Month: October 2022

नवटोलिया काली पूजा को लेकर एसडीओ व एसडीपीओ ने ग्रामीण के साथ बैठक किया || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के नारायणपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को एसडीओ उत्तम कुमार व एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में काली पूजा को लेकर ग्रामीण के साथ बैठक किया.जिसमें पूजा समिति ने मंदिर कमिटि भंग होने की बात पदाधिकारी के सामने रखा. एसडीओ व एसडीपीओ ने कहा पहले पूजा व मेला को शांतिपूर्ण तरीके से सभी मिलकर संपन्न कराये.सीओ ने सभी दस पदाधिकारी का नंबर पूजा पंडाल व मंदिर परिसर में चिपकाये. पूजा के बाद मंदिर की कमिटि बनाये.मौके पर सीओ अजय सरकार, उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम कुमार मिश्रा, सरपंच प्रतिनिधि संजय सहनी सहित अन्य लोग मौजूद थे. DESK 04

प्रांतीय वैदिक गणित प्रश्नमंच में विद्यालय की भैया बहनों ने परचम लहराया || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा नारायणपुर के भैया ,बहनों ने प्रांतीय वैदिक गणित प्रश्न मंच में दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया. क्षेत्रीय प्रश्न मंच में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।शनिवार 22 अक्टूबर 2022 को विद्यालय परिवार की ओर से सभी भैया बहनों को सम्मानित किया गया तथा उनका उत्साहवर्धन किया गया. मौके पर विद्यालय के वर्तमान सदस्य एवं पूर्व कोषाध्यक्ष एवं वर्तमान समिति सदस्य महेंद्र प्रसाद सिह,एवं विद्यालय के सचिव दिनेश कुमार यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही. वैदिक गणित प्रश्नमंच महावीरी पूरम सीवान में तथा क्षेत्रीय प्रश्नमंच औरंगाबाद में आयोजित हुआ था. DESK 04

बीडीओ ने किया सैदपुर पंचायत में डबलू एसपी का फीता काट कर उद्घाटन || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुरबीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ने शनिवार की दोपहर को सैदपुर पंचायत की मुखिया वीणा देवी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत अभियान के तहत निर्मित डबलू एसपी का फीता काट कर उद्घाटन किया. बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ने बताया कि कूडा निस्तारण हेतु चयनित पंचायतों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत डबलू एसपी का निर्माण किया जा रहा है.मौके पर प्रखंड समन्वयक विकास कुमार सिंह, आशीष कुमार, वार्ड सदस्य अमर कुमार, मुरारी कुमारी,वचनेश्वर सिंह, प्रमोद पंडित सहित बडी संख्या में वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों की मौजूदगी देखी गई. DESK 04

छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बाल भारती विद्यालय में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 में 90% से ज्यादा अंक अर्जित करने वाले छात्र छात्राओं को, आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पटना में आयोजित यह देश है मेरा समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में रहने वाले छात्र छात्राओं एवं एनसीसी ट्रेनिंग सेंटर बरौनी में आयोजित एनसीसी के कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय की तरफ से मोमेंटो देकर सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सफल छात्र छात्राओं के माता पिता एवं छात्र छात्राएं एवं सभी शिक्षक गण उपस्थित थे। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा कोषाध्यक्ष अभय प्रकाश मुनका कार्यकारिणी सदस्य बालकृष्ण पंसारी दोनों विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, मुरारी लाल पंसारी प्रशासक डीपी […]

तेजस्वी स्कूल के बच्चें ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन ||GS NEWS

कोरोनागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

तेजस्वी पब्लिक स्कूल एवं किड्स प्ले स्कूल में दीपावली पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन संचालक सह प्रधानाचार्य सीपीएन चौधरी के संयोजन में किया गया । विद्यालय के छोटे बड़े बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनाकर सबका मन मोह लिया। प्रधानाध्यापक ने कहा कि इस प्रतियोगिता में विद्यालय से सात ग्रुप ने भाग लिया, बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्कूल खुलने के बाद पारितोषिक पुरस्कृत खूबसूरत और किया जायेगा। प्रतियोगिता में चंदन, प्रियांशु, प्रशांत, आयुश, दिव्यांशु, तेजस्वी, गौरव, अर्पित, अमरजीत, साक्षी, रूही, जयश्री, अंक, वैभव, अराध्या, उन्न्ती, ओमकार, हिमांशु एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षिका गण मौजूद थे। DESK 04

