Month: September 2022

स्वतंत्रता सेनानी के निधन पर शोक || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरनिधनबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के सिहपुर पश्चिम पंचायत मौजमाबाद गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्व नागेश्वर चौधरी सैन की पत्नी सुधा देवी उम्र 105 वर्ष का निधन बुधवार की शाम हुआ.पैक्स अध्यक्ष निलाव कुमार चौधरी ने बताया कि उनको पुत्र अनुग्रह नारायण चौधरी एवं राम कुमार चौधरी, पुत्री क्रांति देवी, नूतन देवी है.उन्होंने अपने पीछे भरापूरा परिवार छोङ गये.निधन पर बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेन्द्र, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव, उपप्रमुख अशोक कुमार यादव सहित अन्य लोग ने शोक व्यक्त किया.उनका अंतिम दाहसंस्कार गुरूवार को गंगा घाट में होगा. DESK 04

Noimg

पचासी दुर्गा मंदिर के पास लूटे गए ₹13000 के साथ मितलिया मंडल उर्फ अमित कुमार को इस्माइलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – सोमवार को इस्माइलपुर के पचासी दुर्गा मंदिर के पास हुए लूट कांड मामले में पुलिस ने रामदीरी गांव निवासी मितलिया मंडल उर्फ अमित कुमार को लूटे गए ₹13000 के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मामले की बाबत नवगछिया एसपी ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया है कि सोमवार को पचासी दुर्गा स्थान के पास ईजाहुल उर्फ राहुल के साथ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देते हुए ₹35000 की नकदी लूट ली थी. अपराधियों ने इस क्रम में दहशत बनाने के लिए फायरिंग भी किया था. अपराधियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया था जब राहुल खस्सी खरीदने के लिए मोटरसाइकिल से अपने चचेरे भाई के साथ जा रहा था. नवगछिया के एसपी सुशांत […]

त्योहार और चुनाव को लेकर नवगछिया पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

45 व्यक्तियों का नाम गुंडा पंजी में शामिल करने प्रस्ताव तो तीन अपराधियों के विरुद्ध सीसीए तीन का दिया गया प्रस्ताव नवगछिया – सितंबर माह में दुर्गा पूजा दशहरा और नगर पालिका आम निर्वाचन के मद्देनजर नवगछिया पुलिस ने अब तक अनुमंडल क्षेत्र के 45 व्यक्तियों का नाम गुंडा पंजी शामिल करने का प्रस्ताव, 10 व्यक्तियों के विरुद्ध फरारी रॉल, 7 व्यक्तियों के विरुद्ध निगरानी डोसियर प्रस्ताव, छः व्यक्तियों के विरुद्ध सीसीए तीन का प्रस्ताव और तीन चालकों के विरुद्ध चालक अनुज्ञप्ति रद करने का प्रस्ताव भेजा गया है. जबकि कुल मिलाकर 1187 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. उक्त आशय की जानकारी नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने एक प्रेस रिलीज जारी कर पत्रकारों को दी […]