Month: September 2022

गौरीपुर में युवक को गोली मार किया घायल ,मायागंज रेफर || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – मंगलवार की शाम प्रखंड के लत्तीपुर दक्षिण पंचायत वार्ड सात निवासी सचितानंद ठाकुर के 20 वर्षीय पुत्र छोटू ठाकुर को गोली मार घायल कर दिया. युवक को कमर के नीचे गोली मारी जो जांघ से बाहर निकल गई।कट्टे के बट से सिर पर मारा.जिस कारण युवक घायल हो गया.वहीं सूचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह और पीएसआई उमाशंकर मौके पर पहुंचे और घायल युवक को बिहपुर सीएचसी इलाज को लाया।अस्पताल में घायल युवक ने बताया मैं दुर्गा मंदिर से आरती लेकर लौट रहा था. तभी गांव के ही नंदन व नीतीश ने कहा बाइक पर बैठो.हम ने कहा नही बैठेंगे। तब कहा चौक तक चलो. चौक से आगे जाने लग तो हमने कहा हम नही जाएंगे. तब नीतीश […]

नवगछिया के श्रीपुर में सोनी देवी के पुत्र T N Yadav नें “चरखा छाप” पर मतदान को लेकर किया जनसंपर्क || GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदनवगछिया नगर परिषद चुनाव 2022Barun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद (सभापति) पद के प्रत्याशी सोनी देवी के पुत्र टीएन यादव नें अपनी माता सोनी देवी के चुनाव चिन्ह चरखा छाप पर वोट कर भारी मतों से विजयी बनाने को लेकर नगरपरिषद के श्रीपुर में घर घर जाकर जनसम्पर्क किया । मौके पर टीएन यादव नें कहा कि इस बार जनता मूड बना चुकी हैं और नगर परिषद की जनता सोनी देवी के चरखा छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने को तैयार हैं । मौके ओर उनोहनें कहा कि उनके पिता स्वर्ग० विनोद यादव का नवगछिया के लिए देखा गया सपना पूर्णरूपेण पूरा होगा यह जनता से हमारा वादा हैं । Barun Kumar Babul

Noimg

नवगछिया के मुमताज मोहल्ला में उपसभापति प्रत्याशी रश्मि रथी नें किया घर घर जन्मसम्पर्क, ‘घड़ा’ छाप पर मतदान करनें की अपील

नवगछियानवगछिया नगर परिषदनवगछिया नगर परिषद चुनाव 2022Barun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद चुनाव 2022 चल रहा है । वही नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद (उपसभापति ) पद की उम्मीदवार रश्मि रथी देवी ने नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के मुमताज मोहल्ला में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया . प्रत्याशी रश्मि रथी के साथ दर्जनों महिला चल रहीं थी । महिलाओं की टोली ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रश्मि रथी देवी का चुनाव चिन्ह घड़ा छाप है । घड़ा छाप के सामने बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से विजय बनाएं । वही मौके पर रश्मि रथी देवी ने सभी बड़े बुजुर्गों का पांव छूकर आशीर्वाद लिया । रश्मि रथी ने कहा कि उनका चुनाव चिन्ह घड़ा छाप है । घड़ा जो मिट्टी का बना हुआ एक कुदरत का […]

आज बुधवार 28 सितंबर को नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी में होगा श्याम बाबा का भव्य भजन संध्या का आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभक्ति पूजा अर्चनाBarun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के सभापति व मुख्य पार्षद प्रत्याशी खुशबू कुमारी के पति सुरेंद्र कुमार सुमन के आवास प्रोफेसर कॉलोनी में आज 28 सितंबर को भव्य श्याम बाबा का भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा । उक्त जानकारी देते हुए प्रत्याशी प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार सुमन ने बताया कि यह बाबा की कृपा से आयोजन हो रहा है इसमें नवगछिया नगर परिषद के सभी श्याम प्रेमी एवं धार्मिक कार्यों से जुड़े रहने वाले सादर आमंत्रित हैं । वही मौके पर महाप्रसाद का भी आयोजन किया जा रहा है । इसके पूर्व सुरेंद्र कुमार सुमन नें अपने समर्थकों के साथ नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र में घूम घूमकर श्याम बाबा भजन संध्या का आमंत्रण पत्र वितरित किया हैं । Barun Kumar Babul

