Month: September 2022

तीन बच्चे की मां प्रेमी संग फरार || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन बच्चे की मां प्रेमी संग फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर शाहपुर निवासी पीड़ीत पति विकास कुमार मंडल ने नारायणपुर निवासी प्रिंस कुमार यादव के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में आवेदन देकर शादी की नियत से पांच सितंम्बर को. बहला-फुसलाकर अपहरण करने का आरोप लगाया है।पीड़ीत पति तीन दिनों से लगातार थाना का चक्कर लगा बार बार छोटे छोटे तीन बच्चे की रोने बिलखने की दुहाई देते हुए प्रेमी संग फरार पत्नी की बरामदगी का गुहार पुलिस पदाधिकारी से कर रहे है।मामले में थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की कांड की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है। Barun Kumar Babul

इस्माइलपुर के मेघल टोला और सौदागर मंडल के गंगा कछार में देखा गया 10 फीट का घड़ियाल || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारDESK 04 B0

नवगछिया – पिछले दो दिनों से इस्माइलपुर के मेघल टोला और सौदागर मंडल टोला के गंगा  कछार में 10 फीट का घड़ियाल देखा जा रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घड़ियाल को मेघल टोला कछार में खोजने का प्रयास किया हालांकि तब तक घड़ियाल को सौदागर मंडल टोला में देखे जाने की बात कही जाने लगी. कछार में घड़ियाल का एक वीडियो भी सोसल मीडिया में वायरल है. जिसे देखते हुए वन विभाग की टीम ने आस पास के गांवों के लोगों को अलर्ट किया है और सबों को गंगा कछार की ओर नहीं जाने की सलाह दी गयी है. जबकि मछुवारों को किसी भी सूरत में गंगा कछार की ओर जाल या बंशी […]

बहुत हुआ चूल्हा -चौका महिलाओं को दो पढ़ने का मौका ,अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर निकाला प्रभात फेरी  || GS NEWS

बिहपुरबिहारशिक्षाDESK 04 B0

बिहपुर – गुरुवार को    शिक्षा सेवक व तालीमी मरकज़ के शिक्षकों ने अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर प्रभात फेरी निकाला गया.प्रभात फेरी बिहपुर बाजार और स्टेशन गोलंबर होते हुये विद्यालय में आकर समाप्त हुआ। प्रभात फेरी में अनपढ़ रहकर कभी ना रहना ,नारी शिक्षित तो समाज शिक्षित ,बहुत हुआ चूल्हा -चौका महिलाओं को दो पढ़ने का मौका ,नारी को भी पढ़ना है ,ज्ञान से आगे बढ़ना है.इस प्रभात फेरी में शिक्षा सेवक ,तालीमी मरकज़ और नामांकित  महिलाओं ने भाग लिया. इस प्रभात फेरी में शहनाज खातून ,मोहम्मद फरीद ,अब्दुल कादिर ,प्रेमलता देवी ,संजय रजक ,रंजीत रजक ,अभिनंदन कुमार ,गोविंद रजक ,पवन रजक ,सुशील कुमारी समेत अन्य कई शामिल थे. DESK 04 B

ऑंगनबाड़ी केंद्र पर व्याप्त अनियमितता को लेकर डीएम को दिया आवेदन || GS NEWS

बिहारDESK 04 B0

खरीक प्रखंड के मिरजाफरी गाँव में ऑंगनबाड़ी केंद्र संख्या 146 में व्याप्त अनियमितता, सेविका की मनमानी समेत अन्य मामलों को लेकर उक्त केंद्र के पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने डीएम, डीपीओ, एसडीओ, बीडीओ एवं सीडीपीओ को आवेदन दिया है. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि उक्त केंद्र की सेविका सोलत खातुन की मनमानी चरम पर है. सेविका ना ही पोषाहार, टीएचआर का सरकारी मानक के अनुरूप वितरण करती है और ना ही केंद्र का सुचारू ढंग से संचालन करती है.विरोध करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है. केंद्र पर मीनू चार्ट भी नहीं लगाती है. पिछले कई माह से सेविका खुद ही सचिव का भी हस्ताक्षर कर पोषाहार, टीएचआर का निकासी कर रही थी. जानकारी होने […]

नवगछिया के ख़रीक में ट्रेन से कटकर वृद्ध की गयी जान|| GS NEWS

नवगछियानिधनबिहारDESK 04 B0

नवगछिया के खरीक में गुरूवार की सुबह रेलवे पश्चिम केबिन के समीप लगदाहा के पास ट्रेन से कटकर 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. मामले की जानकारी मिलते ही खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार एवं रेल पुलिस घटना स्थल पहुँची. शव की पहचान ध्रुबगंज निवासी रामकिशोर के रूप में हुई. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी.परिजन घटना स्थल पहुँचे. शव दो हिस्सों में बंट गया था. जिसके कारण परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर शव परिजनों के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर से गुरूवार की तड़के सुबह अपना खेत जा रहा था.शौच लगने पर वह रेलवे ट्रेक किनारे शौच करने लगा.इसी दौरान एक अज्ञात ट्रेन […]

रंगरा पुलिस ने टेंपो पर लदी 648 बोतल विदेशी शराब की बरामद, चालक फरार || GS NEWS

नवगछियाबिहाररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया : रंगरा ओपी पुलिस के साथ थानाध्यक्ष महताब खान ने चेक पोस्ट के एनएच 31 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वहां एक टेंपो पर लदी 648 बोतल विदेशी शराब को बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि- एक ट्राली वाली टेंपो जो कुर्सेला की ओर से रंगरा की तरफ आ रहे थे. जहां रंगरा थानाध्यक्ष के द्वारा देर रात को चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान को देख एक टेंपो को रोक कर उसके चालक को भागते देखा गया. जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टेंपो की तलाशी ली तो, उसमें से 648 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. जिसमें 180 एमएल के 384, 375 एमएल के 192 व 750 एमएल के 72 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई […]

घायल मनोहर के बयान पर यूडी केस दर्ज, दोनों मृतक का हुआ एक साथ अंतिम संस्कार || GS NEWS

गोपालपुरबिहारDESK 04 B0

गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में बुधवार को सैप्टिक टैंक में सटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से 3 मजदूरों में से 2 मजदूर की हुई मौत को लेकर  पोस्टमार्टम के बाद परिजनों द्वारा दोनों मृतकों का एक साथ बुधुच्चक गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. मृतक सिंटू  शर्मा के भतीजा सौरभ कुमार के द्वारा मुखाग्नि दिया गया. मृतक राजीव कुमार पंडित के बड़े पुत्र ने मुखाग्नि दी.इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चा गाँव में हो रही है.गोपालपुर पुलिस  द्वारा मृतक राजीव कुमार पंडित के घायल भांजा मनोहर पडित के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है. DESK 04 B