Month: October 2022

अल्पसंख्यक नीतीश राज में सुरक्षित हैं: कहकशां प्रवीण || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – जनता दल यूनाइटेड संगठन जिला नवगछिया के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के द्वारा “सदस्यता अभियान एवं कार्यकर्ता संवाद” कार्यक्रम गोपालपुर प्रखंड के लत्तीपाकर के मस्जिद मैदान में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष शेख इश्तिहार की अध्यक्षता में और रंगरा में प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद आकिब की अध्यक्षता में आयोजित हुई . जिलाध्यक्ष शाहिद रजा ने कार्यक्रम का संचालन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां प्रवीण और राज्य परिषद सदस्य नौशाद आलम थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहकशां प्रवीण ने कहा आजादी के बाद अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए सबसे अधिक काम करने वाले नेता नीतीश कुमार हैं. नीतीश राज में अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए सुरक्षा, समृद्धि, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए गए […]

जाह्नवी गंगा घाट पर की गयी छठ गीतों के एलबम की शूटिंग || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – जाह्नवी गंगा घाट और जयमंगल टोला में छठ गीतों की शूटिंग गुलशन राजा फिल्मस के बैनर तले किया गया है. गुलशन राजा फिल्म्स के डायरेक्टर गुलशन राजा ने इस अवसर पर पत्रकारों से कहा कि वे इलाके की कला संस्कृति को ऊंचाइयों तक पहुंचना चाहते हैं. तीन साल पहले यहां शूटिंग होना बड़ी बात थी लेकिन आज कई लोग इस तरह के सृजनात्मक कार्य से जुड़े हैं जो खुशी की बात है. अलबम के गायक दिलीप छैला बिहारी, नेहा सिंह, मनीषा सरगम हैं. जबकि डायरेक्शन टीपी सागर, कैमरा और कोरियोग्राफर धर्मेंद्र धड़कन, कलाकारों में सिद्धि, प्रभात कुमार, आजेश साहू, अदिति, प्रिंस, गगन परदेशी, बादल बादशाह समेत अन्य भी हैं. DESK 04

रंगोली प्रतियोगिता का किया गया आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर बभनगामा बाजार वार्ड नंबर 7 पानी टंकी के नजदीक स्थित होली ड्रीम पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता किया गया. इस अवसर पर छात्र छत्राओं ने आकर्षक रंगोली बना कर देंखने वालों को मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक राहुल कुमार, गोपाल कुमार, पंकज कुमार, रमण, निधि कुमारी, रेखा देवी, रानी देवी, श्रुति कुमारी, स्तुति कुमारी, मोहम्मद रियान, प्रशांत कुमार, रोहन कुमार, मयंक कुमार, मीनाक्षी कुमारी, रिया भारती, मानवी कुमारी, लाडली कुमारी, मुस्कान कुमारी समेत अन्य छात्र छत्राओं की भी भागीदार थे. DESK 04

मार्शल आर्ट ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में मार्शल आर्ट ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन रविवार को ताइक्वांडो हाँल नवगछिया में किया गया. टेस्ट के मुख्य निर्णायक घनश्याम प्रसाद (राष्ट्रीय रेफरी) थे. इस अवसर पर ताइक्वांडो कोच जेम्स, मो नाजिम, अमित कुमार, मोनी कुमारी आदि उपस्थित थे. जिला संघ के महासचिव घनश्याम प्रसाद ने बताया कि टेस्ट में उतीर्ण खिलाड़ियों को बिहार ताइक्वांडो संघ के द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा. उतीर्ण खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :- रेड बेल्ट – मीनाक्षी कुमारी, राजा कुमार, नंदन कुमार. येलो बेल्ट – अन्नया, ज्योति कुमारी, अन्नू प्रिया, मो साहिर, चेतन कुमार, किसन कुमार, केशव कुमार. DESK 04

जगतपुर झील के विकास के लिये इको विकास समिति का किया गया गठन|| GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – जगतपुर झील के विकास के लिये इको विकास समिति का गठन मुखिया सोनी भारती की अध्यक्षता में एवं वन क्षेत्र पदाधिकारी पीएन सिंह की मौजूदगी में किया गया. पर्यावरण प्रेमियों और ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव को अध्यक्ष सुशील यादव को उपाध्यक्ष राजेश यादव को कोषाध्यक्ष, पूनम कुमारी को सचिव, सच्चिदानंद यादव, गौतम यादव, राजेंद्र प्रसाद मंडल, सोनाली कुमारी, रामजी राम, राजीव कुमार दास, रितेश कुमार को सदस्य बनाया गया. कमेटी गठन के पश्चात वन क्षेत्र पदाधिकारी पृथ्वी नाथ सिंह ने इको विकास समिति द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने विकास समिति द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों के बारे में भी बताया और वर्ष 1972 में बने […]

