Month: September 2022

बच्चे का प्रथम गुरु माता पिता होता है संत शंभू नाथ शास्त्री || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – शारदीय नवरात्रा के शुभ अवसर पर मंगलवार को मां दुर्गा के दूसरी पूजा अर्थात माता के ब्रह्मचारिणी रूप की पूजा के मौके पर आयोजित सैदपुर दुर्गा मंदिर प्रांगण में राम कथा के दूसरे दिन विद्वान कथावाचक संत शंभू नाथ शास्त्री ने कहा कि बच्चों के प्रथम गुरु माता -पिता होते हैं. उन्होंने कहा कि पिता वट वृक्ष की तरह बच्चों को छाया प्रदान करते हैं .मां बच्चों को अपनी ममता के साथ भरण पोषण करती हैं. बच्चों को संस्कार माता-पिता से ही मिलता है और वहीं से उसका जीवन शुरू होता है. बच्चे का जीवन माता पिता के बताए कर्मों से आगे बढ़ताहै. इस मौके पर शंभू नाथ शास्त्री ने कहा कि भगवान राम का जन्म अयोध्या में […]

दुर्गा पूजा हेतु एक सौ एवं नगर परिषद चुनाव के लिए 70 लोगों पर किया गया निरोधात्मक कार्यवाही || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

एक अपराधी पर सीसीए तीन एवं 12 की कार्रवाई का प्रस्ताव गोपालपुर – पुलिस जिला नवगछिया में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु नवगछिया पुलिस कई तरह की कानूनी कार्रवाई अवांक्षित तत्त्वों पर कर रही है.मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाना पुलिस के द्वारा गोपालपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र गोसाईंगाँव गांव पंचायत अंतर्गत सिंघिया मकन्दपुर एवं हरनाथचक गांव में लगभग 70 लोगों के ऊपर निरोधात्मक कार्रवाई किया गया है. दुर्गापूजा को देखते हुए लगभग एक सौ पचास से अधिक लोगों पर निरोधात्मक की कार्रवाई की गयी है.थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस की कार्यवाई के साथ-साथ 109 एवं 110 का भी प्रस्ताव अनुमंडल पदाधिकारी को दिया जा रहा है.जिससे कि किसी भी तरह […]

कटिहार के रोशना गांव के पास फाइनेंस कर्मी से हुए ढाई लाख रुपये लूट कांड मामले में नारायणपुर के पहाड़पुर गांव से एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – कटिहार के रोशना गांव में इसी माह 23 सितंबर को भागलपुर के गोराडीह निवासी एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर विनोद कुमार ठाकुर से ढाई लाख रुपये और मोबाइल लूट कांड के मामले में भवानीपुर नारायणपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव से जनक ठाकुर के पुत्र राजन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. भवानीपुर नारायणपुर के पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी में आरोपी को गिरफ्तार किया गया और संदर्भित थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया. मालूम हो कि रकम संग्रहण कर फाइनेंस कंपनी के मैनेजर भागलपुर आ रहे थे लेकिन कटिहार के प्राणपुर थाना क्षेत्र के रौशना गांव के पास एक ही बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात […]

एससी एसटी एक्ट और हत्या के प्रयास मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – एससी एसटी एक्ट और हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे आरोपी को रंगरा पुलिस ने मदरौनी गांव से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी मदरौनी निवासी पूनो मंडल उर्फ रमेश मंडल है. जानकारी मिली है कि इसी वर्ष 1 अगस्त को गांव के रोहित कुमार ने पूनो मंडल के विरुद्ध रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इधर खरीक पुलिस ने वर्ष 2010 के एक मामले में फरार चल रहे एनबीडब्ल्यू वारंट बगरी निवासी बिभास यादव को गिरफ्तार कर लिया है. DESK 04

Noimg

कदवा में, बारिश से ध्वस्त हुई दो सड़कों की जिला पार्षद ने कराई मरम्मती कार्य || GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ढोलबज्जा : बीते दिनों कदवा में मूसलाधार बारिश होने से कदवा दियारा पंचायत के भरोसा सिंह टोला व काशीमपुर कदवा के शिव मंदिर समीप, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत बनी सड़क ध्वस्त हो गई थी. जिसकी सूचना जिप नंदनी सरकार ने आरडब्ल्यूडी के एक्सक्यूटिव ब्रजेश कुमार को फोन पर बात कर देते हुए, सड़क की मरम्मत कराने की मांग की थी. जहां आरडब्ल्यूडी के एक्सक्यूटिव ब्रजेश कुमार के निर्देश पर अगले हीं दिन यानी मंगलवार को जिला पार्षद नंदनी सरकार ने भरोसा सिंह टोला व काशीमपुर के शिव मंदिर समीप, ध्वस्त हुई सड़कों की जगह ईंट व मिट्टी डाल कर मरम्मती कार्य करा दी है. मौके पर वार्ड सदस्य प्रवीण कुमार व नवीन कुमार निश्चल के साथ अन्य लोग […]

Noimg

बिहपुर में करणी सेना ने केंडल मार्च निकाल अमरेन्द्र के हत्यारे की गिरफ्तारी का किया मांग || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – मंगलवार को नवगछिया पुलिस जिला करणी सेना के जिला संगठन मंत्री राहुल कुमार एवं अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह के अगुवाई में 19 सितंबर को हुये जमीन कारोबारी अमरेन्द्र सिंह के हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर केंडल मार्च निकाला गया।इस केंडल मार्च में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी रजनीश सिंह ,जिला संगठन प्रभारी निर्भय सिंह भी मौजूद थे. इस मौके पर कहा गया की जबतक अमरेन्द्र सिंह के हत्यारे पकड़े नही जाएंगे तबतक करणी सेना पूरे बिहार के हर एक जिले में शांतिपूर्ण केंडल मार्च निकाल कर विरोध जताएगी. इस केंडल मार्च अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह ,विपुल सिंह ,शुभम सिंह ,राहुल सिंह ,समीर सिंह ,विभाकर सिंह ,रुपेश सिंह ,नीलेश सिंह ,जटाशंकर सिंह ,टुनटुन सिंह आदि शामिल थे. DESK 04

गड्ढे में डूबने से बालक का गयी जान || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत वार्ड नम्बर 04 निवासी झब्बू यादव का सात वर्षीय पुत्र निहाल कुमार का मौत मंगलवार के संध्या सात बजे हो गया.ग्रामीण दीपक ने बताया कि घर के कुछ दूरी पर सड़क के पास बथान है जहां कि बालक के पिता गाय रखता था.बालक घूमने के लिए बथान ही गया था बथान के आगे गड्ढे में पैर फिसलने से सात बर्षीय बालक का डुबने से मौत हो गया. लोगों के द्वारा काफी खोजबीन के बाद एक घंटे बाद बालक का शव बरामद किया.जिसे परिजन ने निजी क्लिनिक में भर्ती कराया जहां डाक्टर ने बालक को मृत घोषित किया.घर में मृतक के माता, पिता ,दादा ,दादी का रो रो कर बुरा हाल हैं.सीओ अजय सरकार […]