सुनिए दिल अजीज,नवगछिया में खुल रहा जावेद हबीब .. मात्र 199 से शुरू और 20% की भारी छूट || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया वासियों को एक और सौगात मिलने जा रही है 23 अक्टूबर रविवार को देश के सुप्रसिद्ध जावेद हबीब का नया ब्रांच खुलनें जा रहा हैं । नवगछिया के दुर्गा मंदिर रोड, बोरा गद्दी व डॉक्टर मन्नान क्लीनिक के समीप 1st फ्लोर पर स्थित जावेद हबीब के नए ब्रांच का शुभारंभ रविवार को दिन के 11:00 बजे किया जाएगा । इस बाबत संचालक ने बताया कि यह पूर्णतया वातानुकूलित हाईटेक टेक्नोलॉजी पर आधारित सैलून है । यह यूनिसेक्सुअल पार्लर है अर्थात महिला एवं पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग व्यवस्था है । पुरुष के लिए पुरुष कारीगर व महिलाओं के लिए महिला कारीगर हैं । जो देश के उच्च स्तरीय सैलून से प्रशिक्षित हैं व जावेद हबीब के लिए ही कार्य […]

नीतीश की सरकार 2024 तक ही || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी केंद्र सरकार की योजनाओं से फल फूल रहा भागलपुर ,नीतीश का रवैया भागलपुर के प्रति उदासीन- गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भागलपुर पहुंचे गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे । प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जल्द ही भागलपुर पीरपैंती से देवघर के लिए शुरू होगा ट्रेन सेवा। देवघर के हवाई अड्डा पर 12 करोड़ रुपया जो खर्च किया जा रहा है वो केवल करप्सन का खेल है।क्योंकि वहां जब हवाई अड्डे पर जहाज उतरेगा ही नही तो क्या फायदा पैसा खर्च करने का। इस दौरान निशिकांत दुबे ने यह भी कहा कि विक्रमशिला को बौद्ध सर्किट से जल्द ही जोड़ा जाएगा।केंद्र सरकार यहां केंद्रीय विद्यालय देना चाहती है पर अभी तक जमीन नही दी गई है। कहलगावँ के दियारा एवम […]

इस दिवाली गाय के गोबर से बने इको फ्रेंडली गौमय दीपक, लक्ष्मी – गणेश की मूर्तियां खिलौने लोगों को खूब कर रही आकर्षित || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी इस बार गौ सृजन पंच जन्यम की ओर से प्रकाश पर्व एवं दीपावली में परंपराओं के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की भी झलक देखने को मिल रही है, दीपावली में प्रकाश के साथ-साथ मिट्टी के दीपक का सोंधापन व गाय के गोबर की सुगंध भी शामिल देखी गई ,गाय के गोबर से बने दीपक जब घर की बालकनी चौखट में अपना प्रकाश फैलाएगी तो देशभक्ति, अध्यात्म के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश मिलेगा ऐसा ही कार्य कर दिखाया है. इंदु शेखर पांडे और ऋषि कांत पांडे ने निशिकांत पांडे ने। उन्होंने गोबर से बने दीपक गणेश लक्ष्मी की मूर्ति के अलावे कई खिलौने तैयार किए है अपने शहर स्मार्ट सिटी भागलपुर में पहली बार दिवाली एवं छठ […]

सुलतानगंज के टेक्नोभीजन इंटरनेशनल स्कूल में दिपावली को लेकर रंगोली प्रतियोगित || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के टेक्नोभीजन इंटरनेशनल स्कूल में दिपावली को लेकर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| इस दौरान कक्षा 4 से कक्षा 10 तक के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के रंगोली बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिये| इस दौरान स्कूल के प्रार्चाय प्रविण श्रीवास्तव एंव शिक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि दिपावली को लेकर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जो स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगोली बनाई गई थी| इस रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्ञकक्षा 10 के हर्ष राज, कक्षा 9 के निम्मो , कक्षा 8 से मेघा कुमारी, कक्षा 7 से दिपसिखा, कक्षा 6 से स्मृति व दिब्या कुमारी, कक्षा 4 से दिपिका व उन्नति कुमारी ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया […]