य उद्घाटन || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियानवगछिया नगर परिषदनवगछिया नगर परिषद चुनाव 2022Barun Kumar Babul0

नवगछिया शहर में लगातार लोगों की चाहत आकर्षक मनपसंद और नए – नए डिजाइनों के कपड़े पहनने का फैशन काफी सर चढ़कर बोल रहा है । नवगछिया शहरवासी सहित आस पास के इलाके के लोग एक से बढ़कर एक फैंसी कपड़े की खोज में रहते हैं । इसी बीच नवगछिया के ब्याहुत चौक के समीप व वैशाली चौक के समीप रेडीमेड कपड़े का एक भव्य शोरूम फैशन पॉइंट का नवरात्री 2022 के प्रथम पूजा सोमवार के दिन दुकान का शोरूम का भव्य शुभारंभ हो रहा है । फैशन पॉइंट में किड्स वेयर, मेंसवियर, लेडीजवेयर का अनूठा संगम है । वही मौके पर दुकान के संचालक विजय कुमार भगत ने बताया कि नवगछिया शहरवासी की मांग थी कि नवगछिया शहर में […]

Noimg

नवगछिया में आज खुल रहा बेहतरीन रेडिमेड शोरूम ” फैशन पॉइंट”, 100 फिट लंबा एक्सक्लूसिव शोरूम || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया शहर में लगातार लोगों की चाहत आकर्षक मनपसंद और नए – नए डिजाइनों के कपड़े पहनने का फैशन काफी सर चढ़कर बोल रहा है । नवगछिया शहरवासी सहित आस पास के इलाके के लोग एक से बढ़कर एक फैंसी कपड़े की खोज में रहते हैं । इसी बीच नवगछिया के ब्याहुत चौक के समीप व वैशाली चौक के समीप रेडीमेड कपड़े का एक भव्य शोरूम फैशन पॉइंट का नवरात्री 2022 के प्रथम पूजा सोमवार के दिन दुकान का शोरूम का भव्य शुभारंभ हो रहा है । फैशन पॉइंट में किड्स वेयर, मेंसवियर, लेडीजवेयर का अनूठा संगम है । वही मौके पर दुकान के संचालक विजय कुमार भगत ने बताया कि नवगछिया शहरवासी की मांग थी कि नवगछिया शहर में […]

Noimg

जमीन कारोबारी अमरेंद्र सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार || GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निवास मोदी भागलपुर,19सितम्बर को बबरगंज थाना अंतर्गत जमीन व्यवसाई अमरेन्द्र सिंह की हत्या मामले में भागलपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त राजेश कुमार उर्फ रिंकु को गिरफ्तार किया गया एवं उसकेही बयान पर एक अन्य अभियुक्त विवेकानंद उर्फ डिस्को की गिरफ्तारी की गई। asp सिटी शुभम आर्य ने प्रेस वार्ता कर बताया की उनके स्वीकारोक्ति बयान एवंसी०सी0टी0भी० फूटेज तथा तकनिकी साक्ष्य के आधार पर नामजद पॉच अभियुक्त के अलावे अन्यतीन अपराधकर्मियों के घटना में संलिप्त होनें की बात प्रकाश में आई है। इस घटना में कुल मिलाकरदस अभियुक्तों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया, साथ ही पकड़ाए अभियुक्त के बयान में एक वार्डपार्षद प्रतिनिधि का भी घटना में शामिल होनें की बात सामने आई है।ASp के अनुसार घटना पुरानी रंजिश एवं […]

Noimg

जमीन कारोबारी अमरिंदर सिंह की हत्या को लेकर करणी सेना के द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी युवाओं ने प्रशासन पर जमकर साधा निशाना भागलपुर,बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज मोहल्ले में जमीन कारोबारी अमरेंद्र सिंह की 19 तारीख को गोली मारकर हत्या मामले को लेकर करणी सेना के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च के दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता हाथ में कैंडी लेकर भगत सिंह चौक पर इकट्ठा होकर पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,इन लोगों का कहना है कि 5 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए हैं। इन लोगों का कहना था कि अगर जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो इसके लिए उग्र आंदोलन किया जाएगा। DESK 04