Month: September 2022

मां की ममता पर बाल हठ पड़ा भारी, 2 वर्ष बाद अपने बेटे को घर ले जाने पहुंची महिला को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, 2 वर्षों के बाद मां की ममता तो जागी , लेकिन पुत्र का दिल नहीं पसीजा और मां को अपने पुत्र के बिना खाली हाथ लौटना पड़ा | दरअसल दो साल पहले अपने पिता के साथ लापता हुए बच्चे को ढूंढने एक महिला भागलपुर सबौर स्थित आनंद पब्लिक स्कूल पहुंची। जहां उसका खोया हुआ बच्चा तो मिल गया,लेकिन बच्चे ने अपने मां के साथ जाने से इंकार कर दिया। दरअसल मुंगेर जिले की रहने वाली मधु का अपने पति विजय कुमार से बराबर झगड़ा होता था। जिसके बाद उसका पति विजय अपने 10 वर्षीय बेटे मयंक के साथ घर छोर कर कोलकाता भाग गया। विजय अपने दोस्त मानव साहा के साथ कोलकाता में ही रहने लगा। […]

बढ़ती महंगाई के विरोध में आज कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के द्वारा भारत बचाओ रैली का हुआ आयोजन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर,देश के संविधान जनतंत्र व जनतांत्रिक अधिकार धर्मनिरपेक्ष मूल्यों की रक्षा के लिए तथा बढ़ती महंगाई के विरोध में आज भारत बचाओ रैली सीपीआई कम्युनिस्ट के द्वारा आयोजित की गई ।प्रदर्शनकारियों ने खाद्य पदार्थ से लेकर सभी वस्तुओं पर जीएसटी बढ़ाने को लेकर एवं कई विभागों में निजीकरण करने को लेकर वर्तमान केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुए जमकर बरसे। वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना हुआ कि वर्तमान की केंद्र सरकार तुगलकी फरमान जारी कर कई सेक्टरों को निजी करण में तब्दील करने का काम कर रही है ,यह कहीं से सही नहीं है । किसान व गरीब मजदूर को खाने पर आफत है यह सरकार गरीबों के लिए नहीं सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम करती है। साथ […]

नीतीश कुमार बैलेट से नहीं बुलेट से जीतना चाहते हैं मतदान -भागलपुर जिलाध्यक्ष रोहित पांडे ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

बढ़ते अपराध एवं गिरते कानून व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने निकाली जन आक्रोश मार्च भागलपुर/ निभाष मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर साधा निशाना भागलपुर,मे बढ़ते अपराध एवं गिरते कानून व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी जन आक्रोश मार्च निकाली। यह जन आक्रोश रैली घंटा घर होते हुए भागलपुर समाहरणालय कचहरी चौक पहुंचकर बढ़ते अपराध और गिरते कानून व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को ज्ञापन सौंपा, उन लोगों का कहना हुआ कि शहर के बीच घनी आबादी वाले मोहल्ले के श्री निकेतन अपार्टमेंट में दो व्यक्ति जिसमें एक सुरक्षा गार्ड था उन दोनों की गला रेतकर मृत्यु का प्रयास किया गया जिसमें गार्ड की मृत्यु हो गई और दूसरा घायल अवस्था में जीवित एवं मृत्यु के […]

भागलपुर ईट निर्माता संघ ने अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय परिसर में किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर,भारतीय ईट निर्माता महासंघ एवं बिहार ईंट निर्माता संघ के आवाहन पर भागलपुर ईट निर्माता संघ के द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन भागलपुर समाहरणालय परिसर में किया गया ,आपको बता दें कि इनलोगों की मांग है कि जीएसटी में जो बढ़ोतरी की गई है उसमें कमी लायी जाए ।ईंट का सरकारी दर में बढ़ोतरी की जाए, कोयला के बढ़ते दामों पर अंकुश लगाया जाए साथ ही प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकारी कार्यों में लाल ईट. पर प्रतिबंध समाप्त किया जाए और जल फ्लावर मोईन या तालाब नहर एवं नदियों के गाद की निकासी हेतु एक निर्माताओं को मिट्टी उपलब्ध कराया जाए साथ ही कई अन्य मांगों को लेकर धरना दिया गया । भागलपुर सीट निर्माता संघ […]

मुगलपुरा हुसैनाबाद में हजरत शाह हसन पीर बाबा के मजार पर होगा दो दिवसीय उर्स व कव्वाली का आयोजन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

पार्लियामेंट में गा चुके कव्वाल चांद कादरी का मुकाबला होगा मुंबई के अजीम नाजा कव्वाल से भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर,मुगलपुरा हुसैनाबाद में हजरत शाह हसन पीरबाबा की दरगाह पर उर्स व कव्वाली का आयोजन किया जा रहा है,इस कार्यक्रम का आयोजन 11 सितंबर और 12 सितंबर को होने वाला है । उसी को लेकर आज एक अहम बैठक रखी गई जिसमें दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उर्श व कव्वाली के दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की । बताते चलें कि मुगलपुरा हुसैनाबाद के इस्तकबालया सेक्रेटरी मोहम्मद शमशेर आलम ने बताया की यह उर्स व कव्वाली का कार्यक्रम विगत 83 साल से हजरत शाह हसन पीर बाबा के मजार पर होता चला आ रहा है, यहां 83 […]

बिहार बोर्ड ओलंपियाड के क्विज प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर बढ़ाया विद्यालय का मान || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित उच्च विद्यालय सैदपुर के छात्र सूरज कुमार,कक्षा 10 ने बीएसईबी ओलंपियाड के क्विज कंपटीशन में 60 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है । वहीं परिणाम के बाद विद्यालय में काफी हर्ष का माहौल है विद्यालय के प्रधानाध्यापक , एवं शिक्षक शिक्षिकाओं नें बताया कि विद्यालय में बच्चों को शैक्षणिक के साथ-साथ अन्य कई गतिविधि में शामिल किया जाता है और बच्चे भी काफी उत्साह के साथ हर विधा में पढ़ाई करते हैं व सीखते हैं । लगातार छात्र की मेहनत और शिक्षकों का मार्गदर्शन ही बिहार बोर्ड के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में सूरज का परिणाम रहा. वहीं सूरज के परिणाम से विद्यालय के साथ साथ पूरा सैदपुर गांव गर्व कर […]

सैदपुर हादसा : बाबू आबे हमरा के देखतय तुरंत थे गेलौय रहे काम पर,हमरो बाल बच्चा अनाथ भेय गेले ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

हो बाबू आबे हमरा के देखतय तुरंत थे गेलौय रहे काम पर।हमरो बाल बच्चा अनाथ भेय गैलयह कह कर मृतक राजीव की पत्नी अचेत हो कर गिर जाती थी।गोपालपुर के सैदपुर गांव में सेफ्टी टैंक में हुए राजमिस्त्री राजीव के मौत हो जाने से पूरा परिवार पर मातम छा गया है। एकमात्र घर का काम आने वाला राजीव शौचालय निर्माण के दौरान दम घुटने से मौत हो गई राजीव की पत्नी एवं पुत्र दोनों का रो-रोकर हाल बुरा है। राजीव का दोनों पुत्र स्कूल में पढ़ता है। पत्नी राधा देवी घरेलू महिला है। स्थानीय लोगों ने बताया कि की राजीव पिछले कई वर्षों से राजमिस्त्री का काम करता था । भांजा को भी राजमिस्त्री का काम सिखा रहा था। अपने […]

दबंगों के भय से छोड़ना पड़ा गाँव || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक थानाक्षेत्र के बगड़ी निवासी दिलीप शर्मा को गांव के ही दबंगों के भय से गांव छोड़ना पड़ा। दिलीप अपनी पत्नी शोभा देवी और चार बेटी व दो बेटा के साथ अपने गांव से करीब दो किमी की दूरी पर स्थित दयालपुर एक व्यक्ति के ही चोरी-छिपे रह रहा है।दिलीप ने बताया कुछ माह पूर्व पारिवारिक विवाद में मेरे बड़े भाई विलास शर्मा ने मुझे पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसको लेकर मैं खरीक थाने में केस दर्ज कराया था। उसी केस को उठाने के लिए मेरा भाई गांव के ही दबंग बिजल यादव एवं कनिक यादव को अपने विश्वास में लेकर मुझपर लगातार दवाब बना रहा है। बात नहीं मानने पर उक्त तीनों आरोपी ने पांच […]

नवगछिया नगर परिषद चुनाव के लिए आरक्षण रोस्टर जारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

राज्य निर्वाचन आयोग ने नवगछिया नगर परिषद चुनाव के लिए आरक्षण रोस्टर जारी किया हैं। इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड एक, दो, तीन अनारक्षित अन्य हैं। वार्ड नंबर चार पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड नंबर पांच अनारक्षित महिला, वार्ड नंबर छह, सात अनारक्षित अन्य, वार्ड नंबर आठ अनारक्षित महिला, वार्ड नंबर नो. व 10 अनारक्षित अन्य, वार्ड नंबर 11, 12, 13, 14 अनारक्षित महिला, वार्ड संख्या 15 पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड संख्या 16, 17, 18 पिछड़ा वर्ग अन्य,वार्ड संख्या 19, 20, 21 अनारक्षित महिला, वार्ड़ संख्या 22, 23,24 अनारक्षित अन्य, वार्ड संख्या 25 अनारक्षित महिला, वार्ड संख्या 26, अनारक्षित अन्य, वार्ड संख्या 27 अनुसूचित जाति अन्य, वार्ड संख्या 28 अनारक्षित […]

आदर्श मध्य विद्यालय तुलसीपुर में प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव 2022 का आयोजन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

आदर्श मध्य विद्यालय तुलसीपुर में प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव 2022 का आयोजन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी खरीक डॉक्टर नितेश्वर पांडे के द्वारा दीप प्रज्वलित करके उद्घाटन किया गया इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग 6 से 8 सीनियर वर्ग 9 से 12 तक के प्रखंड के सभी मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय के चयनित छात्रों ने भाग लिया प्रखंड स्तर पर प्रतिस्पर्धा 5-5 शिक्षकों को निर्णायक मंडल के रूप में प्राधिकृत किया गया जूनियर वर्ग में रुचि कुमारी पेंटिंग में , सूरज कुमार सामान्य ज्ञान मे ,,राजनंदनी निबंध में , भाषण मे सुप्रिया कुमारी , स्पेलिंग में प्रांजली कुमारी ,क्रॉसवर्ल्ड में स्वीटी कुमारी, सीनियर सेक्शन में श्रुति कुमारी प्रज्ञा कुमारी अमृत सा सौरभ प्रियांशु राधा रानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया […]