September 28, 2022
बिहपुर में करणी सेना ने केंडल मार्च निकाल अमरेन्द्र के हत्यारे की गिरफ्तारी का किया मांग || GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04बिहपुर – मंगलवार को नवगछिया पुलिस जिला करणी सेना के जिला संगठन मंत्री राहुल कुमार एवं अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह के अगुवाई में 19 सितंबर को हुये जमीन कारोबारी अमरेन्द्र सिंह के हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर केंडल मार्च निकाला गया।इस केंडल मार्च में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी रजनीश सिंह ,जिला संगठन प्रभारी निर्भय सिंह भी मौजूद थे. इस मौके पर कहा गया की जबतक अमरेन्द्र सिंह के हत्यारे पकड़े नही जाएंगे तबतक करणी सेना पूरे बिहार के हर एक जिले में शांतिपूर्ण केंडल मार्च निकाल कर विरोध जताएगी. इस केंडल मार्च अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह ,विपुल सिंह ,शुभम सिंह ,राहुल सिंह ,समीर सिंह ,विभाकर सिंह ,रुपेश सिंह ,नीलेश सिंह ,जटाशंकर सिंह ,टुनटुन सिंह आदि शामिल थे. DESK 04