Month: September 2022

Noimg

बाइक सवार चार लोगों ने घूमने के बहाने युवक को करहु बगीचा में ले जाकर मारी गोली || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

जख्मी छोटू का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा ,घायल युवक ने चार अपराधियों का बताया नाम भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, हत्या, अपहरण ,गोलीबारी के अलावे शहर में कुछ दिखता ही नहीं, मानो शहर का अमन चैन पूर्णरूपेण खो गया हो, अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस सिर्फ तमाशबीन बनी हुई है, अपराधियों को पुलिस का तनिक भी भय नहीं, टोटो चालक का गला रेत कर हत्या का मामला अभी सुलझ भी नहीं पाया था कि दूसरा मामला गोलीबारी की सामने आ गई, बताते चलें कि बिहपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव के निवासी सच्चिदानंद ठाकुर के 38 वर्षीय पुत्र छोटू ठाकुर मंगलवार की शाम दुर्गा मंदिर में पूजा करने गया था, पूजा करके मंदिर […]

Noimg

दुर्गा पूजा पर रेडीमेड कपड़े की खरीददारी के लिए ना देखें East ना ही West … सीधे आइये “Fashion Point” जो हैं नवगछिया का BEST

उपलब्धिनवगछियानवगछिया नगर परिषदनवगछिया नगर परिषद चुनाव 2022Barun Kumar Babul0

साल के सबसे बड़े त्यौहार दुर्गा पूजा पर अगर आप महिला पुरुष या बच्चे के विभिन्न प्रकार के फैंसी डिजाइनदार खूबसूरत एक से बढ़कर एक डिजाइन की कपड़े की खरीदारी करना चाहते हैं या अपने बच्चे को रेडीमेड कपड़े खरीद कर देना चाहते हैं तो आइए नवगछिया के स्टेशन रोड स्थित फैशन प्वाइंट आपका इंतजार कर रहा है . नवगछिया में आधुनिक शोरूम फैशन प्वाइंट का भव्य शुभारंभ सोमवार को हुआ हैं । बताते चलें कि नवगछिया शहर में लगातार लोगों की चाहत आकर्षक मनपसंद और नए – नए डिजाइनों के कपड़े पहनने का फैशन काफी सर चढ़कर बोल रहा है । नवगछिया शहरवासी सहित आस पास के इलाके के लोग एक से बढ़कर एक फैंसी कपड़े की खोज में […]

Noimg

बिहपुर में सड़क पर जमे पानी की दुर्गंध से नारकीय जीवन जीने को विवश लोग ,हर दिन राहगीर होते है चोटिल || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 040

बिहपुर- बिहपुर मध्य पंचायत के विक्रमपुर वार्ड नंबर 6 में ग्रामीण पीसीसी सड़क पर नाले व बारिश के पानी से जलजमाव एक बड़ी समस्या है.साल के कई महीनों तक इस सड़क पर जलजमावरहता है।जो पानी काला व दुर्गंध युक्त है.जिस कारण यहां आसपास के रहने वाले लोगों नारकीय जीवन जीने को विवश है.यह पीसीसी सड़क टेढ़ी बाजार ,हटिया ,बिहपुर थाना व सरकारी अस्पताल को जोड़ती है.इस जलजमाव से करीब दो हजार से अधिक लोग पीड़ित है.इस गंदे पानी के कारण लोगों को स्किन की कई बीमारियां भी हुई है. वहीं स्थानीय निवासी वार्ड सदस्य शमशेर राइन ,सुमन कुमार साह ,शमशाद राइन ,मोहम्मद सजीर ,मोहम्मद सोहेल राइन ,मोहम्मद सलामत आदि ने हमलोग इस जलजमाव की समस्या से काफी परेशान है.कुछ अतिक्रमणकारीयों […]

Noimg

जदयू ने विकास विरोधी भाजपा के साजिश का पर्दाफाश करने को निकाला जागरूकता मार्च ,सदस्यता अभियान पर जोर || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – मंगलवार को बिहपुर डाकबंगला परिसर में जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार लाल की अध्यक्षता में एक बैठक किया गया. जिसका संचालन राजनीति प्रसाद तांती ने किया.वहीं मुख्य अथिति जदयू प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार पटेल भी मौजूद थे.बैठक में पार्टी की मजबूती पर चर्चा किया गया। वहीं कार्यकर्ताओं व नेताओं से प्रदेश में चल रही सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं को घर -घर पहुंचाने के निर्देश दिये गये।वहीं सदस्यता अभियान पर विशेष जोर दिया गया. उसके बाद विकास विरोधी भाजपा द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश का पर्दाफाश करने को लेकर सतर्कता व जागरूकता मार्च भी निकाला गया. इस मौके प्रदेश महासचिव ने कहा भाजपा देश में सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने में लगी है. इसके साथ ही संवैधानिक संस्थाओं को […]

