Month: September 2022

सड़क विवाद में गाली गलौज || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के नगरपारा दक्षिण के वार्ड नम्बर चार में आठ साल में पूर्व मुखिया अरूण कुमार पासवान के द्वारा सडक पीसीसी का निर्माण किया गया था .अभी गाँव के ही ज्योतिष पासवान की पत्नी सहित चार अन्य लोगों के पत्नी सड़क पर चलने पर लोगों के साथ गाली गलौज व गलत शब्द का प्रयोग करता है.ग्रामीण मुन्ना पासवान व मंटू पासवान को उनकी पत्नी ने गाली गलौज व ईट से मारने की धमकी दी है.मुन्ना पासवान ने भवानीपुर थाना में आवेदन देकर न्याय के लिए आवेदन दिया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया ने बताया कि मामले का जाँच कर करवाई की जायेगी. DESK 04

खेल – खेल व कविता के माध्यम से विद्यालय में सीख रहें हैं बच्चे ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

इन दिनों नवगछिया के अलग-अलग विद्यालयों में कक्षा एक के छात्र छात्राओं के बीच खेल खेल में दोहा कविता एवं गणित का ज्ञान दिया जा रहा है। इस खेल खेल कविता के माध्यम से बच्चे सूर्य कौवा पृथ्वी आकाश आदि जैसे शब्दों को सही से बोलना एवं लिखना भी सीख रहे हैं। इसी महीने की शुरुआत में चहक का प्रशिक्षण विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापक एवं कक्षा एक के शिक्षकों को दिया गया था। इस प्रशिक्षण से यहां के स्कूल के बच्चे खेल खेल में अंग्रेजी का पोयम हिंदी की कविता एवं गणित का ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार गोपालपुर प्रखंड के विद्यालय चपर घट मध्य विद्यालय की शिक्षिका चंद्ररानी चटर्जी के द्वारा खेल खेल में पढाया जा […]

Noimg

खगड़िया से अगवा युवती की अपराधियों ने खरीक में जहर खिलाकर गला दबाकर कर दी निर्मम हत्या || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

राष्ट्रीय राजमार्ग 31 बागड़ी चौक से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर हत्यारों ने लीची बागान में हत्या की वारदात को दिया अंजाम नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना से महज ढाई किलोमीटर की दूरी पर एनएच 31 बगरी चौक से दक्षिणी ईट सोलिंग सड़क के ठीक बगल में एक लीची के बगीचे में खगड़िया जिला के गोगरी थाना क्षेत्र के फुलवरिया से अगवा (फुलवरिया निवासी प्रभाकर सिंह की बेटी ) 19 वर्षीय युवती को जहर खिलाकर गला दबा कर हत्यारों ने युवती के गले में फांस लगाकर निर्मम हत्या कर दी.मृतका के गले पर फांस का काला निशान स्पष्ट दिख रहा था. मृतका के शरीर के दायां बांह समेत अन्य हिस्सों पर जख्म के निशान पाए गए.हल्का ब्लू जींस […]

Noimg

दुर्गा पूजा में शरारती तत्वों पर रहेगी पैनी नजर || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

शुक्रवार को नारायणपुर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ हरिमोहन कुमार और संचालन नारायणपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह बताया ने किया.बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा मानने की अपील किया.थानाध्यक्ष ने बताया की दुर्गा पूजा में शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. पूजा पंडालों में अश्लील गाना बजाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.पुलिस की गश्ती गाड़ी इलाके में घूमती रहेगी. बाइक पर तीन सवार नही चलेंगे.किसी प्रकार कोई सूचना हो तो पुलिस को तुरंत जानकारी देंगे.मौके पर सीओ अजय सरकार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव,उप प्रमुख अशोक यादव ,नगरपारा उत्तर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार उर्फ़ गुड्डू यादव,मुखिया नीतीश कुमार,रामू भगत , सरपंच छांगो यादव […]

Noimg

रंगरा प्रमुख के पिता के असामयिक निधन पर व्यक्त किया शोक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – रंगरा प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव के पिता एवं सधुआ चापर पंचायत की मुखिया मंजू देवी के पति कारे लाल यादव के ट्रेन से कटकर हुई दर्दनाक मौत के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. टीएमबीयू के प्रोफेसर डॉ मुकेश कुमार विजेता ने गहरा दुःख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है; और हमलोगों ने अपने अभिभावक को खो दिया है. रंगरा प्रखंड उपप्रमुख दिवाकर सिंह, पूर्व प्रमुख विजय यादव ,पूर्व प्रमुख प्रवीण कुमार पंकज उर्फ पवन यादव, लोजपा के जिलाध्यक्ष अवधेश पासवान, लोजपा महासचिव अनीता कुमारी, पूर्व मुखिया रघुवंश प्रसाद सिंह राकेश आदि ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. DESK 04