Month: September 2022

ब्रजलेश्वरनाथ धाम  मड़वा में छह दिवसीय भादो मेला 9 से ,तैयारी अंतिम चरण में  ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ मड़वा में 9सितंबर से 14सितंबर  तक छह दिवसीय मेले के आयोजन को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है.मंगलवार को मेला कमिटी के सदस्य सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,पंसस विमल शर्मा ,गोपाल चौधरी ,आशुतोष चौधरी ,चंदन चौधरी व संजय पांडे ,विनोद पांडे ,डब्लू राय आदि ने बताया भादो पूर्णिमा के मौके लगने वाले छह दिवसीय मेले के आयोजन को लेकर सक्षम पदाधिकारियों को पत्र देकर सूचित कर दिया गया है. मेले को लेकर दुकान भी लगने शुरू हो गये है.ज्ञात हो की ब्रजलेश्वरनाथ धाम में भागलपुर ,पूर्णियां ,कटिहार ,सहरसा ,खगड़िया ,बांका ,बेगूसराय आदि समेत कई जिले से श्रद्धालु  जलाभिषेक को आते है। भादो पूर्णिमा मेंलकड़ी,लोहे […]

बीडीओ ने दिया निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

रंगरा – रंगरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार को व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद को निर्वाचित होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.  मालूम हो कि 22 अगस्त को व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के नामांकन में राजेश्वर प्रसाद यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. जिसे आज रंगरा प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया. जबकि प्रबंध समिती के सदस्य सिकंदर  दास, ललन जयसवाल, शैलेन्द्र  कुमार सिंह, सरिता देवी, मुकेश  कुमार  यादव, भिक्की कुमार , अखिलेश कुमार  निषाद को भी प्रमाण पत्र दिया गया. DESK 04

नवगछिया : शराब अधिनियम मामले में दस वर्ष कारावास  || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – बिहार मध निषेध उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा 30 (a)/32(ii) में आज दिनांक 06.09.2022 को नवगछिया- 53/22 में विशेष न्यायाधीश (उत्पाद-2) ने उक्त मुकदमें की सुनवाई पूरी करते हुए अभियुक्त अंसारुल अंसारी को 10 वर्ष की सजा और एक लाख रुपए जुर्माना लगाया. जुर्माना नहीं देने पर छह माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. दिनांक 25.02.22 को “सूचना मिली की एक हाइवा ट्रक जिसका निबंधन नं -WB-81-0547 है विक्रमशीला पुल क्रास करते हुये नवगछिया जीरोमाइल के रास्ते मधेपुरा की ओर आ रही है. नवगछीया जीरोमाइल में परवत्ता के तरफ से आने वाली वाहन पर निगरानी करने लगे. तभी एक हाइवा ट्रक नं. WB -81-0547 को देखा. हाइवा ट्रक का चालक पुलिस को देखकर नवगछिया जीरोमाइल रोड के पास […]

उत्पाद कोर्ट दो ने शराब तस्करी मामले में एक युवक को सुनाई 10 साल की सजा || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर, एक तरफ जहां शराब तस्करी मामले में भागलपुर प्रशासन काफी चुस्त और मुस्तैद है प्रत्येक दिन भागलपुर के आसपास बड़ी खेप मिल रही है वहीं दूसरी ओर शराब तस्कर को सजा पर सजा सुनाई जा रही है। ताजा मामला उत्पाद कोर्ट दो का है। बताते चलें कि उत्पाद कोर्ट दो शरत चंद्र श्रीवास्तव की कोर्ट ने अभियुक्त अंसार उल अंसारी को दस साल की सजा सुनाई वही एक लाख जुर्माना का भी आदेश दिया है। जुर्माना नहीं देने की शक्ल में नौ माह की अतिरिक्त सजा की बात कही गई है।मामला नवगछिया थाना क्षेत्र के जीरो माइल चौक पर 25 फरवरी 2022 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप आ रही है। […]

भागलपुर साहोदया द्वारा इन-हाउस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा के निर्देशन में भागलपुर सहोदया एवं विद्या भारती के संयुक्त तत्वावधान में आनंदराम ढांढानियां सरस्वती विद्या मंदिर में इन – हाउस ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत शिक्षकों को जीवन कौशल विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। इन-हाउस ट्रेनिंग प्रोग्राम में भागलपुर सहोदया से जुड़े जिले के सभी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों की सहभागिता हुई । प्रशिक्षण में रिसोर्स पर्सन राजेश कुमार थे। ज्ञात हो कि इस इन -हाउस प्रशिक्षण में जिले के सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों की सहभागिता ऑनलाइन माध्यम से भी हो रही है। प्रशिक्षण में शामिल सभी प्रतिभागी शिक्षक को भागलपुर सहोदया के पोर्टल से प्रशिक्षण के विषय से संबंधित प्रश्नो के उत्तर एवं फीडबैक देने के पश्चात […]