Noimg

सभापति पद की उम्मीदवार इंद्रा देवी नें अपनें मोटर साईकिल छाप पर मतदान को लेकर किया धोबिनिया और नवटोलिया में जनसंपर्क || GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदनवगछिया नगर परिषद चुनाव 2022Barun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद के सभापति पद के उम्मीदवार इंद्रा देवी नें अपनें चुनाव चिन्ह मोटरसाइकिल छाप पर मतदान को लेकर नगर परिषद के धोबिनिया और नवटोलिया में घर घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क किया एवं आशीर्वाद लिया सबों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी । मौके पर उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवगछिया के लोगों नें उन्हें हमेशा प्रेम स्नेह औऱ आशीर्वाद दिया हैं । इस बार फ़िर से सभी एकजुट होकर मोटरसाइकिल छाप के सामने बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनायेंगें । वही मौके पर कई लोग उपस्थित थे । Barun Kumar Babul

Noimg

17 वर्षीय युवक ने अपने अपहरण का झूठा मामला दर्ज करा कर घरवालों से किया 50 हजार रुपए का डिमांड ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

अभिनंदन ऑनलाइन क्रिकेट गेम में लगाता था सट्टा, पैसे की लत में बिगड़ैल युवक ने बनाया ऐसा प्लान भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर के घोघा थाना क्षेत्र कर गोलसडक निवासी रूपन मण्डल के 17 वर्षीय बेटे अभिनंदन ने अहले सुबह टहलने के दौरान खुद के अपहरण की बात घरवालों से कही जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिक़ायत पुलिस से की फिर पुलिस ने गहराई से मामले की जाँच की। इसके बाद जब पुलिस ने घरवालों से ज्यादा पूछताछ की तो उन्होने पुलिस को बताया कि लड़के ने फ़ोन कर अपहरण की जानकारी दी और कुछ देर बाद 50 हजार रुपये की डिमांड की। बैंक डिटेल जब खंगाला गया तो अकॉउंट में रोज दो-तीन हजार संदिग्ध तरीके से ट्रांजेक्शन हुए हैं। इसके […]

Noimg

विश्व पर्यटन दिवस पर किया गया जागरूकता शिविर का आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर आज विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विक्रमशिला खुदाई परिसर के समीप और बटेश्वर स्थान परिसर मे जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे पैनल अधिवक्ता श्री विपुल कुमार , श्री संतोष झा और PLV जयव्रत कुमार लाल एवं अभिषेक मिश्र के द्वारा पर्यटन के महत्व को बताया गया। उनके द्वारा यह बतायाकि विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत वर्ष 1980 में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन के द्वारा हुई इस तिथि के चुनाव का मुख्य कारण यह था कि वर्ष 1970 में UN WTO की कानून को स्वीकारा किया गया। इसे वैश्विक पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास हेतु मील के पत्थर के रूप में […]

Noimg

पुलिस अधिकारियों संग बैठे ‘लंगूर महाराज’, सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हो रहा वायरल || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर नवगछिया पुलिस जिले के गोपालपुर थाना परिसर में आयोजित दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक में अचानक लंगूर पहुंच जाने के कारण थोड़ी देर के लिए बैठक में कोतुहल हुआ। लेकिन लंगूर इतनी शांति से बैठ कर वहां पर आए हुए आए हुए अतिथियों के लिए रखे बिस्कुट को भी खाया और बैठक में पूरी सभा गीता दिखाई बैठक में लगभग आधे घंटे तक मौजूद रहे। लेकिन किसी भी सदस्य पुलिस पदाधिकारी पर कोई हमला नहीं किया फोटो एवं वीडियो को काफी सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शांति समिति की बैठक में गोपालपुर सहित इलाके के कई लोग पहुंचे थे बैठक के दौरान […]

Noimg

गणित विज्ञान एवं संगणक विषय के पुस्तक की समीक्षा बैठक || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

दिनांक 27 सितंबर 2022 दिन मंगलवार को भारती शिक्षा समिति के तत्वावधान में रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर परवत्ती भागलपुर में गणित ,विज्ञान और संगणक विषय के पुस्तकों की समीक्षा बैठक की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ भारती शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, रोहतास विभाग के निरीक्षक उमाशंकर पोद्दार, मुंगेर के जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, भागलपुर विभाग के सह प्रमुख विनोद कुमार, विद्यालय के सचिव अजीत जैन ,प्रधानाचार्य राजेश कुमार नंदन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि मनुष्य के जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा बचपन को माना गया है। बच्चों का अपना एक विराट संसार है। पुस्तक भैया बहनों की आधारभूत आवश्यकता है। पुस्तकों में […]