Month: September 2022

महादलित परिवार की महिलाओ को जीआरपी में बुलाकर पीटने के मामले में कटिहार रेल एसपी ने लिया एक्शन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

मोबाइल चोरी के आरोप मे महादलित परिवार की महिलाओ को जीआरपी में बुलाकर पीटने के मामले को कटिहार रेल एसपी डा. संजय भारती ने गंभीरता से लिया है। घटना की जानकारी मिलने पर एसआरपी ने नावगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा।एसपी ने कहा कि महादलित महिला को थाना में पिटाई करने की घटना गम्भीर मामला है।आरोपी पर सख्त कार्रवाई क़ई जाएगी।उन्होंने कहा कि जीआरपी थनाध्यक्ष के रिपोर्ट आने के बाद आरोपी पर सख्त करवाई की जाएगी।वही जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह ने कहा कि हम लूट कांड के आरोपी की गिरप्तरी के लिए राजस्थान गए थे।आने के बाद मामले की जानकारी मिली है।पूरे मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ रिपोर्ट करेगे। क्या […]

Noimg

नशा का जो हुआ शिकार बिगड़ा उसका घर परिवार , पुलिस ने गौरीपुर में नशे के खिलाफ लोगों को किया जागरूक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने शनिवार को बिहपुर के गौरीपुर में गांव के शिक्षक मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच एवं युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुये जागरूक किया.बिहपुर थानेदार राजकुमार सिंह ने नशे की गर्त में डूबते युवाओं को नशे की वजह से होनेवाले नुकसान के प्रति जागरूक और नशे की लत से बचाने की खातिर जागरूक किया. इस मौके पर थानाध्यक्ष ने युवाओं को कफ सिरफ़, चरस, गांजा, भांग, स्मैक, शराब समेत अन्य किसी प्रकार की नशे नही करने, अपना भविष्य नही बिगड़ने देने, समाज के साथ देश के विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया और कहा नशा करता हैं जिंदगी खराब, मिलकर करें इसका बहिष्कार.जो नशे का हुआ शिकार बिगड़ा उसका घर परिवार।इस मौके […]

बिहपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सेवा पखवारा के रूप में मनाया .इस कड़ी में किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में बिहपुर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया . वहीं प्रभारी जिला के मंत्री शंभू ठाकुर , वरिष्ठ भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष मंथ नवल किशोर दास ने कहा कि प्रकृति पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण है साथ ही जीव जंतु के. लिए भी महत्वपूर्ण है आइए हम सभी मिलकर वातावरण को सुरक्षित करें संरक्षित करें .मौके पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार रुप ने कहा कि वृक्ष है तो कल है वृक्ष के द्वारा छोड़ने वाला ऑक्सीजन के महत्व को विगत […]

अमरपुर में उच्चकों ने उखाड़े 200 सागवान व मोहगनी के पेड़ || GS NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड का अमरपुर बहियार में 200 पेड़ उच्चकों द्वारा उखाड़ने का मामला सामने आया है.जिसको लेकर किसान राजेश सनगही ने बिहपुर थाने में अज्ञात उच्चकों या बदमाश को नामजद करते हुये आवेदन दिया है. अपने आरोप में बताया है की मैने अपने निजी जमीन पर 300 मोहगनी व सागबान के पेड़ लगाये थे. जिसमें से 200 पेड़ उच्चकों ने उखाड़ कर फेंक दिया.जिससे हमको करीब दस हजार रुपये का नुकसान हुआ और मैं मानसिक रूप से परेशान हूं. बदमाशों ने खेत में लगे बैंगन को भी भाडी क्षति पहुंचाया है.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया इस आवेदन के आलोक में पड़ताल किया जा रहा है. DESK 04