सदर अस्पताल में एलसीडी कार्यक्रम से संबंधित एक दिवसीय जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का हुआ आयोजन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी समीक्षात्मक बैठक में डायबिटीज हाइपरटेंशन और कैंसर पर हुई वार्ता भागलपुर,सदर अस्पताल में स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर राज्य स्वास्थ्य समिति डॉ राजेश कुमार के द्वारा एनसीडी कार्यक्रम से संबंधित जिला स्तरीय एक दिवसीय समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमें डायबिटीज हाइपरटेंशन और कैंसर स्क्रीनिंग को लेकर बताया गया। वही राज्य सरकार के द्वारा मिली राशि को किस प्रकार से खर्च करना है, इसको बताया गया है। वही कार्य को अच्छे तरीके से करने का निर्देश जिला एवं ब्लॉक के कर्मचारियों को दिया गया। DESK 04

भागलपुर पुलिस लाइन के कांस्टेबल विनय कुमार वन परीक्षेत्र पदाधिकारी की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर किया अपने शहर व प्रदेश का नाम रोशन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर, गर इरादे हों मजबूत तो मंजिल मिल ही जाती है , ऐसा ही कुछ मिसाल कायम किया नालंदा के लाल विनय कुमार ने। नालंदा के इस सपूत ने सफलता की इबारत लिख अपने परिवार के साथ साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। बताते चले कि विनय कुमार पिछले 7 वर्षों से भागलपुर पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं, उन्होंने 2015 में बिहार पुलिस में अपनी सेवा प्रारंभ की थी। बिहार पुलिस की सेवा करते हुए भागलपुर में कार्यरत विनय ने काफी परेशानियों का सामना करते हुए कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई की। उन्होंने तीन बार दरोगा की परीक्षा दिए उसमें वह असफल रहे लेकिन वन परिक्षेत्र पदाधिकारी की परीक्षा वह आसानी […]

सदर अस्पताल भागलपुर की व्यवस्था लचर, डॉक्टर के बिना इलाज के लिए कई महिलाएं घंटों दिखी परेशान ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर,बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की बेहतरी को लेकर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा लगातार बेहतर किए जाने की बात की जाती है। लेकिन जो हालात हैं उसको देखकर समझा जा सकता है कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की क्या हाल है। शहर के बीचोबीच स्थित सदर अस्पताल के ओपीडी में पिछले कई घंटों से मरीज इधर से उधर चक्कर काट रहे हैं। वही गार्ड से जब मरीज पूछते हैं कि डॉक्टर कब आएंगे तब उसका जवाब होता है कि परसों आएंगे। दूरदराज के इलाकों से यहां इलाज करने लोग पहुंचते हैं। सिर्फ इसी जिले के नहीं आसपास के जिले के लोग भी बेहतर इलाज के लिए अस्पताल आते हैं। लेकिन डॉक्टर की लेटलतीफी और नहीं रहने के […]

8 सितंबर को मनाया जाएगा वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर मीनोपॉज सोसाइटी एवं इंडियन एसोसिएशन फॉर फिजियोथैरेपिस्ट के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं को दी जाएगी कई जानकारियां  भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर में पहली बार , भागलपुर मीनोपॉज सोसाइटी एवं इंडियन एसोसिएशन ऑफ  फियोथेरपीसिस्ट्स के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 8 सेप्टेंबर 2022 को विश्व फिजियोथेरेपी दिवश के उपलक्ष्य में रजोनिवृत्ति हुए महिलाओं के लिए मुफ्त फिजियोथेरेपी जागरूकता एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।       जिसमे स्री रोग विशेषज्ञ , रजोनिवृत्ति के बाद महिलाओं के शारीरिक एवं मानशिक बदलाव के बारे में बतायेंगी और उनको कोई बीमारी हो तो उनका उपचार भी बतायेंगी और फियोथेरपिस्ट जोड़ हड्डी एवं मांसपेशी में होने वाले दर्द से बचने का उपाय और उपचार भी बताएंगे।     विश्व फिजियोथेरेपी दिवस हर वर्ष 8 सेप्टेंबर को […]