Month: October 2022

गनगनिया पंचायत में काली पुजा को लेकर निकाला गया भव्य कलश शोभायात्रा || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के गनगनिया पंचायत में काली पुजा को लेकर वैष्णवी काली पुजा समिति द्वारा कलश शोभायात्रा निकाला गया| कलश शोभायात्रा यात्रा का उदघाटन गनगनिया मुखिया रजनी देवी, इनके पति रामजी मंडल, उत्तरी जिला परिषद सदस्या आशा जयसवाल, वैष्णवी काली पुजा समिति अध्यक्ष संजय कुमार तांती, भाजपा जिला प्रवक्ता कुमार श्रवण कुमार, भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष कुमार मंगलम, समाजसेवी साथी सुरेश ने संयुक्त रुप से फिता काटकर किया| इस मौके पर उदघाटन कर्ता ने कहा कि पंचायत एंव देश में सुख शांति के लिये कलश शोभायात्रा निकाला गया है| जो दुर्गा मंदिर से कलश शोभायात्रा में दर्जन घोड़ा, डोल बाजा गाजा के साथ हजारों कि संख्या में महिलाएं एंव युवती ने माथे पर कलश लिये पुरे पंचायत भ्रमण करते हुये मां […]

दीपावली को लेकर युवा समाजसेवी विजय यादव ने दर्जनों दिव्यांगों को दिए उपहार || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,दीपावली को लेकर युवा समाजसेवी बिजय कुमार यादव द्वारा भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में दर्जनों दिव्ययांग जनों को उपहार एवं सहायक सामग्री प्रदान किया गया।उपहार ग्रहण करने के बाद सभी दिव्ययांग जनों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। उन्होंने बिजय कुमार यादव का धन्यवाद जताया और कहा कि उनका कार्य सराहनीय है और हम सबों को हमेशा उनका सहयोग मिलता रहा है,इसके लिए हम उनके आभारी हैं। वहीं इसको लेकर समाजसेवी विजय कुमार यादव ने बताया कि दिव्यांगों को कभी नहीं लगना चाहिए कि वे दिव्यांग है। उनके पास भी जज्बा है और वे अपने दम पर कोई भी मंजिल हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए […]

शराबी बेखौफ होकर घूम रहे सड़कों पर प्रशासन बनी मुकदर्शक || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,शराब पीने वाले भी अब बेखौफ होकर शराब पीकर सड़कों पर नाटक करते नजर आ जाते हैं। शहर के ईशाकचक थाना क्षेत्र के भोलानाथ पुल के पास एक शराबी घंटों सड़क पर शराब पीकर नशे में झूमता रहा। उसके बगल से पुलिस गाड़ी भी गुजरी और शराबी ने उसे भी रोक कर कुछ कहा। लेकिन फिर पुलिस की जिप्सी सीधे चलती बनी। वही भोलानाथ पुल से आगे बढ़ने पर एक पुलिस का जवान नाश्ता कर रहा था और उसके बगल से शराबी जब झूमता जा रहा था तब न्यूज़ एटिन की टीम ने. सिपाही को भी बताया की यह व्यक्ति शराब पिए हुए हैं फिर भी उसने कोई ध्यान नहीं दिया और वह अपने नाश्ते में मशगूल […]

भागलपुर के स्टेशन परिसर के पास मिला एक युवक का शव, मची अफरा-तफरी || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर स्टेशन परिसर स्थित शौचालय के समीप शनिवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने की जानकारी पर मौके पर पहुंचे लोगों की भीड़ वहीं सीनियर ऑफिसर विवेकानंद विक्रम ने बताया कि हम लोग एक ही कंपनी श्याम मैटालिक में काम करते थे मृतक राजा कुमार पासवान कंपनी टेक्निकल विभाग में थे उन्होंने मुझे फोन कर बुलाया था कि आपका दीपावली गिफ्ट ले जाएं मैं बांसी से उनसे मिलने पहुंचा था कि था कि उनकी शब्द शौचालय के पास मिली है वह कटिहार के रहने वाले हैं वही शौचालय कर्मी विनय कुमार ने बताया कि शौचालय से निकला और अचानक गिरने से उनकी मौत हो गई मौके पर पहुंची रेल थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे […]

जमकर बिक रहे पानी से जलने वाले दीप || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी प्रधानमंत्री के लोकल फॉर वोकल के तहत इस दिवाली पानी से जलने वाले दीपक की खास डिमांड भागलपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए लोकल फोर वह कल मिशन के तहत इस बार सभी ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचने का काम कर रहा है पानी से जलने वाला दिया इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें न तो आपको स्टील भरने की जरूरत है और ना ही बाती लगाने की आवश्यकता ,दीपावली के मौके पर मार्केट में इस बार ऐसे दिए आए हैं जिसके लिए महंगे तेल और घी की जरूरत बिल्कुल भी नहीं, जी हां यह दिए तेल और घी से नहीं बल्कि पानी से जलाए जाते हैं, दरअसल इस दीपकों की खासियत […]

