Month: October 2022

गंगा में तेजी से बढ़ रहा जलस्तर, कई विद्यालय चल रहे टापुओं पर ,नाव के सहारे विद्यालय जा रहे शिक्षक व बच्चे, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी गंगा के तेजी से फिर से बढ़ते जलस्तर के कारण कई गांव फिर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आ गए हैं वही कई विद्यालय भी टापू पर चल रहे हैं बाल जाल की परेशानियों के साथ-साथ बच्चों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है भागलपुर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है लिहाजा लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं स्कूली बच्चों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबौर के रजन्दीपुर पंचायत के 40 से 50 बच्चे हर रोज छोटे नाव के सहारे खतरे में जान हथेली पर लेकर संतनगर स्थित अपने प्राथमिक विद्यालय जाते हैं। बच्चों को प्रभारी प्रधानाध्यापक निरंजन कुमार और शिक्षिका प्रियंका देवी नाव […]

भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, बस ने टोटो को मारी जोरदार टक्कर। फिर दूसरी वाहन से भी टकराई || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, इस वक्त की बड़ी खबर भागलपुर से सामने आ रही है।जहां पर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस ने एक टोटो गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी दी। और उसके बाद नगर निगम के कूड़ा उठाने वाले वाहन को टक्कर मारी। हादसे में टोटो चालक गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। मामला भागलपुर के उल्टा पुल का है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस तेज रफ्तार में आ रही थी। तभी उल्टा पुल के ढलान पर टोटो जा रही थी। तभी बस ने उसे टक्कर मार दी। लोगों ने बताया कि अगर नगर निगम के कूड़ा उठाने वाले वाहन में टक्कर […]

धनतेरस 2022 पर सजधज कर तैयार है नवगछिया का प्रेमलता फर्नीचर शोरूम, दे रहा हैं बम्पर धमाका || GS NEWS

उपलब्धिदीवाली 2022नवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

धनतेरस 2022 पर नवगछिया आदर्श थाना चौक सत्संग मंदिर के सामने स्थित प्रेमलता फर्नीचर धनतेरस के शुभ अवसर पर सजधज कर तैयार है . जहां फर्नीचर एवं फर्निशिंग के सभी सामान उपलब्ध है । मौके पर संचालक प्रशांत कुमार ने बताया कि धनतेरस के अवसर पर प्रेमलता फर्नीचर शोरूम में हर खरीदारी पर निश्चित उपहार दिया जा रहा है । धनतेरस के अवसर पर 30% तक की भारी छूट है । मौके पर संचालक अंकित कुमार ने बताया कि प्रेमलता फर्नीचर में त्रिवेणी बजाज सेलो वर्लपूल सहित दर्जनों कंपनी के विभिन्न आइटम उपलब्ध हैं । शोरूम में सोफा, पलंग (शीशम सागवान एवं स्टील) गद्दा, अलमीरा, ड्रेसिंग टेबल, ऑफिस टेबल, डाइनिंग टेबल, कुर्सी, घड़ी,वाशिंग मशीन, फ्रिज, मिक्सी, इंडक्शन चूल्हा, रूम हीटर,डिनर […]

दिनेश शर्मा बम हत्याकांड में एक को आजीवन कारावास || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी सोए अवस्था में अचानक जोरदार बम बाजी जिसमें एक की हुई थी मौत कई घायल भागलपुर, 4 साल पुराने हत्याकांड में एक अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई, यह मामला लोदीपुर के कोयला गांव का है जिसमें टिंकू शर्मा के द्वारा उनके घर पर लगातार कई बम फेंके गए थे, इस बम कांड में दिनेश शर्मा की मौत हो गई थी दीपक शर्मा और हीरा शर्मा भी बुरी तरह घायल हो गए थे, बताते चलें कि दीपक शर्मा रात्रि में अपने पूरे परिवार के साथ खाना खाकर सोए हुए थे तभी अचानक रात्रि के 11:30 बजे जोरदार बम की आवाज होने लगी जिसमें दिनेश शर्मा के परिवार के कई सदस्य घायल हुए और वही दिनेश […]

