Month: September 2022

इस्माईलपुर पुलिस ने मारुति कार से 7 किग्रा गांजा किया बरामद || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारDESK 04 B0

नवगछिया – : पुलिस जिला नवगछिया के इस्माईलपुर थाने की पुलिस ने जहान्वी चौक समीप छापेमारी कर, एक मारुति कार से 7 किग्रा गांजा बरामद की है. बताया जा रहा है कि संध्या गश्ती के दौरान इस्माईलपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि साहू पेट्रोल पंप के बगल में, साहू ईंट प्लांट के सामने कच्ची सड़क पर एक उजला रंग की मारुति सुजुकी है. जो काफी समय से वहां खड़ी है. सूचना के बाबत इस्माईलपुर पुलिस के साथ थानाध्यक्ष मणि पासवान ने मौके पर पहुंचे कर विधिवत मारुति की तलाशी लिया. जहां तलाशी के क्रम में जब गाड़ी के बोनट उठाया गया तो, उसमें छिपाकर रखे 7 पैकेट में से 7 किग्रा गांजा बरामद हुई. पुलिस ने इस्माईलपुर थाना कांड […]

शपथ पत्र जमा करने गए युवक से अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय नवगछिया में लिपिक द्वारा पैसे मांगने का आरोप || GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 04 B0

एसडीएम ने लिपिक को कार्य से किया मुक्त नवगछिया : सर्टिफिकेट में नाम सुधार को लेकर शपथ पत्र जमा करने अनुमंडल कार्यालय नवगछिया गए एक युवक से वहां के लिपिक द्वारा पैसे मांगे जाने की बात सामने आई है. जहां नवगछिया के नगरह निवासी हरिमोहन प्रसाद के पुत्र निशांत कुमार ने वहां के लिपिक दिवाकर पर गंभीर आरोप लगाया है कि- वह अनुमंडल कार्यालय में शपथ पत्र जमा करने गया हुआ था. जहां लिपिक दिवाकर के द्वारा उससे ₹100 देने की मांग की गई. जिस पर युवक ने बताया कि ठीक है, ₹100 दे देते हैं लेकिन, उसके रसीद हमें दे दीजिए. जिस पर लिपिक द्वारा बोला गया- ऐसा नहीं होता है. तो युवक ने फिर बोला ठीक है, पैसा […]

नवगछिया पुलिस ने विभिन्न मामलों में, अलग-अलग थाना क्षेत्रों से छह अभियुक्तों को किया गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहाररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस ने विभिन्न मामलों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से छः अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिसमें नदी थाना की पुलिस एवं एएलटीएफ बिहपुर ने गोविंदपुर में ब्रह्मदेव पासवान के बसा के पश्चिम कास के जंगल में छापेमारी कर, वहां से 5 लीटर देसी शराब, टीन का ड्राम, दो छोटा तसला, दो लोहे की चूल्हा, एक गैस सिलेंडर के साथ कैलाश ऋषिदेव के बेटे किरण ऋषिदेव को गिरफ्तार किया है. उधर रंगरा पुलिस ने एक वारंटी को भवानीपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त बेचन पासवान के बेटे रोशन पासवान है.उधर परबत्ता थानाध्यक्ष एवं नवगछिया एलटीएफ के द्वारा राघोपुर बिन्दटोली से एक प्लास्टिक की बोतल में 1 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है.उधर बिहपुर पुलिस ने शराब के मामले […]

एक नजर ढोलबज्जा की ख़बरों पर ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारDESK 04 B0

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र में एक शराबी युवक को आधा लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत खोपड़ियां गांव निवासी मुनेश्वर सिंह के बेटे पप्पू सिंह है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि- गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. नवगछिया के एनएच-31 पर सड़क दुघर्टना में एक युवक घायल हो गए. घायल युवक तेतरी निवासी बुधो साह के पुत्र मुकेश साह है. जिसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में कराया गया. नवगछिया के एनएच-31 पर सड़क दुघर्टना में एक युवक घायल हो गए. घायल युवक तेतरी निवासी बुधो साह के पुत्र मुकेश साह है. जिसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में कराया […]

ढोलबज्जा में तीन हिस्सेदार के बीच हुई ढिशूम ढिशूम में चार घायल, मायागंज रेफर || GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र के ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में आज चपाकल की पानी बहाने को लेकर तीन दयादों के बीच जम कर मारपीट हो गया. मारपीट में अवोध मंडल की पत्नी उजाला देवी, पुत्री साही कुमारी, सदानंद मंडल के बेटे अजित कुमार व नित्यानंद मंडल की पत्नी सरोजनी देवी घायल हो गई है. मारपीट में चारों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि- अबोध मंडल के चपाकल की पानी सरोजनी देवी की बाड़ी में बह रहे थे. जिससे उसकी जलावन भींग जाते थे. इसी बात की कहासुनी के दौरान तीनों परिवारों के बीच नौंकझौक के साथ मारपीट हो गई । DESK […]

