Month: October 2022

Noimg

नवगछिया के भवानीपुर में स्थित दक्षिणेश्वर काली मंदिर में माता काली पिंडी पर हुई विराजमान || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा चौक प्रखंड के भवानीपुर पंचायत स्थित दक्षिणेश्वर काली मंदिर में लक्ष्मी पूजा के रात्रि को माता काली पिंडी पर विराजमान हुई। वैदिक एवं तांत्रिक तरीके से पूजा में हजारों की भीड़ में उमड़ पड़ी। वहीं मंगलवार को सुबह से दोपहर तक बलि प्रदान एवं पूजन हेतु पट खुला रहा। तथा दोपहर दो बजे के बाद मंदिर का पट सूर्य ग्रहण होने के कारण बंद कर दिया गया। अब पुनः पट बुधवार को सुबह से शाम तक भक्तों के लिए खुला रहने के साथ हीं देर शाम प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को दंगल प्रतियोगिता में स्थानीय पहलवानों ने अपने बाजुओं के ताकत आजमाएंगे। मंदिर कमेटी की ओर से व्यवस्थापक प्रशांत कुमार , राम जी […]

हत्याकांड मामले में चार आरोपियों को ढोलबज्जा पुलिस ने दबोचा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा के गरैया गांव में इसी 17 अक्तूबर को हुए कांति शर्मा हत्याकांड मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में पूर्णियां जिले के श्रीमातापुर निवासी खगेश मंडल उर्फ राकेश मंडल, रघुऋषि, कटिहार जिले के पोठिया मोरसंडा टोला दियारा चांदपुर निवासी बबलू मंडल और बिछो मंडल है. मालूम हो कि इस हत्याकांड में पुलिस ने दो दिन पहले मृतक के पुत्र कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों का चिकित्सकीय जांच नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया कर सबों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. DESK 04

जमीन विवाद में सगे बड़े भाई ने छोटे भाई को कुल्हाड़ी से काटकर किया हत्या ,हत्यारा भाई व भतीजा भागने में सफल || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया बिहपुर – प्रखंड के धरमपुररत्ती पंचायत के वार्ड नंबर14 कोरचक्का गांव में जमीन विवाद को लेकर दिनदहाड़े करीब 11 बजे सगे बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दिया.यह घटना दीपावली के दिन हुई.लोग अपने -अपने घरों की साफ सफाई में लगा हुआ था.वहीं फुलो सिंह (55वर्ष ) और बहु (पतोहू) रेखा देवी पति नीतीश कुमार अपने घर में साफ- सफाई करने के दौरान चदरा टाट के पास मिट्टी का काम कर रहा था।जो गनौरी सिंह के तरफ खिसक गया था.इसी दौरान बड़े भाई गनौरी सिंह ने चदरा टाट को सीधा करने को कहा और दोनों में बहस शुरू हो गई. यह बहस खूनी संघर्ष में बदल […]

बिहपुर के सिद्द शक्तिपीठ मां वामकाली कि महाआरती में एसपी एस के सरोज हुए शामिल || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

देर रात हुई पूजा बिहपुर – प्रखंड के बिहपुर -जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9स्थित सिद्धपीठ के नाम से विख्यात करीब 22 फीट ऊंची मां वामकाली की प्रतिमा सोमवार की शाम पिंडी पर विराजमान हुई.जहां बिहपुर रामजानकी ठाकुर वाड़ी के महंथ नवल किशोर दास व मंदिर के प्रधान पुजारी हेमंत कुमार शर्मा की अगुआई में मां वामकाली की संध्या महाआरती किया गया. महाआरती में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज समेत पूजा महासमिति के पीएम गौरव शर्मा ,शम्भूनाथ मिश्रा, सोमनाथ झा ,सरपंच अशोक गोस्वामी,डॉक्टर राजकिशोर मेहता ,पूर्णेन्दु वर्मा भी शामिल हुए।वही देर रात मां वामकाली की वैदिक व तांत्रोक्त विधि से पूजा- अर्चना हुई.जिसके बाद श्रधालुओं में मां को पाठा का बलि भी दिया गया.इस दौरान विधि व्यवस्था की निगरानी के […]

बिहपुर में मां वामकाली विसर्जन शोभा यात्रा में उमड़ा सैलाब ,जमकर लगे काली -काली जय मां काली के जयकारे ,नम आंखों से दी मां को विदाई || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

मंदिर से विसर्जन घाट तक लोगों की लंबी -लंबी लगी थी कतारें बिहपुर – बिहपुर स्थित सिद्ध शक्तिपीठ एवं शक्तिस्थल के नाम से विख्यात मां वामकाली समेत ,कसेरा टोला ,ब्राह्मण टोला , मंडल टोला एवं बिहपुर इंजिनयरिंग के मां वामकाली का वैदिक रीति रिवाज़ में परम्परागत तरीके से मातारानी की प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से मंगलवार को बिहपुर थाना घाट सरोवर में किया गया।मां वामकाली प्रतिमा विसर्जन रथ की अगुआई प्रधान पुजारी हेमंत कुमार शर्मा व संचालन सोमनाथ झा ने किया .वही महिला ,पुरुष ,बच्चे ,बूढे सभी की आंखें नम थी ,सबों ने नम आंखों से मातारानी को विदा किया और अगले वर्ष उन्हें जल्दी आने को कहा। इस दौरान पूरा क्षेत्र काली , काली , जय मां काली […]

महादेवपुर घाट से शंकरपुर गांव की महिला रहस्यमय तरीके से लापता || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के महादेवपुर घाट से शंकरपुर गांव की महिला रहस्यमय तरीके से लापता हो गयी है. लापता महिला रामचंद्र मंडल की 21 वर्षीय पत्नी छांटो देवी है. परबत्ता थाने में लापता महिला के पति रामचंद्र मंडल ने लिखित आवेदन देते हुए पुलिस से कहा है कि उसकी पत्नी की दिमागी हालत ठीक नहीं थी वह मानसिक रूप से कमजोर थी. वह रोजाना घास काटने के लिए महादेवपुर घाट के पास जाती थी. 6 दिन पहले भी वह घास लेने महादेवपुर घाट के पास गई थी जहां से वह लौटकर नहीं आई. रामचंद्र मंडल ने कहा कि सगे संबंधियों और संभावित ठिकानों पर उन्होंने अपनी पत्नी को काफी खोजने का प्रयास किया लेकिन कुछ भी पता नहीं […]