Month: September 2022

रंगरा सुकटिया पीडब्ल्यूडी सड़क मार्ग हुआ ध्वस्त ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभारतराजनीतिDESK 040

ग्रामीणों एवं जल संसाधन विभाग के अथक प्रयास के बाद किया गया रिस्टटोर। रंगरा :- सोमवार की देर रात्रि रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रंगरा से शुक्रिया बाजार जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क मार्ग रंगरा पुलिस गेट के समीप ध्वस्त हो गया सड़क ध्वस्त होने की सूचना मिलते ही इलाके के दर्जनों गांवों में हाहाकार मच गया और सैकड़ों लोग कटाव स्थल पर पहुंच गए। सुबह होते ही सैकड़ों ग्रामीणों एवं जल संसाधन विभाग के अथक प्रयास के बाद उसे रिस्टोर कर लिया गया। रंगरा से सुकटिया  बाजार जाने वाली यह 8 किलोमीटर लंबी सड़क गोपालपुर रंगरा एवं इस्माइलपुर 3- 3 प्रखंडों को जोड़ती है। यह तीन प्रखंडों के रंगरा, मुरली, चंद्रखरा, डुमरिया, तिरासी, सुकटिया  बाजार, कमला कुंड, चपरघट, गोपालपुर, लतरा ,पोखरिया, […]

ब्रह्मोत्तर बांध से टूटने के बाद  प्रखंड मुख्यालय सहित कई गांवों में पहुंचा बाढ का पानी ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – गोपालपुर प्रखंड के ब्रह्मोत्तर बांध टूटने के बाद बाढ़ का पानी गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय सहित कई गांवों तक पहुंच गया है. बाढ के पानी से मुख्यालय के समीप पुराना प्रखंड मुख्यालय भवन, ट्रायसेम भवन सहित कई भवनों में पानी पहुँच गया है. इंटरस्तरीय बालिका विद्यालय एवं आवासीय कस्तूरबा विद्यालय के चारों तरफ पानी पहुंच जाने से पठन-पाठन बाधित हो गया है. कई  मुहल्लों में भी बाढ़ की स्थिति बन गई है.  गंगा नदी के जलस्तर में कमी होने के कारण बाढ में थोड़ी कमी आयी है . जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गंगा नदी के जलस्तर में 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर की कमी हुई है. परन्तु अब भी खतरे के निशान से 92 सेंटीमीटर […]

गंगा नदी के जलस्तर में 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर की कमी, परन्तु अब भी खतरे के निशान से 92 सेंटीमीटर ऊपर ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – गंगा नदी के जलस्तर में 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर की कमी, परन्तु अब भी खतरे के निशान से 92 सेंटीमीटर ऊपर इस्माइलपुर -बिंद टोली में बह रही है. हालाँकि जल संसाधन विभाग के अभियंताओं द्वारा सभी स्परों व तटबंधों के सुरक्षित होने की बात कही जा रही है. परन्तु डिमाहा गांव के निकट स्पर संख्या दो व तीन के बीच पिछले वर्ष तटबंध के कट प्वाईंट पर स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. विभाग द्वारा तटबंध पर ईंट बिछाया जा रहा है. गंगा नदी के जलस्तर में कमी होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है. DESK 04

संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता उद्घाटन की भाँति समापन समारोह कार्यक्रम भी जोश, उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नगरपारा के प्राचार्य दीपक कुमार एवं जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा भागलपुर के प्राचार्य रोशन लाल के कर कमलों द्वारा दो दिनों से चले आ रहे संकुल स्तरीय खेल खुद समापन समारोह का आगाज किया गया. संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आये नेशनल स्तरीय वॉलीबाल रेफरी संदीप कुमार एवं मृणाल कुमार के द्वारा वॉलीबॉल के 27 छात्र एवं 27 छात्राओं का चयन क्षेत्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए  काफी रोमांचकारी मैच के बाद किया गया. सभी 54 बच्चे क्षेत्रीय स्तरीय कटिहार टीम ए का प्रतिनिधित्व विभिन्न वर्गों में जवाहर नवोदय  विद्यालय बिहिया भोजपुर में 9 से 11 सितंबर […]

ढोलबज्जा पुलिस ने तीन अलग-अलग मामले तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल || GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – ढोलबज्जा थाने की पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि- थाना कांड संख्या-62/22 दिनांक-23.07.2022 में धारा- 147/148/149/341/323/307/333/337/354/188/427/309/436/504 भादवि के तहत अभियुक्त धोबिनियां बासा निवासी पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस ने ढोलबज्जा बस्ती निवासी फतूली मिस्त्री के बेटे नागेश मिस्त्री को शराब के नशे में व ढोलबज्जा बस्ती निवासी हीं बौकू मंडल के बेटा अनिल मंडल को करीब सवा लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि- तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. DESK 04

अखिल भारतीय अंगिका साहित्य विकास समिति नवगछिया के द्वारा शांतिनगर में, सर्वभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया –  नवगछिया प्रखंड के तीन जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र ढोलबज्जा के शांतिनगर में शिक्षक दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय अंगिका साहित्य विकास समिति नवगछिया के द्वारा सर्वभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन संत मुक्त स्वरूप शिक्षण संस्थान शांतिनगर पूर्णियां में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया. जहां भागलपुर, सुल्तानगंज, खगड़िया, मधेपुरा, चौसा, पूर्णियां, रूपौली के कवि व कवयित्रियों ने अपनी रचना प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर किया. कार्यक्रम का आयोजन वीभीआर कॉलेज चौसा मधेपुरा के प्रोफेसर सह समाज शास्त्र के विभाग अध्यक्ष डॉ अर्जुन प्रसाद मंडल व अंगिका के ध्वनि वैज्ञानिक डॉ रमेश मोहन आत्म विश्वास कर रहे थे. जहां उपस्थित कवि कवियित्रियों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलीय चिट प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया.उसके बाद फीता काट […]

राज्य प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण बिहपुर में हुआ शुरू || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – मंगलवार को बिहपुर के रेलवे मैदान पर राज्य बाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग के लिए चयनित खिलाड़ियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया.साथ ही इस मौके पर चारो फ्रेंचाईजी टीमों की जर्सी का अनावरण किया.इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन व टीम जर्सी का अनावरण प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज लाल, जिला उपाध्यक्ष शमीम उर्फ मुन्ना,जिला सचिव  ज्ञानदेव कुमार,भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार रूप  ने. संयुक्त  रूप से किया।वहीं व्यवस्था संयोजन में खिलाड़ी बेगूसराय के विकास,नवगछिया-बिहपुर के राहुल,अंकित समेत अविनाश एवं घनश्याम  अन्य खिलाड़ी शामिल थे.बता दें कि प्रथम बिहार राज्य बाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजन 8 से 11 सितंबर तक नवगछिया व भागलपुर के विभिन्न मैदानों पर बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन  संघ के निर्देशानुसार एवं नवगछिया […]