नवगछिया के दुर्गा मंदिर रोड में हुआ जावेद हबीब का Grand Opening || GS NEWS

उपलब्धिदीवाली 2022नवगछियाBarun Kumar Babul0

देश के सुप्रसिद्ध जावेद हबीब के नए ब्रांच का Grand Opening नवगछिया के दुर्गा मंदिर रोड, बोरा गद्दी व डॉक्टर मन्नान क्लीनिक के समीप 1st फ्लोर पर किया गया । Outlet का उद्घटान जावेद हबीब के रीजनल मैनेजर दिलीप कुमार शोभा देवी, सुशीला देवी, पुष्पा देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । मारवाड़ी युवा मंच की नवगछिया जागृति महिला शाखा की अध्यक्ष सपना शर्मा, शाखा सचिव चित्रा टेवरीवाल, कंचन खेमका, वीणा सराफ, नीतू चिरनिया, रिया चिरनिया, रिंकी शर्मा, कविता अग्रवाल, ऋतु चिरनिया, संध्या चिरनिया सहित सदस्यों नें संयुक्त रूप से केक काटकर उद्घाटन किया । नवगछिया जावेद हबीब के नए ब्रांच के उद्घटान के मौके पर रीजनल मैनेजर दिलीप कुमार ने बताया कि जावेद हबीब का यह आउटलेट […]

शराबियों के घर चिपकेगा पोस्टर करेंगे लोगों को जागरूक : नवगछिया एसपी || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शराबियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस मुख्यालय के आलोक में अब शराबियों के घर पर पोस्टर चिपकाने की तैयारी शुरू की जा रही है एसपी ने बताया कि जिन जिन शराबियों को अभी तक पुलिस के द्वारा जेल भेजा गया है शराब व्यापार करने वाले से लेकर शराब खरीदने एवं पीने वाले के घर पर उसे शराब से होने वाले नुकसान को लेकर के. पोस्टर चिपकाया जाएगा शराब किस तरह से परिवार को नुकसान करता है यह पोस्टर में विशेष तौर पर बताया जाएगा एसपी ने बताया कि हम लोगों ने यहां पर थाना के लगभग 65 शराबियों की सूची के तहत सभी के घर पर विशेष तौर पर पोस्टर चिपकाने का निर्देश […]

विक्रमशिला सेतु पर सर्किल इंस्पेक्टर को किया गया जाम से मुक्ति के लिए प्रतिनियुक्त || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुरकाली पूजा के दौरान भागलपुर नवगछिया के बीच विक्रमशिला सेतु पर किसी तरह का जाम न लगे इसके लिए भी तैयारी किया गया है उन्होंने बताया कि टीओपी स्तर से पुलिस बल नियुक्त रहेंगे ही विशेष तौर पर परवत्ता एवं इस्माइलपुर पुलिस के साथ नवगछिया सर्किल के सर्किल इंस्पेक्टर मारकंडेय सिंह को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. कहीं पर भी किसी तरह का बाहर से आने वाली गंगा स्नान करने वाले यात्रियों के लिए विशेष तौर पर पार्किंग की व्यवस्था क्या गया है. ट्रैफिक व्यवस्था इस स्मूथ रहे, इसके लिए हमने पूरी तैयारी कर लिया है. मालूम हो कि विक्रमशिला सेतु के दोनों गंगा किनारे मधेपुरा कटिहार पूर्णिया अररिया सहरसा सुपौल सहित कई जिलों के लोग करने छठ पर्व के […]

एसपी ने किया विभिन्न छठ घाटों के साथ गोपालपुर थाने में समीक्षा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया में छठ एवं दीपावली को लेकर के किसी भी तरह की कोई घटना ना हो इसके लिए पूरी तरह से तैयारी की गई है.यह जानकारी नवगछिया पुलिस अधीक्षक ने गोपालपुर थाने का निरीक्षण के दौरान दी. पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि दीपावली के उपरांत काली पूजा एवं छठ को लेकर के हम लोग पूरी तरह तैयारी कर लिए हैं.दीपावली में किसी भी तरह की कोई घटना ना हो इसके लिए हर स्तर पर तैयारी किया गया है.उन्होंने बताया कि हमने विभिन्न थाना क्षेत्र के छठ घाटों का निरीक्षण किया है.छठ घाट एवं मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो जाए इसको लेकर के निगरानी बरतने का निर्देश थाना स्तर के अधिकारी को […]

पौराणिक है खगड़ा गांव का वाम काली मंदिर, वैदिक युग से हो रही पूजा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – इलाके में खगड़ा वाली वामकाली मैया भक्तों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं. यहां माता के स्थान को शक्तिपीठ कहा जाता है. पूजा शैव सम्प्रदाय पद्धति या कहें औघड़ प्रद्धति से होती है. यही कारण है यहां बली प्रथा आज भी कायम है. इलाके के आध्यात्मिक इतिहास की जानकारी रखने वाले अन्वेषक आचार्य पंडित शंभूनाथ वैदिक वेदाचार्य कहते हैं कि खगड़ा पौराणिक गांव है. उन्होंने कहा कि जानू ऋषि के पुत्र महर्षि ऐतरेय और महर्षि वशिष्ठ की यह कर्मभूमि रही है. एक समय में इस गांव को वशिष्ठ ग्राम नाम दिया गया जो कालांतर में बसंतपुर हुआ और वर्तमान में खगड़ा गांव के नाम से जाता है. पंडित शंभूनाथ वैदिक ने कहा कि कई शास्त्रों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष […]