Month: September 2022

नवगछिया के सैदपुर में शौचालय में दम घुटने से दो की मौत एक का चल रहा इलाज ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में शौचालय का शटरिंग खोलने के लिये एक मजदूर अंदर घुसा. उसके नहीं निकलने पर दूसरा मजदूर अंदर घुसा. फिर तीसरा मजदूर अंदर घुसा. इसके बाद अफरा -तफरी मच गई. सूचना मिलते ही बडी संख्या में ग्रामीण, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्थानीय  जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुँचे.ग्रामीणों ने तीनों मजदूरों को बारी -बीरी से शौचालय से निकाला. शौचालय गर्म हो जाने से शौचालय में ऑक्सीजन की कमी हो गयी.जिससे दो व्यक्ति की मौत दम घुटने से शौचालय के अंदर ही हो गयी.एक गंभीर अवस्था में  स्थानीय लोगों के सहयोग से निकाला गया.जिसे  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु पहुंचाया गया. घटना की सूचना पर गोपालपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी वीणा […]

समाज कल्याण मंत्री बिहपुर में आज बॉल  बैडमिंटन राज्य प्रीमियर लीग का करेगें उद्घाटन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – आज गुरुवार 8सितंबर  से 11 सितंबर तक नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न मैदानों पर बिहार राज्य बाल संघ के निर्देशानुसार एवं नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के द्वारा प्रथम बिहार राज्य बाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजन आयोजित होगा.गुरूवार को दोपहर तीन बजे बिहपुर के रेलवे मैदान पर इस लीग का उद्घाटन सूबे के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी करेगें।मंत्री का इससे पूर्व बिहपुर में एनएच31 बस स्टैंड के पास अभिनंदन किया जाएगा . इस मौके पर वरीय जदयू नेता पप्पू सिंह निषाद,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष महंत नवलकिशोर दास, आयोजन समित के अध्यक्ष शमीम उर्फ  मुन्ना,जिप मोईन राईन,नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल,उपाध्यक्ष सह प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत […]

प्रखंड स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता का हुआ संपन्न || GS NEWS

दीपावली 2021नारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में बुधवार को लगभग बारह बजे से प्रखंड स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ.जिसका उद्घाटन बीडीओ हरिमोहन कुमार सहित अन्य लोग ने किया. शिक्षक प्रियरंजन कुमर ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा छः से बारह तक के छात्र छात्राए शामिल हुआ.जिसमें भाषण, पेंटिंग सहित अन्य तरह का प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राए को शिल्ड देकर सम्मानित किया है.यह कार्यक्रम जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर हो रहा है.मौके पर सभी उच्च माध्यमिक विद्यालय व मध्य विद्यालय के प्रतिभागी ने भाग लिया.यहां चयनित को जिला स्तर पर भाग लेगा. DESK 04

वरीय उपसमाहर्त्ता ने किया स्कूल, आँगनबाड़ी व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की जांच || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

वरीय उपसमाहर्त्ता मनीष कुमार ने बुधवार की दोपहर को सैदपुर पंचायत के मध्य विद्यालय सैदपुर, बुद्धूचक स्थित आँगनबाड़ी केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुर की जांच डीएम के निर्देश पर किया. मिली जानकारी को अनुसार मध्य विद्यालय सैदपुर में सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये. परन्तु भवन जर्रर अवस्था में पाया गया. वर्गकक्ष में पंखा नहीं लगा हुआ था. आँगनबाड़ी केन्द्र में किसी तरह का रजिस्टर उपलब्ध नहीं था तथा कई प्रकार की कमियां पाई गई. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मात्र दो चिकित्सकों के सहारे पोतियों का इलाज किया जा रहा है. महिला चिकित्सक के नहीं रहने से प्रसव एएनएम को कराना पडता है. दंत चिकित्सक के अभाव में लाखों रुपये का सामान बर्बाद हो रहा है. फार्मासिस्ट, ड्रेसर व एएनएम […]

नवगछिया के इंटरस्तरीय  उच्च विद्यालय में छात्र प्रेरणा शिविर आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया   टाउन द्वारा इंटरस्तरीय  उच्च विद्यालय में छात्र प्रेरणा शिविर आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता लायन कमलेश कुमार अग्रवाल ने की. मंच संचालन लायन सुभाष चन्द्र वर्मा ने किया. इस शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में लायन पवन कुमार सर्राफ,लायन प्रो इसराफिल साहेब,लायन डॉक्टर एके केजरीवाल ने छात्रों को सम्बोधित किया. जिससे छात्रों में एक नई सोच के साथ एक ऊर्जा का संचार हो. सबों को अपने लक्ष्य के साथ उसके प्रति कड़ी मेहनत करने का विंभिन्न तरीको से उदाहरण के साथ टिप्स दी गई. इस आयोजन से छात्रों के साथ साथ शिक्षकों में भी उत्साह का माहौल था. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विनीता रॉय ने कार्यक्रम की प्रसन्नता करते हुए, आगे भी इस प्रकार के आयोजन […]