Month: September 2022

लोजपा के प्रदेश सचिव ने लिया बाढ़ व कटाव ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – लोजपा के प्रदेश सचिव ने रंगरा और गोपालपुर इलाके के विभिन्न बाढ़ एवं कटाव ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया है. विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बात चीत करते हुए कहा तीनटेंगा दियारा में वार्ड नौ पूरा कट गया है. वार्ड दश का अधिकांश भाग और ग्यारह नंबर वार्ड में आंशिक भाग जल विलीन हो गया है. जबकि 100 घर जल विलीन हो गए हैं. लेकिन यहां पर किसी भी प्रकार की प्रशासनिक व्यवास्था नहीं की गयी है. लोजपा नेता ने कहा मदरौनी, बनियां, सधुवा चापर में हर वर्ष बाढ़ आती है और पीड़ितों के बीच राहत का वितरण किया जाता है. एक वर्ष में जितने पैसे की राहत सामग्री का वितरण किया जाता है, […]

एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र साहु उवि साहु परबत्ता में तीरंदाजी प्रशिक्षक द्वारा भोजन अनियमितता की शिकायत मीडिया में करने पर कोच ने भगाया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र साहु, उच्च विद्यालय साहु परबत्ता में, तीरंदाजी खेल का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं द्वारा बीते 1 सितंबर को अपने प्रशिक्षण केंद्र में मीनू के मुताबिक भोजन नहीं मिलने की शिकायत मीडिया में आने के बाद वहां के कोच व गार्डन के द्वारा उन पांच शिकायत कर्ता प्रशिक्षुओं को केंद्र से भगा दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. जहां बताया जा रहा है कि सारण, गया, थाना बिहपुर, पिरपैंती, बांका व अन्य जगहों के  पांचों प्रशिक्षक तीन दिनों से नवगछिया रेलवे स्टेशन पर दिन-रात गुजार रहे हैं. इन पांचों का दोष मात्र इतना हीं बताया जा रहा है कि- वह एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र साहु परबत्ता में तीरंदाजी का प्रशिक्षण ले रहे थे. जहां बीते […]

नवगछिया एसपी ने की सभी थानाध्यक्षों के साथ अपराध नियंत्रण गोष्टी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने इलाके में अपराध नियंत्रण को लेकर आज पुलिस लाइन में एक अपराध नियंत्रण गोष्टी किया. जहां उपस्थित पुलिस जिला नवगछिया के सभी थानाध्यक्षों को बताया है कि- इस बार चेहल्लुम व विश्वकर्मा पूजा दोनों एक हीं दिन है. इसके लिए शांति विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर एसडीपीओ व सभी थानाध्यक्षों को जरूरी निर्देश दिए. वहीं इलाके में बाढ़ के पानी के बारे में बताया अब पानी नीचे उतर रही है. फिर भी सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जहां भी बाढ़ की समस्या है वहां चौकसी वर्ते. साथ हीं एक्साइज के मामले में और उपलब्धियों बढ़े इस भी चर्चा किया. अपराध गोष्ठी में एसपी ने यह भी कहा कि अगस्त महीने में […]

कई गांव में फैल रहा है बाढ़ का पानी ||GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड  में ब्रह्मोत्तर बांध टूटने के बाद कई गांवों बाढ का पानी  फैलने लगा है.  पानी के फैलाव के कारण खेतों में लगी सब्जी , मवेशी चरी आदि डूब गया है.ग्रामीणों  के घर एवं बासा  पर पानी आ गया है ब्रह्मोत्तर बांध टूटने के बाद उससे सैदपुर, गोपालपुर ,गोपालपुर मुस्लिम टोला, सुकटिया बाजार जैसे कई गांव में पानी पहुंच गया है. सैदपुर दुर्गा स्थान के समीप काफी बाढ का पानी जमा हुआ हो गया है. गोपालपुर मुस्लिम टोला के पास भी कई ईट भट्ठों पर पानी पहुंच जाने से वह डूबने लगा है. बाढ़ के पानी के बढ़ते रहने के कारण पहले ही कालूचक ,अजमाबाद करारी तिनटंगा आदि जगहों पर बाढ़ का पानी पहुंच गया है .  बाढ़ के […]

बिहपुर विकास संघर्ष समिति ने विभिन्न मांगों को ले डीएम के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

