Month: October 2022

भागलपुर में भाई ने भाई को कुलहरी से मार डाला,जमीनी विवाद में कर दी हत्या || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक भाई ने अपने ही भाई की कुलहरी से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। मृतक की पहचान फूलों सिंह के रूप में हुई है। घटना भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरचक्का गांव की है। जहां आरोपी गनौरी सिंह ने अपने भाई को कुलहरी से काट कर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची,जिसके बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया। जमीनी विवाद में हुई हत्या जानकारी के मुताबिक मिश्री सिंह के पुत्र गनौरी सिंह और […]

दीपावली पर मौत का तोहफा देकर भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद भाई फरार, शादी से नाराज था परिवार || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, भागलपुर में ऑनर किलिंग का मामला तेजी से सामने आया है, बताते चलें कि दीपावली के दिन भाई ने अपनी बहन को ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। कारण सिर्फ इतना था कि लड़की का परिवार इस लव मैरिज से नाराज था, ताजा मामला भागलपुर जिला के सजौर थाना के चंद्रमा गांव का है। चंद्रमा गांव की रहने वाली निर्भय कुमार सिंह की बेटी शिवानी सोलंकी कुछ महीने पहले अपने प्रेमी के घर भाग गई थी । इसके बाद उसने जगदीशपुर के चंदेरी गांव के एक ब्राम्हण जाति के लड़के से शादी कर ली ,अंतरजातीय विवाह उसके पूरे परिवार को गवारा नहीं हुआ, लड़की राजपूत और लड़का ब्राह्मण ,उसके भाई को हर पल अपनी […]

बहवलपुर में बिहार की सबसे ऊंची काली प्रतिमा, पेड़ के नीचे 350 वर्षों से भी पहले से होती आ रही बम काली की पूजा || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी गांव के ही रुदल 40 वर्षों से कर रहे प्रतिमा का निर्माण, 501 पाठे की बलि देकर किया जाता है मां की पूजा अर्चना भागलपुर जिला के नाथनगर प्रखंड के रामपुर खुर्द पंचायत के बहवलपुर गांव में बिहार की सबसे ऊंची काली मां की प्रतिमा बनाई गई है, यह प्रतिमा 32 फीट से भी ऊंची है जो बिहार में काली मां की सबसे ऊंची प्रतिमा है, यहां 350 वर्षों से भी अधिक सालों से प्रतिमा का पूरे नेम निष्ठा से पूजन अर्चना किया जाता है, प्रतिमा को स्थापित करने से पहले यहां विशेष पूजा की जाती है, प्रतिमा को पहले बेल के पेड़ के नीचे स्थापित किया जाता था अब पीपल के पेड़ के नीचे स्थापित कर […]

कटहलबाड़ी की रहने वाली एक युवती ने फंदा लगाकर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,बरारी थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी की रहने वाली कोमल कुमारी ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली । बताया जा रहा है कि कोमल कुछ दिनों से बीमार थी जिसका इलाज चल रहा था । घर मे कुछ दिनों से किसी से बातचीत नही कर रही थी । कोमल इंटर की छात्रा थी । उसके भाई नकुल ने जब आवाज लगाई दरवाजा नही खोलने पर नीचे से देखा तो जमीन पर पैर लटक रहा था । तभी घर के सदस्यों के द्वारा दरवाजा तोड़ कर शव को फंदे से उतारा गया । मामले की जानकारी पाकर बरारी थाना मोके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। DESK 04

बिहपुर में दीपावली व लक्ष्मी पूजा को ले लोगों ने की जमकर खरीददारी , देर शाम तक बजार रहा गुलज़ार || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 040

बिहपुर – दीपावली व लक्ष्मी पूजा आज यानी सोमवार को है .जिसको लेकर प्रखंड के बिहपुर ,झंडापुर व बभनगामा, लत्तीपुर बाज़ार देर शाम तक गुलज़ार रहा। लोगों ने दीपावली व लक्ष्मी पूजा को ले जमकर खरीददारी किया.इस बार लोगों के द्वारा चाइनीज उत्पाद के अलावे भारत में बने सामानों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई. दीपावली के मौके पर लोगों ने मिट्टी के बने लक्ष्मी- गणेश की मूर्ति व मिट्टी के बने दीप , सन सनाठी , धूपदानी आदि की जमकर खरीददारी किया.वही लोगों ने पूजन सामग्री आदि की खरीदे. DESK 04

विधायक ने किया सङक का भवानीपुर गांव में शिलान्यास || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के भवानीपुर गांव में रविवार को शीतला स्थान से ठाकुरवाङी तक कच्ची सङक का पीसीसी के लिए 25 लाख की लागत से बनने के लिए बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने फीता काट व नारियल फोङ शिलान्यास किया. शिलान्यास का समारोह की अध्यक्षता भवानीपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष सह भवानीपुर पैक्स अध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने कहा कि यह सङक विधायक फंड के लगभग 25 लाख की लागत से जल्द पूरा किया जाएगा. मौके पर रीतेश कुमार सिंह, दिनेश यादव, शशिभूषण यादव, पूर्व मुखिया भूमि शर्मा, संजय शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष रूद्रप्रताप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे. DESK 04

अभिया गांव में गंगा किनारे स्थित वैष्णवी काली मंदिर में सैकडों वर्षों से होती है पूजा || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – गोपालपुर प्रखंड के अभिया गांव में गंगा तट पर स्थित 150 सालों से हो रही है मां काली की पूजा यहां तांत्रिक विधि से मैया की पूजा की जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि सैकडों वर्षों से फूस का मंदिर अभिया गांव के ही दियारा क्षेत्र में था. लेकिन 1934 ईस्वी में गंगा कटाव होने के कारण मेढ को अभिया गांव में स्थापित किया गया. पुराने मंदिर की लकड़ी के बने समानों को बेचकर और ग्रामीणों के सहयोग से नये मंदिर का गांव में निर्माण किया किया गया. उसी समय से अभिया गांव में वैष्णवी काली मैया की पूजा होने लगी. मंदिर के स्वायत चरित्र मंडल ने बताया कि अभिया गांव की वैष्णव काली बहुत ही शक्तिशाली है. […]