Month: September 2022

Noimg

ट्रेन से लटका हुआ सख्त यात्रियों से कह रहा भैया हाथ मत छोड़ना मर जाऊंगा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर/ निभाष मोदी तेजी से वायरल हो रहा है बेगूसराय औरत खगड़िया जैसा एक मामला भागलपुर में भागलपुर,बेगूसराय और खगड़िया जैसा ही एक मामला भागलपुर में सामने आया है। जहां एक चोर ने जमालपुर साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन के खिड़की से मोबाइल चुराकर भागने के प्रयास करने के दौरन पकड़ा गया । अब इसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । जिसमें एक शख्स ट्रेन की खिड़की से लटका हुआ नजर आ रहा है । शख्स लोगों से मत छोड़ने की मन्नतें कर रहा है ,दरअसल यह घटना लैलख – घोघा रेलवे स्टेशन के बीच की बताई जा रही है । जहां पर चोर का एक गिरोह मोबाइल चुराकर भाग रहे थे। इसी दौरान ट्रेन चल […]

Noimg

बीपीएससी पीटी की परीक्षा शहर के 53 और नवगछिया के पांच केंद्रों पर होगी आयोजित ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर / निभाष मोदी जिलाधिकारी ने बीपीएससी पीटी परीक्षा को लेकर दिए कई दिशा निर्देश, परीक्षार्थी सुबह 11 बजे से पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र भागलपुर, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में बीपीएससी की 67 में संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की गई, समीक्षा बैठक में 67 वें बीपीएससी परीक्षा से जुड़े सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्रधीक्षक ,सारे पुलिस पदाधिकारी, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित थे, यह परीक्षा शहर के 53 और नवगछिया के पांच केंद्रों पर कराई जाएगी वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि परीक्षा को सफल बनाने के लिए 28 जॉन में बाटकर स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दल सह जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता सुपर जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती रहेगी, साथ […]

Noimg

लायंस क्लब ने किया डांडिया नाइट का भव्य आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी डांडिया प्रिंसेस का अवार्ड करीना सोनी को तो डांडिया क्वीन बनी नीतू दुबे भागलपुर, नवरात्रि आते ही चारों ओर डांडिया पर महिलाएं , युवती और बच्चियां थिरकने लगती हैं इसी बाबत लायंस क्लब ऑफ भागलपुर के द्वारा शहर के स्थानीय होटल में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया, इसमें युवतियों महिलाओं व बच्चों ने जमकर भक्ति गीत पर डांस किए, कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई साथ ही धूप धूमना जलाकर मां दुर्गा के आह्वान हेतु महिलाओं ने जमकर नृत्य किए, सबों ने सुख समृद्धि और शांति की कामना करते हुए दुर्गा पूजा की एक दूसरे को बधाइयां दी , कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, रूपा शाह, रूपम चतुर्वेदी के साथ-साथ […]

Noimg

नवगछिया के कई वार्ड में सोनी देवी के पुत्र टीएन यादव नें किया जनसंपर्क, कहा – चरखा छाप आपका छाप || GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदनवगछिया नगर परिषद चुनाव 2022Barun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद (सभापति) पद के प्रत्याशी सोनी देवी के पुत्र टीएन यादव नें अपनी माता सोनी देवी के चुनाव चिन्ह चरखा छाप पर वोट कर भारी मतों से विजयी बनाने को लेकर नगरपरिषद के बाजार के कई बार्ड में घर घर जाकर जनसम्पर्क किया बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया । मौके पर टीएन यादव नें कहा कि इस बार जनता मूड बना चुकी हैं और नगर परिषद की जनता सोनी देवी के चरखा छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने को तैयार हैं । मौके ओर उनोहनें कहा कि उनके पिता स्वर्ग० विनोद यादव का नवगछिया के लिए देखा गया सपना पूर्णरूपेण पूरा होगा यह जनता से हमारा वादा हैं । Barun Kumar Babul

Noimg

नवगछिया के मक्खातकिया में उपसभापति प्रत्याशी रश्मि रथी नें किया घर घर जनसम्पर्क, कहा – ‘घड़ा’ छाप पर करें मतदान || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया नगर परिषद चुनाव 2022 चल रहा है । वही नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद (उपसभापति ) पद की उम्मीदवार रश्मि रथी देवी ने नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के मखाताकिया में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया . प्रत्याशी रश्मि रथी के साथ दर्जनों महिला चल रहीं थी । महिलाओं की टोली ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रश्मि रथी देवी का चुनाव चिन्ह घड़ा छाप है । घड़ा छाप के सामने बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से विजय बनाएं । वही मौके पर रश्मि रथी देवी ने सभी बड़े बुजुर्गों का पांव छूकर आशीर्वाद लिया । रश्मि रथी ने कहा कि उनका चुनाव चिन्ह घड़ा छाप है । घड़ा जो मिट्टी का बना हुआ एक कुदरत का अद्भुत […]

Noimg

सभापति उम्मीदवार खुशबू कुमारी के घर पर श्याम बाबा भजनोत्सव का आयोजन, जमकर झूमे भक्त || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी में स्थित नगर परिषद नवगछिया के मुख्य पार्षद सभापति पद के उम्मीदवार खुशबू कुमारी पति सुरेंद्र कुमार सुमन के घर पर श्याम बाबा ज्योत का आयोजन किया गया । मौके पर आमंत्रित कलाकार द्वारा श्याम बाबा की ऐसी भक्ति रसपान भक्तों को कराया गया कि भक्तों भजन सुनते ही झूमे लगे । मौके पर मोहल्ले के सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे । समाजसेवी सुरेंद्र कुमार सुमन ने आमंत्रित सभी अतिथि का श्याम बाबा की लिखावट के अंग वस्त्र से सम्मानित किया एवं महाप्रसाद ग्रहण करने को आमंत्रित भी किया । वही श्याम बाबा भजन उत्सव में कई सौ लोगों के पहुंचने की जानकारी है । सबों के बीच भजन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया […]

Noimg

बिहपुर में भाजयुमो कार्यकर्ता ने लालू प्रसाद यादव का पुतला फूंका || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तुलना पीएफआई से करने पर नाराज भाजयुमो ने फूंका राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पुतला । बिहपुर विधानसभा के महंत स्थान चौक पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार रूप के नेतृत्व में भाजयुमो ने लालू प्रसाद यादव का पुतला दहन किया. पीएफआई के प्रतिबंध पर लालू प्रसाद यादव ने संघ पर बैन करने की बात कही है. भाजयुमो जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार रूप ने कहा कि आर एस एस राष्ट्रवादी संगठन है देश पर जब-जब आपदा आई है तब तब संघ के स्वयंसेवकों ने जाति धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर मानव सेवा किया है. लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाया है संघ राष्ट्रवादी बनने की शिक्षा देता है . देश के अंदर हजारों ऐसे […]

गोलीमार कर घायल कर देने मामले के नामजद देशी कट्टा व छह गोली के साथ गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने गौरीपुर के एक युवक छोटू ठाकुर को गोलीमार कर जख्मी कर देने मामले के एक नामजद को गोलीकांड के बाद दो घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया की गिरफ्तार आरोपी नंदन चौधरी हैं. जिसके पास से एक देशी कट्टा , छह गोली व मोबाइल बरामद हुआ है. वहीं बुधवार को गिरफ्तार आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में प्रस्तुत कराया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. इस मामले को लेकर छोटू ठाकुर के बयान पर बिहपुर थाने में केस दर्ज किया गया हैं. जिसमें गांव के ही नंदन चौधरी और नीतीश चौधरी को नामजद किया है. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की मामले के फरार आरोपी नीतीश […]