Month: October 2022

नवगछिया में हुआ JAWED HABIB का Grand Opening, काफ़ी सस्ते में शानदार सर्विस || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया क्षेत्रवासियों को एक शानदार सौगात जावेद हबीब के रूप में मिला । देश के सुप्रसिद्ध जावेद हबीब के नए ब्रांच का Grand Opening नवगछिया के दुर्गा मंदिर रोड, बोरा गद्दी व डॉक्टर मन्नान क्लीनिक के समीप 1st फ्लोर पर किया गया । Outlet का उद्घटान जावेद हबीब के रीजनल मैनेजर दिलीप कुमार, मारवाड़ी युवा मंच की नवगछिया जागृति महिला शाखा की अध्यक्ष सपना शर्मा, शाखा सचिव चित्रा टेवरीवाल, कंचन खेमका, वीणा सराफ, नीतू चिरनिया, रिया चिरनिया, रिंकी शर्मा, कविता अग्रवाल, ऋतु चिरनिया, संध्या चिरनिया सहित सदस्यों नें संयुक्त रूप से फीता काटकर व केक काटकर किया । नवगछिया जावेद हबीब के नए ब्रांच के उद्घटान के मौके पर रीजनल मैनेजर दिलीप कुमार ने बताया कि जावेद हबीब का यह […]

अभिया गांव में गंगा किनारे स्थित वैष्णव काली मंदिर में 1934 ई● से होती है मैया की पूजा ||GS NEWS

दीवाली 2022नवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

गोपालपुर प्रखंड के अभिया गांव में गंगा तट स्थित 150 सालों से हो रही है मां की पूजा यहां तांत्रिक विधि से मैया की पूजा की जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से फूस का मंदिर अभिया गांव के ही दियारा क्षेत्र में था लेकिन जब 1934 ईस्वी में गंगा का कटाव होने के कारण मेयर को अभिया गांव में स्थापित किया गया पुराने मंदिर के लकड़ी के बने समान बेचकर और ग्रामीणों के सहयोग से नया मंदिर गांव में निर्माण किया किया। और उसी समय से अभिया गांव में वैष्णव काली मैया का पूजा होने लगी। मंदिर के पुजारी चरित्र मंडल ने बताया कि अभिया गांव वैष्णव काली बहुत ही शक्तिशाली है। माता की सभी स्वरूपों की […]

नाथनगर का चंपानगर इलाका बना समंदर, बुनकर हुए बर्वाद || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर : बाढ़ का विनाशलीला अब भागलपुर के कई शहरी इलाकों में भी दिखने लगा है, भागलपुर के नाथनगर चंपानगर के निचले इलाके में पानी प्रवेश कर गया है जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गए हैंगंगा का पानी बुनकरों पर कहर बनकर बरपा है, गंगा का जलस्तर पावरलूम कारीगरों की मुसीबतें बढ़ा रहा है, दिवाली और छठ पूजा को लेकर मिले कपड़ों के ऑर्डर भी कैंसिल हो चुके हैं, बुनकरों की स्थिति पूर्णरूपेण चरमरा गई है ,बाढ़ के कहर से पूरा बिहार बेबस व लाचार हो चुका है, जहां दुर्गा पूजा में लाल और पीले रेशमी साड़ियों की पूरी डिमांड थी और सबकुछ सामान्य चल रहा था लेकिन अचानक गंगा के जलस्तर में फिर से बढ़ोतरी होने से गंगा […]

सीवान में प्रांतीय वैदिक गणित प्रश्नमंच में बलाहा के छात्रों का रहा परचम || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – स्वामी विवेकानंन्द सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा नारायणपुर के भैया एवं बहनों ने प्रांतीय वैदिक गणित प्रश्न मंच में दुसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया क्षेत्रीय प्रश्न मंच में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। शनिवार को प्राचार्य शिवशंकर सिन्हा के नेतृत्व में विधालय परिवार की ओर से सभी उत्कृष्ट भैया बहनों को सम्मानित किया उत्साहवर्धन किया गया।मौके पर बिधालय प्रबंध कारणी के सचिव दिनेश कुमार यादव,महेंद्र प्रसाद सिह,समेत विधालय के शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थी इस दौरान बताया गया की वैदिक गणित प्रश्नमंच महावीरी पूरम सीवान में तथा क्षेत्रीय प्रश्नमंच औरंगाबाद में आयोजित हुआ था। DESK 04

नवगछिया में धनतेरस पर लोगों ने जमकर किया खरीददारी, बाजार में रही जाम की स्थिति || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – शनिवार को नवगछिया सहित आसपास के बाजारों में धनतेरस पर खरीददारी को घरों से लोग निकले. लोगों ने जमकर खरीददारी किया. इस दौरान नवगछिया के बिहपुर बजार में करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बन गया था.वही झंडापुर एवं वभनगामा के बाजारों में भी लोगों की भीड़ देखी गई।लोगों ने बर्तन, लक्ष्मी -गणेश की मूर्ति, सजावट के. समान, एलईडी ,मिक्सर ग्राइंडर, वॉशिंग मशीन आदि की खरीददारी करते नजर आये .वही सोने – चांदी के दुकानों पर भी महिलाओ की अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही थी। इस दौरान लोगों ने चांदी के सिक्के एवं गहने की खरीददारी किया .इस बार चाइनीज समान मिट्टी के दिये एवं सनाटी आदी भी खरीदा.अधिकतर भीड़ झाडू खरीदने वाले की देखी गई. […]

जयरामपुर में आग लगने से तीन भुसखार व कहारपुर में दो घर जला || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शनिवार को धरमपुररत्ती पंचायत के जयरामपुर वार्ड नंबर 13 में साफ -सफाई के दौरान भड़की चिंगारी से तीन भुसखार में आग लग गई।आग बड़ी तेजी फैलनी लगी.आग की ऊंची -ऊंची लपटें उठने लगी।हर तरफ कोहराम मच गया.इस दौरान पंकज चौधरी ,बारिश कुंवर और अविनाश कुंवर का भुसखार जल कर खाक हो गया.वहीं ग्रामीणों द्वारा बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह और प्रभारी सीओ रोहित कुमार को सूचना दिया।वहीं स्थानीय लोग वार्ड सदस्य वासुकी झा ,श्याम चौधरी ,बारिश कुंवर , महादेव चौधरी,पवन तिवारी आदि ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।आग पर अगर काबू नहीं पाया जाता तो कई और घर जलकर राख हो जाता.इधर दमकल की गाड़ी आधा घंटा देरी से पहुंची।दमकल की गाड़ी में पानी ही […]

औलियाबाद की पुरानी काली मां की करीब 200 वर्षो हो रही पूजा || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – औलियाबाद स्थित श्री- श्री 108 पुरानी काली मां का मंदिर सिद्ध शक्तिपीठ के नाम से विख्यात है. यह काली मां पुरानी काली के नाम से विख्यात है. यहां करीब 1820 ईo से मां की पूजा हो रही है.पहले मंदिर कच्ची बना हुआ था. ग्रामीणों के सहयोग से मां भव्य पक्का मंदिर बनाया गया है. मां की पूजा करने बहुत दूर -दूर से भक्त आते है. यहां के प्रधान पुजारी बनारस के पंडित आदित्य मिश्रा व विक्की झा ने बताया की पुरानी काली मां का पूजा वैदिक विधि विधान से होता है.वही पूजा महासमिति के अध्यक्ष डॉक्टर नवल किशोर चौधरी , सचिव संजय कुमार डोकानिया,कोषाध्यक्ष अशोक कुमार डोकानिया और सोनू मिश्रा ने. बताया की 24 अक्टूबर की रात्रि करीब […]

मध्य विद्यालय कमलाकुंड में निबंध, स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्माइलपुर के तत्वावधान में मध्य विद्यालय कमला कुंड के प्रांगण में निबंध, स्लोगन, पेंटिंग प्रतियोगिता छात्र छात्राओं के बीच आयोजित किया गया. इस अवसर पर स्वच्छता प्रशिक्षण के तहत हैंड वाशिंग की पद्धति को स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार के द्वारा बताया गया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कक्षा सात की निभा कुमारी, द्वितीय स्थान पर कक्षा सात के मनीष कुमार तथा तीसारा स्थान कक्षा सात की. मौसम वर्ष कुमारी ने प्राप्त किया. सबों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरण कर छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया. इस कार्यक्रम में मध्य विद्यालय कमला कुंड के प्रधानाध्यापक, शिक्षक गण, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश रंजन, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार, प्रखंड लेखापाल अमरेंद्र कुमार, डाटा ऑपरेटर सुजीत […]