बिहार दबंग,रॉयल चैलेंजर्स बिहार बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग में जीते || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के निर्देशानुसार एवं नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा दूसरे दिन बाल भारती विद्यालय नवगछिया में आयोजित प्रथम बिहार बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग के पहले राउंड के संघर्षपूर्ण मैच में बिहार दबंग ने राइजिंग बिहार को 26-35,38-36,39-37 से,रॉयल चैलेंजर्स बिहार ने राइजिंग बिहार को 35-33,35-24 से पराजित किया। बिहार दबंग की ओर से अंकित शर्मा,निशांत सिंह,अमित,पुष्कर ने,राइजिंग बिहार की ओर से संटू महाराज,मुकुल,अविनाश,नीतिन ने,रॉयल चैलेंजर्स बिहार की ओर से बादल कुमार,अमन कुमार,मो.सैफ,लाल बिहारी नेअच्छे खेल का प्रदर्शन किया. इससे पूर्व बिहार बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग के दूसरे दिन के खेल की शुरूआत बाल भारती विद्यालय नवगछिया के अध्यक्ष एवं बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने फीता काटकर व खिलाड़ियों […]

विभाग स्तरीय समिति सम्मेलन 2022
भागलपुर विभाग || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

आज दिनांक 09 सितम्बर 2022 को पूरनमल बाजोरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नरगाकोठी चम्पानगर भागलपुर के प्रांगण में विभाग स्तरीय समिति सम्मेलन 2022 का शुभारंभ क्षेत्रीय संगठन मंत्री मा. श्रीमान ख्यालीराम जी , क्षेत्रीय सचिव श्रीमान नकुल कुमार शर्मा, प्रदेश मंत्री श्रीमान भरत पूर्वे जी, प्रदेश सचिव श्रीमान प्रदीप कुशवाहा जी ,डा. सी. वी. सिंह प्राचार्य आयुर्वेद महाविद्यालय एवं श्री मान अशोक कुमार जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। सम्मेलन की अध्यक्षता डा. सी. वी. सिंह प्राचार्य आयुर्वेद महाविद्यालय नाथनगर ने की। क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम जी ने कहा कि विद्यालय के अंदर सभी समाज के लोग होने चाहिए। देश के सभी संगठनों की जिम्मेदारी 2025 तक युवाओं के हाथ में आ जानी चाहिए। सभी […]

विक्रमशिला पुल के समीप अनियंत्रित ट्रक ने कार को मारी जबरदस्त टक्कर, सहरसा कृषि कॉलेज के प्राचार्य समेत 3 घायल || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर बरारी थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के समीप अनियंत्रित ट्रक ने सामने से कार को जोरदार टक्कर मार दी ,जिससे कार पर सवार सहरसा के अगवानपुर स्थित मंडन भारती कृषि कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर उमेश सिंह सहित पर सवार तीन लोग घायल हो गए | सभी घायलों को स्थानीय थाना पुलिस ने मायागंज अस्पताल पहुंचाया, जहां कृषि कॉलेज के प्राचार्य की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया | घटना के बाबत प्रिंसिपल के साथ कार में चल रहे मौसम वैज्ञानिक संतोष कुमार ने बताया कि वह सभी बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर अपने कॉलेज के काम से जा रहे थे | इसी […]

पुलिस की लापरवाही के कारण कोर्ट में लंबित मामले का जल्द से जल्द निस्तारण कराने का दिया निर्देश जिलाधिकारी ने || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर, पुलिस की लापरवाही के कारण कोर्ट में लंबित मामले का जल्द से जल्द निपटारा कराए जाने को लेकर भागलपुर समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया | बैठक में भागलपुर के सीनियर एसपी बाबूराम, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, भागलपुर और नवगछिया व्यवहार न्यायालय के पदाधिकारी और दोनों जिले के सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे | इस दौरान जिलाधिकारी ने वर्षों से लंबित पड़े दर्जनों मामलों की समीक्षा की, और दोनों जिलों के पुलिस कप्तान और पुलिस पदाधिकारियों से पुलिस के कारण लंबित पड़े मामलों को जल्द से जल्द निपटारा कराए जाने का दिशा निर्देश दिया | हम आपको बता दें कि पूरे देश में बड़ी संख्या […]

राज्यसभा सांसद ने पंजाबी चेयर स्थापना में 5 करोड़ देने की घोषणा की || GS NEWS

भारतराजनीतिBarun Kumar Babul0

आज श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में राज्यसभा सांसद एवं पदमश्री सरदार विक्रमजीत सिंह साहनी का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति के चेयरमैन पूर्व सांसद सरदार तरलोचन सिंह सहित गुरुद्वारा प्रबंधन समिति द्वारा संचालित चारों कॉलेज के प्राचार्य, प्रबंधन समिति के चेयरमैन एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में बोलते हुए राज्यसभा सांसद पद्मश्री विक्रमजीत सिंह साहनी ने पंजाबी भाषा एवं संस्कृति के महत्व को रेखांकित करते हुए उसके विकास करने की आवश्यकता पर बल दिया।वहीं उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पंजाबी भाषा चेयर स्थापना हेतु 5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। अपने वक्तव्य में सरदार विक्रमजीत सिंह साहनी ने युवाओं में सिख इतिहास और संस्कृति के प्रति जानकारी […]