Month: October 2022

जयंती पर याद किये गये श्रीकृष्ण बाबू || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – बिहार केसरी प्रखर स्वतंत्रता सेनानी अविभाजित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण बाबू की जयन्ती कांग्रेस जनों ने गौशाला रोड नवगछिया स्थित कांग्रेस पार्टी के कैंप कार्यालय में भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद के नेतृत्त्व में समारोह पूर्वक मनाई गई. इस मौके पर श्री निषाद ने आजादी के बाद बिहार के विकास में उनके अमूल्य योगदान को याद किया.महिला प्रखंड अध्यक्ष शीला देवी निषाद, गोपालपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह, बाल्मीकि कुंवर, शंकर सिंह अशोक, राजीव चौधरी वगैरह की मौजूदगी देखी गई. DESK 04

धनतेरस को ले बजार सजधज कर तैयार ,धनतेरस आज || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के बजार धनतेरस को लेकर सजधज कर बिल्कुल तैयार है.बिहपुर , झंडापुर , बभनगामा आदि के बाजारों में दुकानदार को अब ग्राहकों का इंतजार है.पंडितों के अनुसार धनतेरस पर खरीददारी को शुभ माना गया है.बिहपुर में इलेक्ट्रॉनिक सामानों के विक्रेता कपूर डिश सेंटर के प्रोपराइटर विकास कपूर एवं सूरज कपूर ने बताया की एलजी , सेमसंग, सोनी , एमआई के स्मार्ट एलइडी टीवी , बूफर , वाशिंग मशीन , फ्रिज के रेंज मौजूद है. वहीं बर्तन दुकानदार चंदन पोद्दार ,अशोक साह , उत्तम साह ,मिलन साह आदि ने बताया की बर्तनों के सभी प्रकार के रेंज रखा गया है.उधर ज्वेलर्स भी सोने एवं चांदी से बने लक्ष्मी -गणेश व सिक्के को लेकर तैयार बैठे है। अब दुकानदार […]

परिवार नियोजन पर जागरूकता को लेकर बैठक || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत में अवस्थित उप स्वास्थ्य केंद्र चकरामी में परिवार नियोजन जागरूकता हेतु पंचायत के जनप्रतिनिधि आशा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण लोगों के बीच बैठक की गई. जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन के लिए सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण योजना चलाया गया है. जिसमें की एक बच्चे के जन्म से दूसरे बच्चे के जन्म का अंतर 3 साल होना चाहिए लड़कियों की शादी 18 वर्ष के बाद होनी चाहिए महिलाओं को अंतरा, माया जैसी सरकारी योजना का लाभ लेना चाहिए पुरुषों के लिए पुरुष नसबंदी पर भी चर्चा की गई.इस मौके पर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार यादव ,वार्ड सदस्य त्रिवेणी मालाकार, मुकेश कुमार, दीपक साह रानी देवी ,रामचंद्र रमन, कारे […]

इस्माइलपुर गांव में स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के दस हजार कचरा का किया गया निपटान || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर गांव में स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के तहत युवाओं ने 10 हजार किलोग्राम कचरे का निष्पादन किया है. कार्यक्रम का नेतृत्व युवा स्वयं सेवक राहुल कुमार राज कर रहे थे. राहुल ने बताया कि यह अभियान एक अक्तूबर तक चलाया गया. जिसमें सफाई अभियान और लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अवसर पर स्पेयर हेड टीम सदस्य दीपक कुमार, सौरव कुमार, दिलखुश कुमार, बादल कुमार, राकेश कुमार, मुनेश कुमार, राज कुमार, दीपक कुमार जॉनी समेत अन्य भी मौजूद थे. DESK 04

परवत्ता पंचायत में कचरा भवन का किया गया उद्घाटन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर प्रखंड के परवत्ता पंचायत की मुखिया वीणा देवी कचरा भवन का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर मुखिया ने लोगों को सूखा और गीला कचरा के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने लोगों से गांव को साफ रखने की सलाह ही. मुखिया ने कहा कि जब इस अभियान में ग्रामीण बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे तभी यह अभियान सफल होगा. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मनोज मंडल, उपमुखिया अजय पासवान, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अजय मंडल, पंचायत पर्यवेक्षक शेखर कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे. DESK 04

स्टूडेंट फॉर सेवा ने किया मिट्टी के दीये का वितरण GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – स्टूडेंट फोर सेवा के तत्वाधान नवगछिया इकाई के द्वारा मिट्टी के दिए का वितरण नया टोला में किया गया. स्टुडेंट्स फोर सेवा के विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख सह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने कहा हम सभी कार्यकर्ताओं ने स्वदेशी को अपनाते हुए मिट्टी से बने दिए का वितरण समाज में घर घर जाकर किया एवं और सभी से आग्रह किया कि त्योहार में . अधिक से मिट्टी के दीप का उपयोग करें. इस अवसर पर अनुज चौरसिया, अरविंद सिंह, श्रीओम सिंह, नगर मंत्री शिवम झा, नगर सह मंत्री कृष्ण, अभाविप कार्यकर्ता राहुल शर्मा, आर्यन, केशव, विद्यापति, रवि, कृष्ण कुमार भारती, किशोर कुमार, ब्रजेश कुमार, अमर कुमार, केशव, रंजन शदाशिव, आदि मौजूद थे. DESK 04

ज्ञानीदास टोला में चल रहे भीषण कटाव के मुद्दे ओर भाजपा ने नवगछिया अनुमंडल परिसर में दिया धरना || GS NEWS

कटावगंगानवगछियाबाढ़बिहारभारतरंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – रंगरा के ज्ञानीदास टोला में कटाव, विस्थापन और पुनर्वास के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी की नवगछिया इकाई ने एक दिवसीय धरना देते हुए प्रशासन को 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए, कटाव पीड़ितों के सभी प्रकार की समस्याओं का निदान करने की मांग की है, अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन चलाने के चेतावनी भी दी है. धरना सभा का नेतृत्व भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल कर रहे थे. जबकि मौके पर पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव और संगठन के जिला प्रभारी अभय वर्मन भी मौजूद थे. धरना में ज्ञानीदास टोला से बड़ी संख्या में कटाव पीड़ित भी शामिल हुए. कार्यक्रम के मध्यम से सभी नेताओं में कटाव पीड़ितों के प्रति राज्य सरकार की बेरुखी को आड़े हाथों लिया […]