Month: September 2022

विद्युत विक्षेदित करने पर पर्यवेक्षक पर किया हमला, जान बचा कर भागे ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर बाजार में बिजली विभाग द्वारा एक हॉटल की बिजली विक्षेदित करने पर हॉटल कर्मियों द्वारा पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार पर हॉटल मालिक व कर्मियों द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत नवगछिया के जेई राहुल कुमार ने नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बात सामने आयी है कि करीब 25 हजार रुपये बिजली बिल बकाया रहने के कारण हॉटल की बिजली काट दी गयी. आरोप है कि उक्त विभागीय कार्रवाई के बाद हॉटल मालिक व कर्मियों ने अभिषेक कुमार पर हमला बोल दिया. उनके साथ मारपीट की गयी. अभिषेक कुमार मौके से किसी तरह जान बचा कर भागे. मामले की बाबत तेतरी निवासी संजय गुप्ता, लालू […]

Noimg

अंचल अधिकारी ने राजस्व कर्मचारियों को किया विभिन्न हल्का का आवंटन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के अंचल अधिकारी विश्वास आनंद ने राजस्व कर्मचारियों को विभिन्न हल्कों का आवंटन किया है. अजय कुमार पोद्दार को नगर पंचायत, आशुतोष झा को खगरा जगतपुर, गुलशन कुमार को प्रताप नगर, नीतीश कुमार को तेतरी, विक्की को जमुनियां, संतोष को नगरह मिल्की, भूषण पासवान को पकड़ा हल्का का राजस्व कर्मचारी बनाया गया है. जबकि अंचल अधिकारी ने विभिन्न हल्का क्षेत्रों का मुख्यालय भी निर्धारित किया है. नगर पंचायत का मुख्यालय अंचल कार्यालय, खगरा जगतपुर का खगड़ा कचहरी, प्रताप नगर का ढोल बजा और कदवा पंचायत भवन, तेतरी का तेतरी पंचायत सरकार भवन, जमुनिया का मनरेगा भवन, नगरह मिल्की का नगरह पंचायत भवन और पकरा हल्का का मुख्यालय तेतरी पंचायत सरकार भवन बनाया गया है. DESK 04

गोपालपुर के धरहरा निवासी 14 वर्षीय किशोर मंगल कुमार 19 तारीख से लापता || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के धरहरा निवासी उत्तम कुमार का 14 वर्षीय पुत्र मंगल कुमार 19 तारीख से लापता है काफी खोजबीन करने के बावजूद अब तक मंगल का पता नहीं चल सका है परिजनों ने इसकी शिकायत गोपालपुर थाने में भी की है मगर अब तक पुलिस मंगल को नहीं खोज पाई है 26 दिन बीत जाने के बाद अब तक अपने पुत्र का चेहरा नहीं देखने पर परिजन अनहोनी की आशंका में डरे सहमे हुए हैं परिजनों ने बताया की गांव के ही 3 लोगों पर उन्हें शंका है पुलिस ने एक को पूछताछ के लिए थाने ले कर गए थे मगर बाद में उसे छोड़ दिया गया। वही गोपालपुर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने कहा कि जांच की […]

Noimg

रब नें बनाया तुझे मेरे लिए बस मेरे लिए – प्रेमिका की जान लेकर प्रेमी नें किया विषपान || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

प्रेम प्रसंग में प्रेमी जोड़े में बहस हो गई, जिसका अंजाम प्रेमिका को जान से चुकाना पड़ा यूं तो आपने प्रेम प्रसंग की कई कहानियां सुनी होगी,प्रेमी और प्रेमिका अपने प्यार को पाने के लिए कई हदों को पार कर जाते हैं लेकिन एक प्रेमी जोड़े की यह कहानी अलग ही बयां करती है, इस प्रेम प्रसंग में प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने खुद जहर खाया, माजरा सिर्फ इतना था कि भागलपुर में प्रेम प्रसंग में प्रेमी जोड़े में शादी को लेकर बहस हो गई जिसका अंजाम प्रेमिका को मौत से चुकाना पड़ा, दरअसल प्रेमी ने प्रेमिका के साथ रेप करके हत्या की वारदात को अंजाम दिया है, यह प्रेम कहानी पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गया […]

Noimg

पार्षद पीटेंगे ढोलक🪘, उप मुख्य पार्षद तबला 🥁, तो मुख्य पार्षद नाचेंगे हारमोनियम 🪗 पर

नवगछियानवगछिया नगर परिषदनवगछिया नगर परिषद चुनाव 2022Barun Kumar Babul0

पार्षद चलायेंगें टेम्पू 🛺, उप मुख्य पार्षद रोड रोलर 🚜, तो मुख्य पार्षद करेंगें कार से 🚘पो पो 💥💥 इस बार के नगर निकाय चुनाव में पार्षद प्रत्याशी ढोलक, उप मुख्य पार्षद प्रत्याशी तबला व मुख्य पार्षद प्रत्याशी हारमोनियम लेकर जनता को रिझाने अपने-अपने क्षेत्र में जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने सितंबर-अक्टूबर के बीच संभावित चुनाव को लेकर निकाय के तीन पदों के लिए चुनाव चिह्न आवंटन की घोषणा कर दी है। आयोग की घोषणा के अनुसार पार्षद के लिए 36, उप मुख्य पार्षद के लिए 21 व मुख्य पार्षद के लिए 32 चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। चुनाव चिन्ह का आवंटन हिन्दी अल्फाबेट के आधार पर किया जाएगा। निकाय चुनाव का बिगुल बजने के बाद मुख्य पार्षद, उप […]

