Month: September 2022

त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के द्वारा नवनिर्वाचित मुख्य एवं उप मुखिया का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर, पंचायती राज विभाग बिहार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित मुखिया का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत संसाधन केंद्र भागलपुर में आयोजित किया गया, यह कार्यक्रम 5 सितंबर से 8 सितंबर तक आयोजित हो रही है, कार्यक्रम नाथनगर जगदीशपुर और सुल्तानगंज के नवनिर्वाचित मुखिया एवं उप मुखिया के बीच किया गया। कार्यक्रम के दौरान पंचायत स्तर पर कई तरह के आपदाओं से किस तरह निपटा जाए उसको लेकर मुखिया और उप मुखिया को कई बिंदुओं पर वार्ता कर समझाया गया चाहे बाढ़ हो सुखार हो सर्पदंश हो या फिर ठनका गिरने से मौत हो या आगजनी हो इसके बचने के उपाय और किस तरह इन सबों से निजात पा सकें […]

गांधी शांति प्रतिष्ठान में गांधी जयंती के अवसर पर हुआ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,/निभाष मोदी भागलपुर,गांधी शांति प्रतिष्ठान में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम के पूर्व गांधी जयंती सप्ताह का आयोजन किया गया है। जिसमें शहर के कुल 50 से ज्यादा स्कूलों के बच्चे कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। आज इसके तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में आए बच्चों ने हिस्सा लिया। आज भाषण प्रतियोगिता रखा गया था। जिसका विषय था आजादी के 75 वर्ष में गांधी के दृष्टिकोण से हमने क्या पाया हमने क्या खोया वही गांधी के विचार क्या थे। गांधी जयंती से पहले हर 1 सप्ताह कार्यक्रम किया जाएगा और जिसके लिए अलग-अलग कार्यक्रम रखे गए हैं जिसमें बच्चे भाग लेंगे। वही गांधी जयंती के दिन प्रतियोगिता में सफल […]

सुलतानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट में दो कांवडियों के डुबने से हुई मौत || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट में गंगा स्नान करने के दौरान डुबने से दो कांवडियों कि मौत।वहीं डुबे मृतक के परिजन अशौक पाठक ने बताया कि हमारे दमाद के भाई अपने पिता के साथ अजगैबीनाथ गंगा स्नान करने देवघर के लिये आये हुये थे।जो अजगैबीनाथ गंगा स्नान करने के दौरान हमारे दमाद दुर्गा दस्त त्रीलोचन के भाई अमरनाथ मिश्रा एंव विक्की मिश्रा के डुबने से मौत हो गई हैं।जो डुबे युवक अमरनाथ मिश्रा पिता गौपाल मिश्रा ,साकिन डबरु थाना गुरारू जिला गया के रहनेवाले हैं। दुसरा विक्की मिश्रा पिता विनोद मिश्रा साकिन पांतनगर ,थाना बिसुपद जिला गया के रहनेवाले हैं। यह घटना सोमवार कि सुबह अजगैबीनाथ गंगा घाट मे स्नान करने के दौरान हुई थी।जो इस घटना कि जानकारी […]

गुप्त सूचना के आधार पर मधनिशेद विभाग पटना और जगदीशपुर पुलिस के सहयोग से भरी मात्रा में किया शराब बरामद || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की भारी मात्रा में झारखंड की ओर से शराब लाया जा रहा है. जिसके बाद चेकिंग के दौरान जगदीशपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, भरी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया गया है। .पुलिस ने 1691 कार्टून से भरे शराब के ट्रक को बरामद किया है. शराब के उपर पूरा घर का सामान लोड था फिरीज गोदरेज से भरे ट्रैक के उपर रख कर पूरा शराब को ढक दिया था, जिसके बाद चेकिंग के दौरान शक के आधार पर उसे सन्हौला मोड़ पर उसे रोका गया. उसके बाद चेकिंग के दौरान ट्रैक से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है. […]