सरकारी जमीन पर मंदिर बनाने का प्रयास करना पड़ा महंगा, दो दर्जन से अधिक लोगों पर मामला दर्ज तथा सैकडों लोगों पर निषेधात्मक कार्रवाई || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछियागोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईंगांव पंचायत के सतनगर के ग्रामीणों को सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मंदिर बनाने का प्रयास करना महंगा पडा।इस मामले में गोपालपुर पुलिस ने 28 लोगों पर नामजद प्राथमिकि व 95 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई किया।थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी भूषण पासवान ने लिखित आवेदन देकर बताया कि बिहार सरकार के खाते की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने हेतु उक्त जमीन पर मंदिर का निर्माण किया जा रहा है.आवेदन के आलोक में रेणु वर्मा पति उपेन्द्र सिंह, मनीष कुमार पिता रोहित गुप्ता,रमेश कुमार पिता राधे गुप्ता,सुनील पासवान पिता शंकर पासवान व साजन पासवान पिता साहेब पासवान सहित 28 लोगों पर नामजद […]

मिट्टी की प्रतिमा बनाकर खेल रहे थे बच्चे खेल खेल में मां काली की लगाया जयकारा और कुश से दे दिया पाठा का बली || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

200 वर्षों से हो रही है भवानीपुर के आपरूपी मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में पूजा नवगछिया रणवीर कश्यप नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड के भवानीपुर पंचायत में 200 वर्षों से हो रही है। भवानीपुर के आपरूपी मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में पूजा। बताते चलें कि सोनार परिवार के बच्चे ने खेल-खेल में मिट्टी से मां काली की मूर्ति बनाई और मां काली का नाम लेकर जयकारा लगाना शुरू कर दिया। उसी बीच कुछ बच्चों ने वहां पर चढ़ रहे पाठा को पकड़ कर लाया और उससे खेल-खेल में ही मां काली की जयकारा लगाते हुए पाठा के गर्दन पर कुश से प्रहार कर दिया। और पाठा का गर्दन धड़ से अलग हो गया। यह दृश्य को देखते ही सभी बच्चे […]

बिहपुर में छठ पूजा को ले एसपी ने किया छठ का निरिक्षण ,थानाध्यक्ष को दिये निर्देश || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – गुरुवार को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज बिहपुर पहुंच कर लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर घाट का निरिक्षण किया.इस दौरान नन्हकार -जयरामपुर गंगा घाट और हरिओ कोसी त्रिमूहान घाट पर भी पहुंचे. एसपी ने लोगों से सुरक्षित छठ मानने का अपील किया.इस दौरान कहा गया की गंगा का पानी बढ़ गया है.वहीं थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को घाट किनारे खतरनाक घाट का बोर्ड लगाने एवं बेरकेटिंग कराने का भी निर्देश दिये.इस मौके पर एसडीपीओ दिलीप कुमार ,झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ,नदी थानाध्यक्ष अशोक चौधरी ,दरोगा मनोज चौधरी आदि मौजूद थे. DESK 04

प्राथमिक विद्यालय सोनवर्षा दियारा में शिक्षक संगोष्ठी माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट आयोजित || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – गुरुवार को प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सोनवर्षा दियारा में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान निपुण के अंतर्गत अभिभावक -शिक्षक संगोष्ठी माइक्रो इम्प्रूवमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रेम रंजन कुमार ने अभिवावकों से ज्यादा -ज्यादा संख्या बच्चों को विद्यालय भेजने का अपील किया। इसी तरह हर माह शिक्षक -अभिभावक का पीटीएम कराने का निवेदन भी किया.इस संगोष्ठी में अभिभावक पूर्व मुखिया नंद किशोर कुंवर ,गोपाल कुंवर ,पेक्स अध्यक्ष योगेन्द्र कुंवर ,जितेंद्र कुंवर ,अवधेश कुमार ,रंजीत कुमार आदि मौजूद थे. DESK 04