सोमवार को  बिहपुर विकास संघर्ष समिति के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी भागलपुर के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।जिसमें बताया गया है की बिहपुर सीएचसी  में आए दिन कभी बच्चा तो कभी जच्चा और कभी दोनो की मौतें हो रही है.जिसको लेकर लोगों असंतोष का माहौल बन गया है.ज्ञापन में बताया गया है की सीएचसी  महिला डाक्टर विगत 25 वर्ष से नही है,अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नही है, ब्लड बैंक या ब्लड कलेक्शन की व्यवस्था नही है,आशा कार्यकर्ताओं व एन एम के द्वारा आए दिन रोगीयो के साथ भ्रष्टाचार करती है. बिहपुर संघर्ष समिति ने  24×7 महिला डाक्टर बिहपुर सामुदायिक अस्पताल में मौजूदगी,अस्पताल के सभी महिला-पुरुष डाक्टर बिहपुर प्रखंड मुख्यालय में ही रहे, आशा द्वारा यहां जारी भ्रष्टाचार […]

राज्य प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आज से  बिहपुर में  ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 040

बिहपुर – मंगलवार से बिहपुर में राज्य बाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग के लिए चयनित खिलाड़ियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगेगा।बता दें कि प्रथम बिहार राज्य बाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजन आठ से 11 सितंबर तक नवगछिया व भागलपुर के विभिन्न मैदानों पर बिहार राज्य बाल संघ के निर्देशानुसार एवं नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के द्वारा आयोजित होगा.इसके लिए चार फ्रेंचाईजी टीम के लिए खिलाड़ियों की नीलामी बीते दिनों बिहपुर के डाकबंगला परिसर में हुई.जिसमें बिहार वारियर्स टीम को बिहपुर के पंसस अमन आनंद ने,बिहपुर दबंग टीम को बिहपुर प्रखंड मुखिया  मनोज कुमार लाल, राईजिंग बिहार को बिहपुर प्रखंड भाजयुमो अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी एवं रायल चैंलेंजर बिहार टीम को बिहपुर के बालाजी ने खरीदा. जानकारी सोमवार को […]

वेदी राय टोला में गंगा स्नान के क्रम में दो सगी बहनों की डूब कर मौत ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

कर्मा धर्मा पर्व को लेकर गंगा स्नान करने गयी थी बच्चियां नवगछिया – इस्माइलपुर गंगा घाट पर वेदी राय टोला की दो बच्चियों की मौत गंगा स्नान के क्रम में हो गयी है. मृत बच्चियां दयानंद राय की पुत्री 10 वर्षीय सोनाक्षी कुमारी और आठ वर्षीय राजकुमारी उर्फ पीरो कुमारी है. इस्माइलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया, जहां से दोपहर बाद तक दोनों बच्चियों का शव परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी मिली है कि लोकपर्व कर्मा धर्मा को लेकर गांव की 10 से 12 बच्चियां गंगा स्नान करने गयी थी. किनारे पर राजकुमारी उर्फ पिरो का पैर फिसल गया, जिससे वह नदी में वह डूबने लगी. उसे बचाने सोनाक्षी […]

शिक्षक दिवस धुमधाम से मनाया ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के शिक्षक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय नगरपारा में सोमवार को भारत के दूसरे राष्ट्रपति डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जयंती धुमधाम से मनाया गया.प्राचार्य दीपक कुमार ने बताया कि छात्र छात्रों के द्वारा संसकृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कि निक्की कुमारी,सुष्मिता कुमारी,अन्नू कुमारी,सुप्रिया कुमारी,कृष्णा कुमारी,धनश्याम ,सत्यम,योगेश तारा झा सहित अन्य छात्र छात्रों ने भाग लिया.मौके पर शिक्षक  राजेश कुमार,ब्रजेश कुमार,रवि कुमार,रधुनंदन कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. DESK 04

नवोदय में दो वर्ष बाद संकुल स्तरीय प्रतियोगिता  आरंभ ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : नवोदय विद्यालय नगरपारा में संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आरंभ सोमवार को विद्यालय प्राचार्य रौशन लाल के नेतृत्व में हुआ.स्वच्छता पखवाड़ा में पौधारोपण भागलपुर जिला खेलकूद पदाधिकारी जय नारायण कुमार, सी एमओ पीएचसी नारायणपुर डॉ विनोद कुमार, पीटीसी सदस्य महेंद्र प्रसाद , डॉ सुभाष झा ,भवानीपुर थाना प्रभारी, मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी  पवन सिंह एवं जवाहर नवोदय विद्यालय भागलपुर के प्राचार्य रोशन लाल के साथ ही साथ आठ जिला के नवोदय के प्रतिनिधि शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं इस विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं तथा बच्चों की उपस्थिति में किया गया. दो वर्ष बाद जवाहर नवोदय विद्यालयों में पुनः संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ किया गया है.जवाहर नवोदय विद्यालय भागलपुर में वॉलीबॉल एवं बैंड की प्रतियोगिता हो रही है. वॉलीबॉल मैच के […]