Month: September 2022

गोपालपुर प्रखंड को मिले चार नये पंचायत सचिव ,मिला पंचायतों का प्रभार || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पंचायत सचिवों की भारी कमी से जूझ रहे गोपालपुर प्रखंड में चार नये नये पंचायत सचिवों को पदस्थापित किया है. पंचायत सचिवों के मिलते ही बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ने ततकाल अतिरिक्त प्रभार से बाबू टोला कमला कुंड, अभिया पचगछिया , सुकटिया बाजार पंचायत के पंचायत सचिवों को मुक्त कर चार नव पदस्थापित पंचायत सचिवों को विभिन्न पंचायतों का प्रभार सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार सुकटिया बाजार पंचायत में सरोज कुमार,अभिया पचगछिया पंचायत में मनीष कुमार, तिनटंगा करारी पंचायत में पंकज चौधरी व बाबू टोला कमला कुंड पंचायत में मो मुस्तफा आलम को पंचायत सचिव का प्रभार दिया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी वीणा कुमारी चौधरी ने बताया कि सभी नए पंचायत […]

Noimg

नवगछिया के अश्वनी आनंद की बिहार म्यूजियम में लगेगी पेंटिंग प्रदर्शनी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर नवगछिया के महदत्तपुर निवासी शालिग्राम ठाकुर के पुत्र अश्वनी आनंद का पेंटिंग बिहार म्यूजियम में लगाने के लिए सलेक्शन किया गया है. मालूम हो कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन एवं व्यक्तित्व पर बिहार संग्रहालय में एक प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है जो 2 अक्टूबर से लेकर 23 अक्टूबर तक रहेगी. इस प्रदर्शनी में बिहार के कई जिलों से कलाकार भाग लेकर बापू से संबंधित पेंटिंग का प्रदर्शन करेंगे. अश्वनी आनंद ने जो पेंटिंग बनाई है उसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सरल स्वभाव को दिखाया गया है. वह एक्रेलिक माध्यम और मोनोक्रोम में केनवास पेंटिंग बनाया गया है. अश्वनी ने 10वीं तक पढ़ाई अपने गांव महदतपुर से करने के बाद इंटर […]

Noimg

नाबालिग युगल की पिटाई का वीडियो वायरल, हरकत में पुलिस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के धोबिनियां बासा में पकड़े गए नाबालिग कथित प्रेमी युगल की पिटाई का वीडियो शनिवार को देरशाम सोसल मीडिया में वायरल था. वीडियो में दिख रहा है ग्रामीणों के भीड़ के बीच नाबालिग लड़का और एक लड़की खड़े हैं और इसी बीच 40 से 45 वर्ष का एक शख्स प्लास्टिक के कोड़े से दोनों की ताबड़तोड़ पिटाई कर रहा है. वीडियो में पिटाई करने वाले का चेहरा और आस पास के लोगों को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. जबकि मार खाने वाले लड़के और लड़की की भी पहचान की जा सकती है. भीड़ में कुछ लोग इस पिटाई के पक्ष में हैं तो कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बीच बचाव कर रहे हैं. ग्रामीण सूत्रों की […]

Noimg

राज किशोर सिंह पांचवीं बार बने सराफ कॉलेज के शिक्षक प्रतिनिधि ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – स्थानीय बनारसी लाल सराफ वाणिज्य महाविद्यालय में शासी निकाय के शिक्षक प्रतिनिधि पद के लिए शनिवार को संपन्न हुए चुनाव के दौरान राज किशोर सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी अनिल कुमार यादव को 10 मतों से पराजित कर दिया. इसके साथ ही वे पांचवीं बार इस महाविद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधि निर्वाचित घोषित किए गए. चुनाव की मतगणना संपन्न होने के साथ ही सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने पुनः निर्वाचित राज किशोर सिंह को बधाईयां और शुभकामनाएं दी हैं. राज किशोर सिंह ने शिक्षक प्रतिनिधि का पहला चुनाव 2017 में जीता था. इसके बाद वे दो बार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए थे. वही एक बार अपरिहार्य कारणवश चुनाव नहीं हो पाया था. इसके बाद लगातार हुए दूसरी बार […]

Noimg

जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव गणपत दास का निधन || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

शनिवार को नवगछिया जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव एवं तिनटंगा दियारा निवासी गणपत दास की बीमारी से निधन हो गया. बताते चलें कि पिछले 2 माह से वे कैंसर की बीमारी से ग्रसित थे. उनके निधन से जदयू कार्यकर्ताओं सहित दियारा इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. बताया जा रहा है कि वे विधायक गोपाल मंडल के करीबी सहयोगी थे और वे काफी लंबे समय से जदयू संगठन से जुड़े हुए थे. उनके असामयिक निधन पर विधायक गोपाल मंडल, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह निषाद, पूर्व मुखिया भोला मंडल, तिनटंगा दियारा दक्षिण पंचायत के मुखिया गणेश मंडल,विनोद मंडल, तिनटंगा दियारा उत्तर पंचायत के मुखिया सिकंदर दास आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है. […]

युवती हत्याकांड मामले में लड़की के पिता के बयान पर हत्या और दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खगड़िया से अगवा युवती हत्याकांड मामले मेंमृतका के पिता प्रभाकर सिंह के बयान पर खरीक थाना में हत्या और दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पिता ने बताया है कि उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने के बाद परिजनों ने कई बार बेटी के मोबाइल नंबर पर फोन किया लेकिन मोबाइल रिसीव नहीं हुआ. बाद में उसके घर के रिश्तेदार के मोबाइल नंबर पर फोन आया कि उसकी बेटी की सहेली बोल रही हूं. बाद में जब पुत्र को मोबाइल नंबर की जांच करने को कहा तो पता चला कि वह नंबर खरीद थाना क्षेत्र के बगड़ी के रामदेव यादव के पुत्र कन्हैया यादव का है.दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पिता ने […]

Noimg

उपसभापति प्रत्याशी रश्मि रथी के प्रतिनिधि अजय प्रमोद यादव नें किया राजेन्द्र कॉलोनी में जनसंपर्क || GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदनवगछिया नगर परिषद चुनाव 2022Barun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद चुनाव के नामांकन के बाद,समीक्षा के बाद से प्रत्याशी ने घर घर जाकर चुनाव जनसम्पर्क प्रारंभ कर दिया है । वही इस बाबत नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के उपसभापति पद के प्रत्याशी रश्मि रथी के पति अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव ने अपना जनसंपर्क नवगछिया के राजेन्द्र कॉलोनी में किया। उनोहनें एवं वार्ड 09 एवं वार्ड 10 में जाकर मोहल्ले वासियों के साथ बैठकर उन्होंने कई मुद्दे पर बातचीत भी की जिनमें सड़क, नाला,सफ़ाई सहित कई अन्य मुद्दा भी था । वहीं मौके पर अजय प्रमोद यादव ने कहा कि जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है सभी रश्मि रथी को उपसभापति पद पर बिठाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं और उनका भी जनसंपर्क लगातार जारी […]