Month: October 2022

Noimg

अंग सेवा समिति की ओर से गंगा महाआरती का हुआ भव्य आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,अस्ताचलगामी यानी डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद भागलपुर के बुढ़ानाथ मंदिर पार्क परिसर में अंग सेवा समिति की ओर से गंगा आरती का आयोजन किया गया इस दौरान विधायक अजीत शर्मा पूर्व मेयर डॉ विनय यादव सोनू घोष लालू शर्मा श्रवण बाजोरिया वह अन्य श्रद्धालुओं ने मिलकर किया गंगा आरती इस दौरान विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि छठी मैया का पर्व हिंदुओं के लिए सबसे बड़ा पर्व है और गंगा मैया को आरती लगाना यह सौभाग्य की बात है गंगा आरती से मन और वातावरण में शुद्धता आती है DESK 04

Noimg

नवगछिया JAWED HABIB में आज 31 तक 30% की भारी छूट,हेयर स्टाइल ₹245 तो सेविंग मात्र ₹105 में, बुकिंग के लिए 7261008924

उपलब्धिनवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

देश के सुप्रसिद्ध जावेद हबीब के नए ब्रांच के दुर्गा मंदिर रोड, बोरा गद्दी व डॉक्टर मन्नान क्लीनिक के समीप 1st फ्लोर के शुभारंभ के बाद लगातार नवगछिया वासी ब्रांडेड सैलून का लुफ्त उठा रहे हैं । इस बाबत जावेद हबीब नवगछिया ब्रांच के मैनेजर ने बताया कि ग्रैंड ओपनिंग सह छठ ऑफर के तहत 30% की भारी छूट दी जा रही है . जिसका अंतिम तिथि आज 31 अक्टूबर 2022 है . छुट के बाद मात्र ₹245 में हेयर कटिंग एवं ₹105 में शेविंग करवा सकते हैं . यह 30% की छूट के बाद की कीमत है . वही मौके पर संचालक ने बताया कि कल 1 नवंबर से इस ब्रांच में 20% की छूट दी जाएगी आज 31 […]

Noimg

अनूठी आस्था : छठी मैया से संतान प्राप्ति के लिए मांगे हुए एक ही गांव के “छट्ठू” नाम के हैं कई युवक || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर से तेज तर्रार पत्रकार निभाष मोदी की रिपोर्ट भागलपुर कमिश्नरी के बल्लीकित्ता गांव में छठपर्व पर इस बार एक अलग ही नजारा दिखा। छठ घाट पर एक दो नहीं बल्कि 5 से ज्यादा वैसे युवक मिले, जिसका नाम छट्ठू था। पूछने पर बताया कि छठी मैया से मेरे माता पिता ने संतान प्राप्ति के रूप में मांगा था। इसलिए नाम छट्ठू रखा गया है। बल्लीकिता गांव के ही समाजसेवी आशा देवी कहती हैं कि ये रिवाज तो सदियों पुरानी है। मौके पर छोटन ठाकुर जी मिले जो इस बार 4 बच्चों का मुंडन किया था। बताते हैं कि जिस बच्चे का जन्म छठी मैया की कृपा से हुआ, उसका मुंडन छठ घाट पर अनिवार्य होता है। DESK 04

Noimg

उदयीमान सूर्य को दिया अर्घ्य ,छठ पर्व का हुआ समापन, घाटों पर गूंजे पारंपरिक गीत || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, सूर्य देव और छठी मैया की आराधना का पर्व छठ पूजा का आज सुबह सूर्योदय के बाद अर्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया ,व्रत रखने वाले लोगों ने अर्घ्य देने के बाद पारण कर अपना व्रत खोला । लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन सुबह भागलपुर व भागलपुर के आसपास के विभिन्न गंगा घाटों तालाबों जलाशय एवं अपने घरों में छठ करने वाले लाखों छठ व्रतियों ने उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया और पूजा अर्चना की इसी के साथ 4 दिनों तक चले छठ पर्व का समापन हो गया, छठ पर्व को लेकर सड़कों से लेकर मुहल्लों की गलियों तक में छठ के कर्णप्रिय मधुर पारंपरिक गीत गूंज रहे,मोहल्लों से लेकर गंगा […]

अस्ताचलगामी सूर्य को श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ्य , अतित का सम्मान भविष्य के स्वागत का संदेशात्मक महापर्व: – शुभम कुमार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया: – बिहार में आस्था के महापर्व रविवार की शाम अद्भुत छटा दिखाई दिया घाटों पर उमड़ा सैलाब के बीच व्रतियों नें डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं नेस्थानीय नदिया तलाबऔर घरों में महा पर्व मनायासांवरा मधुबनी के स्थानीय कोसी नदी मे श्रद्धालुओं के बीच जबरदस्त आस्थारहावही श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार सहित श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया इस पावन अवसर पर. उन्होंने कहा की छठ का यह अर्घ्य विधान अतित के प्रति सम्मान और भविष्य के स्वागत का संदेश की भावना से पुष्ट है छठ पूजा का महत्वपूर्ण पक्ष इसकी सादगी पवित्रता और लोक पर्व है . मान्यता- सूर्य षष्ठी यानी की छठ पुजा के तीसरे दिन शाम के वक्त […]