Month: September 2022

न्यूटेरिक स्कूल बरारी के बच्चों के बीच शिक्षक दिवस के मौके पर तीन दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

बच्चों ने प्रतियोगिता में जमकर दिखाया अपना जल्वा, श्रेष्ठ एवं सर्वश्रेष्ठ बच्चों को विद्यालय प्रबंधन ने किया पुरस्कृत भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, न्यूटेरिक स्कूल बरारी भागलपुर के छात्र छात्राओं के द्वारा बड़े ही धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया, शिक्षक दिवस के मौके पर तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 5 सितंबर से आयोजित होकर 7 सितंबर को समाप्त हुआ। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, हिंदी और इंग्लिश कैलीग्राफी प्रतियोगिता के अलावे कई प्रतियोगिताएं शामिल थे। बच्चों ने जमकर इस प्रतियोगिता में अपना जल्वा दिखाया । विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक एवं प्रशासक ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी एवं उनके अच्छाइयों को लेकर बच्चों को विस्तृत जानकारी दी । इस मौके […]

आवास बोर्ड की अतिक्रमण की हुई जमीन पर चला बुलडोजर ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर, शहर में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है । अभी तक निगम के स्तर से ही अभियान हटाया जा रहा था। लेकिन अब राज्य स्तर से भी इसकी कारवाई शुरू हो गयी है । बरारी में बने आवास राज्य बोर्ड के जमीन पर बने मकान में अतिक्रमण कर लिया गया था । साथ ही उसके जमीन पर अतिक्रमण कर घर बना लिया था । जिसपर आवास बोर्ड के द्वारा जेसीबी चलाया गया । साथ ही कई घरों को सिज भी किया गया। इस दौरान पटना से आए बिहार राज्य आवास बोर्ड के अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी अतिक्रमण हटाने के दौरान देखी गई। वही अतिक्रमण हटाने के बाद अधिकारियों के द्वारा […]

बिहार सरकार के मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पहुंचे भागलपुर || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

प्रमंडलीय स्तर पर की गई समीक्षात्मक बैठक, बॉर्डर एरिया में चेकिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने का दिया निर्देश भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर,बिहार में पूर्णरूपेण शराबबंदी है फिर भी आए दिन शराब की बड़ी खेप बिहार के बॉर्डर पर मिलती है ,कुछ दिन पहले जहरीली शराब भी दूसरे राज्यों से बिहार धड़ल्ले से आ रही थी, इस जहरीली शराब को पीने से बिहार के कई क्षेत्रों में मौतें भी हुई थी। शराब तस्करी करने वाले तस्करों पर लगाम लगाने ,नई रणनीति बनाने , मजबूत तरीके से जिले में शराब के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर एवं बॉर्डर एरिया में चेकिंग व्यवस्था को और बेहतर करने को लेकर आज बिहार सरकार के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके […]

सोलंकी डिफेंस एकेडमी के 200 बच्चों ने बिहार पुलिस में मारी बाजी, निदेशक ने मिठाई खिलाकर बच्चों को किया सम्मानित ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, के सोलंकी डिफेंस एकेडमी के बच्चों ने बिहार पुलिस में बाजी मारी है , इस परीक्षा में 200 से ज्यादा बच्चों ने अपना जगह सुनिश्चित किया जिसमें 135 लड़के और 75 लड़कियां शामिल हैं वही सोलंकी डिफेंस एकेडमी के निदेशक रंजीत सिंह ने बच्चों को फूल माला पहनाकर एवं मिठाइयां खिलाकर बधाइयां दी साथ ही साथ उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बताते चलें कि सोलंकी डिफेंस एकेडमी कम समय में एसएससी जीडी, बिहार पुलिस, बिहार दरोगा, सीआईएसफ, बीएसएफ की रिटर्न और फिजिकल तैयारी कराती आ रही है। इससे पहले एकेडमी ने 35 दरोगा में भी रिजल्ट दिया था, साथ ही साथ रंजीत सिंह ने बताया कि हमारे सोलंकी डिफेंस एकेडमी में ऑल इंडिया से […]