बूढ़ी मां अपने दो पुत्री के साथ बेटे की खोज में दर-दर भटक रही, सगे चाचा पर ही लगाया अपहरण का आरोप || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भगलपुर्/ निभाष मोदी भागलपुर शहर के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित राधा रानी सिन्हा रोड के निकट आकाशवाणी चौक से एक वृद्ध महिला का जवान बेटा राम भजन सिंह पिछले छः दिनों से लापता है।अपने बेटे की खोज में हाथ में बेटे की तस्वीर लिए प्रत्येक राहगीर से उनके बारे में पूछती है क्या किसी ने मेरे बेटे को देखा है। आम लोगों के द्वारा नहीं देखे जाने पर वृद्ध मां और बहन बात बात पर फफक फफक कर रोने लगती है और कहती है कि आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर के पास से मेरा बेटा गायब है। वहीं रामभजन सिंह जो गायब है उसकी बहन अंजली सिंह अपने चाचा गणेश सिंह पर अपहरण का आरोप लगाती नजर आई।बहरहाल माँ-बेटी वरीय […]

भागलपुर जिलाधिकारी ने नवगछिया के साहू परबत्ता हाई स्कूल सहित 10 उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को किया सम्मानित || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाBarun Kumar Babul0

शिक्षक दिवस पर डीएम सुव्रत कुमार सेन ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला के 10 उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले प्रधानाध्यापकों में मध्य विद्यालय, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल हैं। प्रधानाध्यापकों का चयन उनके विद्यालयों के शैक्षणिक वातावरण, स्वच्छता, छात्र एवं शिक्षकों की औसत उपस्थिति, विभिन्न शैक्षिक व सह शैक्षिक गतिविधियां, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर किया गया। विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। इस मौके पर डीएम ने कहा कि सम्मान प्राप्त होने के बाद संतुष्ट होने की जरूरत नहीं है। शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर बेहतर करने की संभावना बनी रहती है। इसलिए निरंतर प्रयास […]

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में मनाया गया धूमधाम से गया शिक्षक दिवस || GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहारBarun Kumar Babul0

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर बच्चों द्वारा शिक्षक दिवस सह शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक राम कुमार साहू , सचिव कृष्ण कुमार साहू एवं प्राचार्य के के सिंह व अन्य ने सामूहिक रूप से केक काटकर जन्म दिवस मनाया । तत्पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। मौके पर सुबह सवेरे लेकर प्रभु का नाम प्रभु,लोकगीत पुरवा पछिया, छोटा बच्चा जान के हमको ना समझा रे, जैसे दो दर्जन से अधिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। वहीं आयोजित कार्यक्रम में कई तरह के शास्त्रीय संगीत एवं भव्य नृत्य से बच्चों नें मंत्रमुग्ध प्रस्तुति दी । मौके पर निदेशक रामकुमार साहू ने कहा […]

कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र से निजी आईडी पर गलत तरीके से टिकट बनाते हुए दो व्यक्ति को पुलिस नें दबोचा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार के नेतृत्व में सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर कटिहार जिला अंतर्गत पोठिया थाना क्षेत्र से दो व्यक्ति को निजी आईडी पर गलत तरीके से टिकट बनाते हुए हिरासत में लिया। जिसके पूछताछ के बाद पता चला यह लोग अपने निजी आईडी पर गलत तरीके से टिकट काटकर रेलवे का लाखों का चूना लगा रहा था। आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने बताया कि जिस तरह से यहां पर अपने आईडी पर टिकट बना रहा था। इसको लेकर के हम लोगों ने दो दिन तक पूरी जानकारी ली जिसमें पता चला पोठिया के ही शत्रुघ्न कुमार भगत एवं रूपेश कुमार के द्वारा विशेष तौर पर टिकट काटा जा रहा है। इस पर हम लोगों ने […]

डीएम ने किया किया जहान्वी चौक से बिंद टोली ब्रह्मोत्तर बांध का किया निरीक्षण ||GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरDESK 040

–  ध्वस्त हुए ब्रह्मोत्तर बांध को रीस्टोर करने का दिया निर्देश  गोपालपुर – डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जहान्वी चौक से बिंद टोली व ब्रह्मोत्तर बांध का निरीक्षण सोमवार की दोपहर को किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस्माइलपुर के पश्चिमी भिट्ठा पंचा़यत के बाढ प्रभावित क्षेत्रों का अवलोकन किया. उन्होंने डिमाहा गांव के निकट स्पर संख्या तीन के निकट पिछले वर्ष हुए कटान स्थल को देखा. स्पर संख्या छह के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता को नदी के उस पार मिट्टी कटिंग कराने का निर्देश दिया. ब्रह्मोत्तर बांध के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता को पुनः क्षतिग्रस्त हुए भाग को रीस्टोर करने का निर्देश दिया. इस दौरान सैदपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू मुखिया ने डीएम से कहा […]