Noimg

उपसभापति पद के प्रत्याशी Rashmi Rathi के पति सह प्रतिनिधि Ajay Pramod Yadav नें किया मखातकिया एवं मुमताज मोहल्ला में जनसंपर्क || GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदनवगछिया नगर परिषद चुनाव 2022Barun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद चुनाव 2022 जारी है आगामी 10 अक्टूबर को नगर परिषद नवगछिया का चुनाव होना है । वही नामांकन के बाद,समीक्षा के बाद , प्रत्याशी ने घर घर जाकर चुनाव जनसम्पर्क प्रारंभ कर दिया है । वही इस बाबत नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के उपसभापति पद के प्रत्याशी रश्मि रथी के पति अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव ने अपना जनसंपर्क प्रारंभ किया । उन्होंने अपना जनसंपर्क नवगछिया के मखातकिया एवं मुमताज मोहल्ला में किया। मोहल्ले वासियों के साथ बैठकर उन्होंने कई मुद्दे पर बातचीत भी की जिनमें सड़क, नाला,सफ़ाई सहित कई अन्य मुद्दा भी था । वहीं मौके पर अजय प्रमोद यादव ने कहा कि जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है सभी रश्मि रथी को उपसभापति पद […]

Noimg

पंडालों में कहीं लक्ष्मी नारायण मंदिर, केदारनाथ, दक्षिणेश्वर काली तो कहीं अयोध्या का श्री राम मंदिर नजर आएंगे ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर/निभाष मोदी 3 करोड़ की लागत से भागलपुर में 25 जगहों पर बन रहे पंडाल भागलपुर में दुर्गा पूजा इस बार बेहद खास है, दुर्गा पूजा को भव्य बनाने को लेकर जगह-जगह तैयारियां शुरू कर दी गई है, इस वर्ष दुर्गा पूजा 26 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है और 5 अक्टूबर तक रहेगी। आयोजन समिति के लोग पूजा पंडाल को भव्य बनाने में लगे हुए हैं ,पंडाल को भव्य रूप देने के लिए अलग-अलग जगहों से कलाकारों को बुलाया गया है जो पंडाल को आकर्षक बना रहे हैं। इस बार भागलपुर में कई आकर्षक पंडाल बन रहे हैं, इस बार जुवक संघ मारवाड़ी पाठशाला में अयोध्या का श्री राम मंदिर, आदमपुर चौक पर हल्दिया का दुर्गा मंदिर, सत्कार क्लब […]

Noimg

परीक्षा के नकल कराने में शिक्षक भी शामिल GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर/ निभाष मोदी परीक्षाओं में नकल को लेकर बिहार बदनाम ,फिर भी विभाग नहीं ले रही संज्ञान भागलपुर,परीक्षाओं में नकल को लेकर बिहार बदनाम है लेकिन विभाग फिर भी नहीं चेत रही है । यह तस्वीरें आपकी आंखें खोल देगी। दरअसल ये तस्वीरें हैं भागलपुर जिले कहलगांव प्रखंड के श्री संत उच्च विद्यालय की। प्रदेश में इन दिनों बोर्ड की ओर से 9 वीं और 10वीं की शाब्दिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में धड़ल्ले से विद्यार्थियों की ओर से नकल किया और शिक्षकों द्वारा करवाया जा रहा है।तस्वीरें बयां कर रही है कि किस प्रकार परीक्षा में नकल किया जा रहा है। और चोरी के इस खेल में शिक्षक भी शामिल है ।हैरत की बात यह […]

Noimg

बी एड के शिक्षक प्रशिक्षुओं का गुस्सा फूटा, जताया विरोध ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,आखिरकार आज बी ० एड ० के शिक्षक प्रशिक्षुओं में परीक्षा परिणाम की देरी को लेकर लंबे समय से चला आ रहा आक्रोश फुट पड़ा । विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों के शिक्षक प्रशिक्षुओं ने परीक्षा परिणाम में हो रही देरी को लेकर अपनी चिंताएं विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने जाहिर की । शिक्षक प्रशिक्षुओं ने विश्वविद्यालय के सामने अपनी कई समस्याओं को रखा जिसमें बी ० एड ० सत्र 2020-22 के शिक्षक प्रशिक्षुओं का एक्सटर्नल वाइवा तकरीबन 2 महीने से लंबित रहने का मामला है साथ ही समूह का कहना हुआ कि संबंधित महाविद्यालयों में दौड़ – दौड़ कर थक चुके हैं प्रशिक्षु और लिखित परीक्षा आयोजित करने में भी विश्वविद्यालय को लगे थे लगभग 2 माह , […]