बंदियों ने जेल को कब्जे में लेने की कोशिश, जेल अधीक्षक ने कराया केस दर्ज ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

कपड़ा सुखाने से मना करने को लेकर हुआ था विवाद, बंदियों ने सुरक्षाकर्मियों पर किया हमला ,तीन सुरक्षाकर्मी घायल भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर, शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा में कुछ दबंग बंदियों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया और जेल को कब्जे में लेने की कोशिश की। हमले में जेल के तीन कक्षपाल जख्मी हो गए वहीं जेल प्रशासन को स्थिति नियंत्रित करने के लिए पगली घंटी बजानी पड़ी उसके बाद जेल कर्मियों ने बल प्रयोग करते हुए बंदियों को शांत कराया। घटना को लेकर जेल अधीक्षक युसूफ रिजवान ने बंदियों के विरुद्ध बरारी थाना में केस दर्ज कराया है । बंदियों के विरुद्ध हत्या का प्रयास और सरकारी कार्य में बाधा आदि की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। […]

BHAGALPUR में एक विवाह ऐसा भी : दो विकलांग की हुई अंतरजातीय विवाह,देखनें उमड़ी भीड़ || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

लड़का दोनों पैर से विकलांग और लड़की पीठ से कुंवर, दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से रचाई शादी भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, सच ही कहा गया है जोड़ियां ऊपर से ही तय होकर आती है, यूं तो आप लोगों ने कई अनोखे जोड़ियों को एक होते देखा होगा ,कई अनोखी शादियों को भी देखा होगा लेकिन यह शादी बिल्कुल अलग है , लड़का दोनों पैर से विकलांग है और लड़की पीठ से कूबड़ है बताते चलें कि दोनों की शादी नहीं हो पा रही थी । दो विकलांग युवक युवती को शादी के पवित्र बंधन में बंधे, शादी में लड़की और लड़के वाले के सारे परिजन भी मौजूद थे । दोनों की शादी बाबा भूतनाथ मंदिर में सारे हिंदू रीति […]

भागलपुर में चरम पर बदमाशों का आतंक, एक गार्ड और उसके मित्र को अपराधियों ने बनाया निशाना ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

एक की बेरहमी से गला रेत कर हत्या, दूसरे को चाकू से गोदकर किया बुरी तरह घायल भागलपुर/निभाष मोदी मामला भागलपुर के जोकसर थाना क्षेत्र के श्री निकेतन अपार्टमेंट का भागलपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल जोकसर थाना अंतर्गत चंडी प्रसाद लेन के श्री निकेतन अपार्टमेंट में रह रहे एक गार्ड और उसके मित्र को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया, एक की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई है वही दूसरे को बेरहमी से चाकू गोदकर बुरी तरह घायल कर दिया है, खून से लथपथ शव को देख अफरा तफरी का माहौल हो गया,मृतक होमगार्ड जवान की पहचान रजौन थाना अंतर्गत कठोन का रहने वाला गोपाल दास का पुत्र पुरुषोत्तम दास के […]

गायब बहू की बरामदगी को लेकर महिला नें वरीय पुलिस पदाधिकारी को आवेदन देकर लगाई गुहार ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभारतDESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाई गांव निवासी मीरा देवी नें आवेदन देकर अपनी लापता बहू की बरामदगी की गुहार लगाई है । दिए आवेदन में महिला नें लिखा हैं की मेरे पुत्र विजय मंडल की शादी सीमा देवी पिता नोखेलाल मंडल ग्राम मैंनमा, थाना रुपौली जिला पूर्णिया के साथ तीन साल पहले हुई है। मेरी बहु शादी के बाद लगातार अपने ससुराल में रह रही थी। 12 अगस्त 2022 सावन पूर्णिमा के दिन सीमा देवी बिना बताए घर से चली गई। घर से दवाई का बहाना बनाकर रंजू देवी पति मंटू मंडल ग्राम लक्ष्मीपुर (मिया टोली), पंचायत पकरा थाना नवगछिया के साथ घर से सुबह 09 बजे महत्वपुर चौक निकली है। मकन्दपुर चौक पर चचेरा ससुर बीतो मंडल पिता स्व० […]