Month: October 2022

छठ पूजा में स्नान करने के दौरान पांच युवक डूबे ,तीन युवक बाहर निकले और दो लापता || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। सोमवार को हरिओ कोसी त्रीमुहान घाट विषहरी स्थान के पास सुबह छह बजे छठ पूजा देखने व स्नान के दौरान प्रखंड के औलियाबाद के वार्ड नंबर हिरदीचक के पांच युवक कोसी में डूबने लगे।वहीं शशि कुमार सिंह के द्वारा तीन युवक को सुरक्षित निकाल लिया गया।वहीं दो लड़के की तलाश कोसी में की जा रही है।कोसी से बाहर निकलने वालों में मोहम्मद तौसीफ (उम्र 16 वर्ष )पिता मोहम्मद अफरोज, मोहम्मद छोटू (18 वर्ष) पिता मोहम्मद बबलू, मोहम्मद सोहेब (उम्र 17 वर्ष )पिता मोहम्मद बबलू है। वहीं लापता युवक लापता मोहम्मद बिट्टू (21वर्ष )पिता – मो.रुमतम वमोहम्मद परवेज(20वर्ष )पिता – मो.खलील है। दोनों लापता लड़के अभी तक बरामद नही हो पाया है। एसडीआरएफ की टीम दोनों लापता युवकों की तलाश […]

मारपीट के नामजद भ्रमरपुर से गिरफ्तार ,जेल ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

बिहपुर।बिहपुर थानाक्षेत्र के भ्रमरपुर में रविवार की रात हुये मारपीट में दोनों पक्षों को एक -एक नामजद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया गिरफ्तार आरोपी मुकुंद कुमार और विकास कुमार है। इस मारपीट के बाबत मुकुंद कुमार और विकास कुमार ने केस दर्ज कराया था।पहले पक्ष से विकास ने मुकुंद को नामजद किया था। बताया था की रात में घर में सोया हुआ था। घर का दरवाजा खटखटाने पर मेरी पत्नी ने दरवाजा खोला तो मुकुंद ने मारपीट व छेड़खानी किया।उसके मुझे और मेरे भाई प्रकाश को पीट कर घायल कर दिया और गोली भी चलाया। पुलिस ने खोखा भी बरामद किया।दूसरे ओर से मुकुंद ने केस दर्ज कराते हुये विकास और […]

लोकआस्था के महापर्व छठ का हुआ भक्तिमय समापन , छठ घाटों पर उदीयमान भगवान भास्कर को दिया अर्ध्य ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। सोमवार को प्रखंड के गंगा , कोसी समेत टोले मुहल्ले के अस्थाई छठ घाटों पर उदीयमान भगवान भास्कर को अर्ध्य अर्पण के साथ ही सूर्योपासना के महापर्व छठ का भक्तिमय समापन हो गया।इसी के साथ छठव्रती महिलाओं का करीब छत्तीस घंटों का निर्जला उपवास व इस व्रत के चार दिवसीय अनुष्ठान का भी समापन हो गया।छठव्रत के व्रतीयों ने दांडी यात्रा करके भी घाटों पर अर्ध्य अर्पण करने पहुंचे।इस दौरान छठ घाटों को रंगीन बल्बों ,केले के पेड़ों से सजाया गया था। छठ व्रत पर पूरा प्रखंड में छठ के लोकगीतों से गूंजता रहा।केलवा के पात पर ऊगेला सूरूज देव ,चारी रे चक्का के मोटरवा ,आदि गानों पर लोग झूमते नज़र आये और महौल भक्तिमय बना रहा।मालूम हो की […]

लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के विभिन्न पंचायत के विभिन्न गॉव में गंगा एवं कोसी नदी,पोखर किनारे समेत घर दरवाजे के साथ सार्वजनिक स्थल पर लोक आस्था का महापर्व छठ का त्यौहार चार दिनों में उगते सुर्य को अर्ध्य देकर भगवान भास्कर की स्तुति के साथ क्षेत्र में महापर्व छठ संपन्न हो गया। गंगा एवं कोसी नदी के साथ दह पोखर में बैरेकेटिंग के साथ गोताखोर एवं पुलिस के साथ दंडाधिकारी तैनात था मौके पर बीडीओ हरीमोहन कुमार सीओ अजय कुमार सरकार विभिन्न छठ घाटो पर वाहन के साथ साथ नाव पर से. गोताखोर के साथ गश्ती करते देखा गया। महापर्व को लेकर विभिन्न चौक चौराहे, रेलवे केबिन पर जगह-जगह पुलिस जवानों को पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती थी। रेलवे समपार के […]