बिजली चोरी प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत के मुस्लिम टोला नवटोलिया में शुक्रवार को बिजली विभाग के कनीय अभियंता विकास कुमार के नेतृत्व में मानव बल के साथ बिजली कर्मी ने छापेमारी अभियान चलाया गया.छापेमारी के दौरान टोका फसाकर बिजली चोरी के आरोप में नवटोलिया निवासी मो.सौकत अली की पत्नी लाडली खातून एवं मो.साहिल अली के पुत्र असगर अली. द्वारा बिजली के पोल से टोका फसाकर चोरी छिपे बिजली जलाने को लेकर बिजली सबग्रीड नारायणपुर के जेई विकास कुमार ने भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज करते हुए लाडली खातून को 12 हजार 99 रूपए का जुर्माना एवं असगर अली के विरुद्ध चार हजार आठ सौ बेरासी रूपए का जुर्माना लगाया है।उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया […]

श्री राष्ट्रीय करणी सेना संगठन का विस्तार किया जा रहा है || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर बिहार(हिन्दुस्तान की गूंज ) श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना संगठन को काफी मजबूती के साथ विस्तार किया जा रहा है। ऐसे हम आपको बताते चलें कि नवगछिया, बिहपुर,पीरपैती, खगङा, नगरपाङा, कहलगांव आदि जगह पर संगठन पदाधिकारी नियुक्त हो रहा हैं निर्दोषों पर अन्याय पीड़िता को कानून पर भरोसा समुचित रूप से न्याय दिलवाने का काम किया जा रहा है। नए जिला और गांव में संगठन का विस्तार जल्द किया जाएगा सुल्तानगंजअकबरनगर ,नाथनगर ,शाहकुंड श्रीरामपुर कजरेली क्षेत्रों में संगठन पदाधिकारी की नियुक्ति किया जा रहा है। संगठन के जिला प्रभारी श्री रजनीश सिंह संगठन के प्रति लगन और काफी गर्मजोशी के साथ जिला प्रखंड में काफी तेजी के साथ संगठन को मजबूत कर रहे हैं। श्री सिंह जी ने अपनी […]

स्वास्थ्य केंद्र में बैठक कर बंध्याकरण के लिए किया जागरूक || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के कृष्ण मंदिर परिसर नारायणपुर स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में शुक्रवार को मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव एवं समाजसेवी पवन कुमार यादव के नेतृत्व में वार्ड सदस्य, आशा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण लोगों के बीच बैठक कर जागरूक किया गया मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी चंदन कुमार ने परिवार नियोजन के लिए सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण योजना के बारे में बताते हुए एक बच्चे के जन्म से. दूसरे बच्चे के जन्म का अंतर 3 साल होने के साथ लड़कियों की शादी कम से कम 18 वर्ष की आयु बताया गया। और महिलाओं को अंतरा, माया जैसी सरकारी योजना का लाभ लेना चाहिए पुरुषों के लिए पुरुष नसबंदी पर भी चर्चा की गई। इस मौके […]

कदवा में कोसी नदी के कटाव से बचाव व राहत के लिए प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम को दिया आवेदन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रखंड के कदवा दियारा पंचायत के ठाकुर जी कचहरी टोला कदवा, बिंदटोली कदवा में कोसी नदी के कटाव को रोकने व राहत कार्य को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता प्रिंस प्रभात ने भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त और जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया है।आवेदन में कहा है कि ठाकुर जी कचहरी टोला, बिंदटोली कदवा में कोसी नदी की तीव्र धार से तकरीबन तीन सौ घर लगभग 1 किलोमीटर की लंबाई में कटाव तेजी से जारी है। किसी भी समय व्यापक पैमाने पर यहां जानमाल की नुकसान के साथ सभी का घर कोसी नदी में विलीन हो सकता है। जिस रफ्तार से कटाव हो रहा है। रात में सोए अवस्था में घर के साथ लोगों का जीवन कोसी में समा जाएगा। जल संसाधन […]

सुगंटिया बाजार की प्रसूता की अत्यधिक रक्तस्राव से हुई मौत || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारDESK 040

गोपालपुर – थाना क्षेत्र के सुकटिया निवासी कुंदन रविदास की गर्भवती पत्नी काजल कुमारी की मौत कुर्सेला के एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान हो गयी.मिली जानकरी के अनुसार काजल आठ माह की गर्भवती थी.वह अपना मायके गई थी .जहां अचानक रक्तस्राव होने लगा.ममता के द्वारा इलाज करने के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला का शव अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये लाया गया. परिजनों ने बताया कि महिला गर्भवती थी और वह मायके में थी. प्रसव पीड़ा के बाद उसे कुर्सेला के एक ग्रामीण चिकित्सक के यहाँ ले जाया गया जहां उसकी हालत बिगड़ने लगी.बाद में अनुमंडल अस्पताल लाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. DESK 04