Month: October 2022

90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – बाल भारती विद्यालय में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 में 90% से ज्यादा अंक लाने वाले छात्र छात्राओं, पटना में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में रहने वाले छात्र छात्राओं एवं एनसीसी कैम्प करने वाले छात्र छात्राओं मोमेंटो देकर सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, कोषाध्यक्ष अभय प्रकाश मुनका, कार्यकारिणी सदस्य बालकृष्ण पंसारी, दोनों विद्यालय के. प्राचार्य नवनीत सिंह, मुरारी लाल पंसारी प्रशासक डीपी सिंह एवं शिक्षकों के द्वारा बच्चों को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें और कठिन परिश्रम करने की सलाह दी. विद्यालय में रंगोली […]

रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर, नवगछिया में दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उसमें पहली कक्षा से लेकर सप्तम कक्षा तक के छात्र छात्राएं शामिल हुए. विद्यार्थियों द्वारा तरह-तरह के आकर्षक रंगोली बनाई गई. प्रतियोगिता के संपन्न कराने में प्रधानाचार्य लाल बाबु राय आचार्य चन्द्रकांत झा, शिव शंकर कुमार शर्मा, कौशल किशोर चौधरी, अंकित कुमार, अरूण कुमार सिंह, प्रिया कुमारी, स्मृति कुमारी, नितम कुमारी, संजना कुमारी आदि उपस्थित दर्ज की. मूल्याकंन मे प्रथम स्थान सप्तम की अलका, तमन्ना एवं द्वितीय स्थान सप्तम के प्रियांशु, पियूष, एंव तृतीय स्थान षष्ठ के सुशान्त, अभिनव, ने प्राप्त किया. DESK 04

रंगरा प्रखंड के भवानीपुर काली मंदिर का इतिहास 204 वर्ष पुराना || GS NEWS

बिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा चौक प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित श्रीदक्षिणेश्वरी काली मंदिर का इतिहास 204 वर्ष पुराना है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि सोनरा बहिवार में गांव के बच्चों ने खेल-खेल में पहले मिट्टी से मां काली की प्रतिमा बना दी। इसके बाद बच्चे एक पाठा पकड़ लाए और काली माता का जयकारा लगाते हुए उस पाठा के गर्दन पर कुरा चला दिया। देखते ही देखते उस पाठा की गर्दन कट गई पाठा की बलि चढ़ गई। यह देखते ही बच्चे घबरा गए और भागते हुए सभी अपने-अपने घर पहुंचे। घर पहुंचते ही सबने अपने यहां उक्त घटना के बारे में बताया। तत्काल बुजुगों के कहने पर बच्चों ने मां काली की निर्मित मिट्टी की प्रतिमा को गंगा जल में विसर्जित कर […]

नवगछिया पीएचसी व ढोलबज्जा एपीएचसी में सुरक्षाकर्मी की मांग को लेकर आयुक्त और डीएम को सौंपा ज्ञापन || GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया पीएचसी व ढोलबज्जा एपीएचसी में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करवाने को लेकर जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत भवेश कुमार कन्हैया ने भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडेय और जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें दोनों अस्पतालों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की मांग की मांग करते हुए प्रशांत ने बताया है कि- पहले नवगछिया पीएचसी में 6 सुरक्षाकर्मी तैनात थे. लेकिन, उन सभी को बिना किसी कारण के भागलपुर सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा के द्वारा हटा दिया गया है. जिसके कारण उन सभी छह सुरक्षाकर्मियों की रोजी-रोटी बहुत ही दयनीय स्थिति से चल रही है. नवगछिया पीएचसी से सुरक्षाकर्मियों के हटा लिए जाने से असुरक्षा का माहौल बना हुआ है. […]

नवगछिया में आज जावेद हबीब का Grand Opening .. मात्र 199 से शुरू और 20% की भारी छूट || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया वासियों को एक और सौगात मिलने जा रही है 23 अक्टूबर रविवार को देश के सुप्रसिद्ध जावेद हबीब का नया ब्रांच खुलनें जा रहा हैं । नवगछिया के दुर्गा मंदिर रोड, बोरा गद्दी व डॉक्टर मन्नान क्लीनिक के समीप 1st फ्लोर पर स्थित जावेद हबीब के नए ब्रांच का शुभारंभ आज रविवार को दिन के 11:00 बजे किया जाएगा । इस बाबत संचालक ने बताया कि यह पूर्णतया वातानुकूलित हाईटेक टेक्नोलॉजी पर आधारित सैलून है । यह यूनिसेक्सुअल पार्लर है अर्थात महिला एवं पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग व्यवस्था है । पुरुष के लिए पुरुष कारीगर व महिलाओं के लिए महिला कारीगर हैं । जो देश के उच्च स्तरीय सैलून से प्रशिक्षित हैं व जावेद हबीब के लिए ही […]

टेक्नो मिशन स्कूल के पास टेंक लॉरी के धक्के से तीन मवेशियों की मौत || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पथ पर टेक्नो मिशन स्कूल के पास एक टेंक लॉरी के धक्के से तीन मवेशियों की मौत हो गयी है. घटना के बाद मौके पर टेंकलॉरी को छोड़ चालक और सहचालक फरार हो गया. जगत पुर निवासी डोमी यादव ने बताया कि वह अपने तीन भैंसों को सड़क पार करा रहा था इसी क्रम में लापरवाही और तेज गति से आ रही एक टैंक लॉरी ने उनके तीनों भैसों को जबरदस्त धक्का दे मारा. घटना के बाद घटनास्थल पर ही तीनों मवेशियों की मौत हो गई थी. डोमी यादव ने कहा कि उन्हें ₹200000 से अधिक का नुकसान हुआ है जबकि उनकी रोजी-रोटी का एकमात्र सहारा उनसे छिन गया है. मौके पर […]