सुर्य भगवान व छठी मैया की प्रतिमा स्थापित कर मनाया त्यौहार || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के चकरामी स्थित दोहो पोखर में विश्वकर्मा युवा संघ संघ के तत्वावधान में छट घाट पर सुर्य भगवान एवं छठी मैया का प्रतिमा स्थापित कर त्यौहार मनाया गया।सोमवार की संध्या गाजे बाजे के साथ विभिन्न गॉव मुहल्ले का भ्रमण कर गंगा घाट में प्रतिमा का विसर्जन किया गया मौके पर पुजा कमिटी के. अध्यक्ष डा अशोक शर्मा,सचिव मुकेश कुमार, मंत्री प्रितेश कुमार,उपाध्यक्ष अजय शर्मा,पवन कुमार, नीरज कुमार, अशोक कुमार, मनोज कुमार,योगेंद्र शर्मा एवं छेड़ी मंडल,पप्पू मंडल,मिथिलेश मंडल, सिकन्दर शर्मा,जितेंद्र कुमार, ज्योतिष,शिवप्रकाश, बीरेंद्र,पिंटू,नारायण शर्मा,आशीष, सकलदेव अरविंद चंदन समेत अन्य ग्रामीण का सराहनीय योगदान देखा गया। DESK 04

नवगछिया के कदवा छठ घाट पर नहाने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम || GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ग्रामीण चिकित्सक सदानंद यादव के एकलौते पुत्र थे मृतक सुमित नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत कंचनपुर के छठ घाट पर रविवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने के एक किशोर की मौत डूबने से हो गई। बताया जा रहा है कि- मृतक कंचनपुर कदवा (बरौड़) निवासी ग्रामीण चिकित्सक सदानंद यादव के 13 वर्षीय एकलौते पुत्र सुमित कुमार है। ग्रामीणों ने बताया कि- छठ पूजा को लेकर संध्या अर्घ के समय सपरिवार कंचनपुर के घाट गए हुए थे। जहां पूजा को लेकर घाट पर बेरिकेडिंग भी लगाया गया है। बावजूद सुमित कुमार नहाने के दौरान अथाह पानी में चला गया होगा। घटना की जानकारी उस वक्त मिली जब सपरिवार डालिया लेकर घर पहुंच गए और सुमित […]

नवगछिया : कदवा भरोसा सिंह टोला में शार्ट सर्किट से लगी आग, कोचिंग के दो कमरे जले || GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत भरोसा सिंह टोला के मैथ एंड साइंस क्लासेज कोचिंग सेंटर में आज बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग प्रवीण कुमार साह की कोचिंग में लगी। जहां स्कूल के फूस वाली एक क्लासरूम पूरी तरह व दुसरा रूम आधा जला है। क्लास रूम समेत पठन-पाठन के करीब 40-50 हजार की संपत्ति जलने की बात कही जा रही है। जहां आग लगने की शौर सुन दौड़ कर आए ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू कर लिया गया। घटना की सूचना मिलने पर नवगछिया जिप नंदनी सरकार ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिली। वहीं घटना की सूचना नवगछिया सीओ को दे दी गई है। पीड़ित कोचिंग संचालक देर शाम लिखित आवेदन […]

केहन समैया आइले गेहूंआ महंगा भईले हो दीनानाथ. … सूर्योदय के अर्घ्य के साथ महापर्व छठ किया सम्पन्न || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया: – लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर बिहार के साथ सभी राज्यों देशों दुनिया में सोमवार को भगवान भास्कर का दर्शन के लिए कसहौरा मदरौनी छठ घाटों पर काफी भीड़ रहा सूर्य देवता के अवतरित होते घाटों के आसपास चहलपहल लोक गीतों, भजनों कि आवजें तेज हो गयी महापर्व के पावन अवसर पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष शुभम कुमार ने भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया घाट पर जुड़े श्रद्धालुओं छठ व्रतियों ने खड़े होकर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित के साथ लोकआस्था का महापर्व छठ समापन हुआमौके पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा की. सूर्य स्वयं प्रकृति एक अंग है वहीं इस धरती अवस्थित प्राकृतिक संपदाओं के पोषक […]