Month: September 2022

Noimg

शहर में आय दिन अब चलने लगी है गोलियां ,प्रशासन लाचार, अपराधी बेलगाम, एक महीने के अंदर कई हत्याएं || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी एक युवक ने बीच बाजार मे फेरी व्यवसाई को सीने में दागी दो गोलियां, हुई मौत भागलपुर प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूर्णरूपेण फेल दिख रही है, कुछ दिनों के अंदर भागलपुर में लगातार अलग-अलग थानों नाथनगर बबरगंज के बाद अब हबीबपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने अपराध को अंजाम दिया है , शहर में लगातार वारदात पर वारदात होते चले जा रहे हैं, मानो भागलपुर में खूनी खेल का तांडव सर चढ़कर बोल रहा हो, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम अपराध पर नियंत्रण लगाने को लेकर कई पैतरे आजमा रहे हैं लेकिन जहां पर उनकी सोच बंद होती है वहीं से शायद अपराधियों की सोच शुरू होती है, बाबूराम के मंसूबे पर अपराधी इस कदर पानी फेरते […]

Noimg

भागलपुरी सिल्क कारोबार में तीन साल बाद आई उछाल, नवरात्रि को लेकर लाल और पीले रंग के साड़ियों की ज्यादा डिमांड ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर बुनकरों को 350 करोड़ रुपए के पांच लाख सिल्क साड़ी के मिले ऑर्डर भागलपुर, सिल्क के व्यापार से ही भागलपुर का नाम सिल्क नगरी पड़ा। यहां के बुनकरों को आए दिन कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, चाहे वह बिजली हो ,सूत हो, मजदूरी हो या फिर व्यापार करने के लिए बाजार का अभाव। फिर भी काफी तल्लीनता से यहां के बुनकर लगे रहते हैं, सरकार की उदासीनता सरेआम बुनकरो के साथ देखी जाती है ,सरकार की ओर से विशेष सुविधाएं नहीं मिल पाने के बाबजूद भी यह अपने काम में अडिग रहते हैं। कोरोना काल में यहाँ के बुनकरों की स्थिति बद से बदतर हो गई थी, बुनकर यहाँ से पलायन करने लगे थें, […]

Noimg

महज 26 रुपए के लिए चाय दुकानदार को एक युवक ने चाकू मार किया घायल || GS NEWS

बिहारDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,नाथनगर थाना क्षेत्र के पीपरपाती में चाय दुकानदार दिलीप कुमार को महज 26 रुपया कर्ज वापस मांगना महंगा पड़ गया। कर्ज लिए सोनू कुमार के द्वारा दुकानदार को पैसा वापस मांगने को लेकर युवक ने दुकानदार को चाकू मारकर घायल कर दिया और वहां से फरार हो गया। घायल दिलीप साह का कहना है कि कुछ दिन से सोनू उसके दुकान से चाय और सिगरेट पी रहा था और पैसा बाद में देने की बात कई दिनों से कर रहा था। जिसको लेकर 2 दिन पहले दोनों में बहस बाजी भी हुई थी, और आज सुबह जब सोनू दुकान पर आया और सिगरेट की मांग की तब दिलीप जैसे ही सिगरेट देने के लिए मुड़ा उसी बीच […]

Noimg

सुलतानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट में दुर्गा पुजा कि पहली पुजा को लेकर शिव भक्तों कि उमड भीड ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट मे दुर्गा पूजा की पहली पुजा को लेकर बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों के शिव भक्तों कि भीड उमड पडी हैं।वहीं शिव भक्तों ने गंगा में स्नान कर पुजा पाठ करते हुये जय मां.दुर्गा के जयकारों के साथ पहली पुजा को लेकर पैदल एंव वाहन से देवघर पुजा पाठ करने रवाना हो रहे हैं।साथ ही तारपुर में स्थीत शक्ति पीठ मां दुर्गा मंदिर तेलडीहा में भी गंगा जल चढाने एंव पुजा पाठ करने के लिये शिव भक्तों कि भीड गंगा घाट में उमडऩे लगी हैं। कल मां दुर्गा पुजा की पहली पुजा हैं।इसके लिए भक्त गंगा में.स्नान कर गंगा जल लेकर पैदल एंव वाहन से तारपुर में स्थीत शक्ति पीठ मां दुर्गा तेलडीहा मंदिर […]

Noimg

महालया के दिन गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कल होगी कलश स्थापना || GS NEWS

बिहारभागलपुरभारतDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, दुर्गा पूजा कलश स्थापना के एक दिन पूर्व रविवार को भागलपुर व भागलपुर के आसपास के गंगा घाटों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, बरारी पुल घाट, खिरनी घाट, मानिक सरकार घाट, मुसहरी घाट, बुढ़ानाथ घाट, सखिचन्द् घाट के अलावे कई गंगा घाट के किनारे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान करके कल होने वाले कलश स्थापना को लेकर गंगाजल भरकर अपने-अपने घर के लिए प्रस्थान करते दिखे, महालया के दिन कलश स्थापना को लेकर गंगाजल के लिए एक दिन पहले से गंगा घाटों पर अहले सुबह से ही गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही, कलश स्थापना के एक दिन पूर्व दूरदराज से आए श्रद्धालुओं की भीड़ […]

Noimg

पीरपैंती प्रखंड के दुगोली गांव के आर डी पी हाई स्कूल मे प्रधानाध्यापक छोटेलाल के द्वारा किया जा रहा बच्चों का शोषण ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,पीरपैती के आरडीपी हाई स्कूल दुबौली प्लस 2 मे मैट्रिक के छात्रों से वसूली जा रही मोटी रकम, मैट्रिक के फॉर्म भरने का 980 रुपये निर्धारित शुल्क रखा गया है लेकिन प्रधानाध्यापक सभी बच्चों को कैफे में भेज कर आदित्य कुमार से पैसे वसूली करवाते हैं इस मामले पर जब प्रधानाध्यापक से बात की गई तो वह काफी अभद्र तरीके से बात किए , वहां के ग्रामीणों ने भी बताया यह वसूली का खेल बहुत दिन से चल रहा है लेकिन प्रधानाध्यापक अपना दबंगई दिखाते हैं, अब सवाल उठता है प्रधानाध्यापक पैसा स्कूल में नहीं लेकर आदित्य कैफे में पैसा क्यों वसूली करवा रहे हैं? उस स्कूल में नवमी और दसवीं कक्षा को मिलाकर लगभग 535 छात्र-छात्राएं […]

Noimg

भक्ति संगीत की धुन पर डांडिया खेल से प्रारंभ हुआ मां दुर्गा का आह्वान ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की महिलाओं ने नवरात्र के मौके पर शनिवार को स्थानीय होटल में डांडिया का आयोजन किया ,उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर वसुंधरा लाल ने किया, महिलाओं ने डांडिया खेलकर मां दुर्गा का आह्वान किया ,भक्ति संगीत की धुन पर डांडिया का उल्लास छाया रहा और महिलाओं ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष सुनीता सराफ सचिन नीलू सालारपुरिया कोषाध्यक्ष रैना गोयंका नीलम डालमिया अरुणा सिंघानिया तारा अग्रवाल सृष्टि सर्राफ मनीषा सर्राफ आदि ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी, इस मौके पर अमिता केजरीवाल सुशीला केजरीवाल अरुण सिंघानिया समेत कई लोग मौजूद थे। बाईट:- संस्थान की अध्यक्ष सुनीता सराफ DESK 04 B

नवगछिया में “प्रेमलता फर्नीचर शोरूम” का कल नवरात्रि कलश स्थापन पर होगा भव्य शुभारंभ, नवगछिया आदर्श थाना के सामने स्थित शोरूम में आपका है स्वागत || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया के आदर्श थाना के ठीक सामने प्रेमलता फर्नीचर शोरूम का भव्य उद्घाटन कल नवरात्रि के कलश स्थापन के दिन किया जाएगा । इस बाबत शोरूम के संचालक अंकित जयसवाल ने बताया कि प्रेमलता फर्नीचर शोरूम में सोफा,पलंग, शीशम, सागवान एवं स्टील ,गद्दा,गोदरेज, अलमीरा, ड्रेसिंग टेबल, ऑफिस टेबल, डाइनिंग टेबल,कुर्सी सहित फर्नीचर एवं फर्निसिंग के सभी सामान उपलब्ध है । वही मौके पर संचालक अंकित कुमार ने बताया कि नवगछिया में लगातार लोगों की मांग बेहतरीन एक से बढ़कर एक फर्नीचर की रहती है । उनके यहां “प्रेमलता फर्नीचर शोरूम” में ऐसी व्यवस्था है कि आप किसी भी फर्नीचर का फोटो दिखाकर आप उसे ऑर्डर कर सकते हैं या बनवा सकतें हैं । वही मौके पर संचालक अंकित जयसवाल द्वारा […]

नवगछिया नगर परिषद चुनाव में तीन प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस ||GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदनवगछिया नगर परिषद चुनाव 2022बिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया नगर परिषद के तीन प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया। इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य पार्षद पद के लिए एक प्रत्याशी, वार्ड पार्षद पद के लिए दो प्रत्याशी ने नाम वापस लिए। मुख्य पार्षद के पद के लिए वार्ड संख्या दो की अभ्यर्थी सुशमा देवी, वार्ड पार्षद के पद पर वार्ड संख्या एक श्रीपुर निवासी सोनी देवी, वार्ड संख्या 11 विषाय टोला की प्रत्याशी मंजू देवी ने नाम वापस लिए। DESK 04