Noimg

आईआरडीए के विरोध में अभिकर्ताओं ने मनाया काला दिवस || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया एलआईसी कार्यालय में काला बिल्ला लगा कर किया प्रदर्शन नवगछिया – आईआरडीए के विरोध में एलआईसी अभिकर्ताओं ने अपने देश व्यापी कार्यक्रम के तहत नवगछिया में काला दिवस मनाया है. इस क्रम में एलआईसी अभिकर्ताओं ने नवगछिया एलआईसी ऑफिस में काला बिल्ला लगा कर प्रदर्शन किया है. पॉलिटिकल एडवाइजर कमेटी के ऑल इंडिया चेयरमैन सह अभिकर्ता संध बेगुसराय डिवीजन के चेयरमैन सत्यप्रकाश झा ने कहा कि आईआरडीए ने जो प्रस्ताव लाया है, वह अभिकर्ता विरोधी है. आईआरडीए अभिकर्ताओं का कमीशन कम करने का प्रस्ताव ला रही है, जो अमानवीय कृत्य जैसा है. आईआरडीए का प्रस्ताव है कि एक एलआईसी अभिकर्ता तीन तीन बीमा कंपनी का काम करे जो उचित नहीं है. आईआरडीए उपभोक्ताओं का डीमैट अकाउंट खोलने की तैयारी […]

Noimg

पोषण परामर्श केंन्द्र किया गया उद्घाटन || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : नगरपारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर गाँव स्थित ऑगनबाड़ी केंद्र संख्या 44 पर मंगलवार को पोषण परामर्श केंद्र का सीडीपीओ सगुप्ता यास्मीन ने उद्घघाटन किया .सेविका अराधना कुमारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया था.मौके पर सीडीपीओ ने बताया कि गर्भवती व धातृ महिला समेत तीन वर्ष तक के बच्चों को संतुलित भोजन दिया जाना अनिवार्य है. संतुलित भोजन के कमी से बच्चे अतिकुपोषित एवं महिलाए कई बिमारी के शिकार हो जाते है. पर्यवेक्षिका सह लस रूबी कुमारी ने बताया कि अतिकुपोषित बच्चो के लिए सभी केंद्रो पर अभिभावको को बुलाकर जागरूक किया जा रहा है . सेविका श्वेता कुमारी ने लाभार्थीयो को संतुलित पोषण आहार के बारे मे बताया और पोषण जागरूकता का शपथ […]

सतर्कता व जागरूकता अभियान जदयू कार्यकर्ताओ ने चलाया || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहार प्रदेश जनता दल यू के निर्देश पर सोमवार को प्रखंड नारायणपुर जदयू की ओर से जागरूकता एवं सतर्कता अभियान के तहत बलाहा चौक से प्रखंड मुख्यालय तक पदयात्रा किया गया. केंद्र सरकार के तानाशाही, भ्रष्टाचारी, महंगाई, बेरोजगारी, समाज में विद्रोह फैलाना व धर्म के नाम पर मंदिर मस्जिद के नाम पर. संविधान के छेड़छाड़ के खिलाफ में जनाक्रोश पदयात्रा निकाली गई. इसमें जिला संगठन प्रभारी सुबोध पटेल, प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर राजेंद्र यादव, जिला शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष अनिल पटेल ,जदयू नेता रंजीत मंडल, अमर , प्रोफेसर राघवेंद्र प्रताप, गौतम गोविंद, सहित अन्य समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित थे. DESK 04

Noimg

डाँग स्कवायर के द्वारा शराब का खोजबीन || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

प्रखंड के बालाहा, मघुरापुर बाजार व दास टोला में भागलपुर से आये डाँग स्कवायर टीम के द्वारा भवानीपुर पुलिस के एएसआई मुकेश कुमार सिंह व मुकेश यादव के नेतृत्व में शराब का खोजबीन किया गया.भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था व शराब का खोजबीन किया जा रहा है.लगभग बीस शराब तस्कर के घर पर छापेमारी किया गया.थानाध्यक्ष ने बताया कि लगातार शराब माफिया के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा.मौके पर भागलपुर से आये सिपाही प्रमोद कुमार,बिपीन कुमार व चालक अरविंद कुमार मौजूद था. DESK 04

Noimg

शक के आधार पर तीन लोग को भवानीपुर पुलिस ने पूछताछ के लिए लाया थाना || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर :-प्रखंड के भवानीपुर पुलिस ने सोमवार की सुबह एक नाबालिग युवक के साथ दो लोगो को शक के आधार पर भवानीपुर थाना नारायणपुर बस स्टैंड चौक से पूछताछ के लिए लाया.नाबालिग युवक सिल्लीगुङी निवासी कृष्णा कुमार ने बताया कि खगङिया जिला के पौरा थाना क्षेत्र के डब्लू कुमार ने पूर्णिया से पकङकर अपने घर पर चार दिन से रखा था.जो शराब डिलीवरी का काम करने कहता नहीं करने पर पिस्टल सटाकर मारने की धमकी देता था. इस लिए वहां से भागकर नारायणपुर बस स्टैंड से बस पकङने आया.थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि कृष्णा दो व्यक्ति से रौ रौ कर बता रहा तब पुलिस ने थाना लाया. नाबालिग ने बताया कि दस दिन पहले काम कि तलाश में […]