Month: October 2022

दीपावली, काली पूजा और छठ को लेकर एसडीओ ने जारी किया आवश्यक निर्देश || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – दीपावली, काली पूजा और छठ को लेकर एसडीओ उत्तम कुमार ने आवश्यक निर्देश जारी किया है. उन्होंने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी है. उन्होंने पूजा पंडालों की मजबूती, विद्युतीकरण, आयोजन स्थलों पर अग्निशमन सेवा, चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है. विसर्जन जुलूस का रूट चार्ज पूर्व निर्धारित करने, जुलूस मार्ग में विद्युत तारों को ऊंचा करने, छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवास्था करने का निर्देश उन्होंने पदाधिकारियों और पूजा समितियों को दिया है. विभिन्न पूजा समितियों को लाइसेंस लेना होगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये समितियों को अलग से लाइसेंस लेना होगा. DESK 04

जिरोमाईल में अनियंत्रित ट्रक ने पीक अप वैन में मारा धक्का, परवल लगाने कदवा जा रहे तीन मजदूर घायल || GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया जीरो माइल में विक्रमशिला सेतु पथ पर भागलपुर की ओर आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने एक पिकअप वैन में जबरदस्त धक्का दे मारा है. घटना में पिक अप वैन पर सवार तीन मजदूर घायल गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने सबों की हालत गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया. घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने जीरोमाइल में सड़क पर जाम कर दिया और चालक को भी दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहा. नवगछिया के थनाध्यक्ष इंस्पेक्टर भरत भूषण और परवत्ता थनाध्यक्ष रामचंद्र यादव समेत अन्य पुलिस […]

सुलतानगंज प्रखण्ड सभागार में बाढ एंव सुखाड को लेकर अनुश्रमण समिति कि बैठक || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभारतDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के प्रखण्डu कार्यालय के सभागार में बाढ एंव सुखाड़ को लेकर अनुश्रमण समिति कि एक बैठक कि गई | इस बैठक कि अध्यक्षता सीओ शंभुशारण राय ने कि | बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में विडिओ मनोज कुमार मुर्मू, प्रमुख प्रतिनिधि रामोतार तांती,सांसद प्रतिनिधि पवन केसान थे| बैठक में पंचायत के जनप्रतिनिधि ,पंचायत समिति सदस्य, पंचायत के वार्ड सदस्य सहित सभी राजनैतिक दल के नेताओं के साथ संयुक्त बैठक करते हुये | पंचायत में बाढ एंव सुखाड के बारे में जानकारी लेते हुये जांच रिपोर्ट कि लिस्ट मांगी गई| इस दौरान सीओ शंभुशारण राय ने मिडिया को बताया कि बाढ एंव सुखाड को लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधि, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, राजनैतिक संगठनों के साथ संयुक्त […]

नवगछिया के रंगरा में, किसान की गला घोंट, लाठी-डंडे व धारदार हथियार से की हत्या || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर जिला के पुलिस जिला नवगछिया इस वक्त की सबसे बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आई है. जहां रंगरा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरपुर बैसी पंचायत के साधोपुर गांव में आज देर रात्रि अपराधियों ने एक किसान की गमछे से गला घोंट, धारदार हथियार व लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिए हैं. मृतक किसान चुल्हो मंडल के पुत्र सुरो मंडल उर्फ सुरेश मंडल (60) बताया जा रहा है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक सिरो मंडल साधोपुर गांव के पीछे रिंग बांध स्थित अपने बासा पर सोए हुए थे. जहां देर रात 4-5 की संख्या में आए अपराधियों ने बासा पर सो किसान को उठाकर घिसटते […]

बालू माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर लॉयन ऑर्डर डीएसपी गौरव कुमार ने किया अवैध रूप से लदे 12 ट्रैक्टर || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर में बालू माफियाओं का चंबल घाटी कहा जाने वाला जगदीशपुर और मौत का कटोरा कहा जाने वाला बलुआचक अपने आप में बिहार के लिए एक बड़ा मुद्दा है कई अधिकारी आए और चले गए लेकिन यह मुद्दा अभी भी ज्वलंत है कुछ दिन पहले ही बेतिया में बालू माफियाओं और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई थी जिसमें कईयों की जान चली गई थी आज भागलपुर में बालू माफियाओं पर लगाम लगाने को लेकर लॉयन ऑर्डर डीएसपी गौरव कुमार फिल्मी अंदाज में सादे लिबास में अपने दल बल के साथ बाईपास टीओपी के पास धावा बोलते हुए अवैध तरीके से बालू लदा 12 ट्रैक्टर को जप्त किया साथ ही. सभी ट्रैक्टर को अपने कस्टडी में लिया […]

धनतेरस पर वैदेही इलेक्ट्रॉनिक्स में बंपर धमाका,एलईडी टीवी के साथ Dishtv फ्री, फ्रिज .. वाशिंग मशीन पर भारी छूट

UncategorizedBarun Kumar Babul0

धनतेरस पर नवगछिया के सुप्रसिद्ध वैदेही इलेक्ट्रॉनिक्स शांति कंपलेक्स में बंपर ऑफर दिया जा रहा है । धनतेरस 2022 के मौके पर इलेक्ट्रॉनिक्स में Sony की एलइडी, Samsung का फ्रिज, वाशिंग मशीन, LG कंपनी का फ्रिज,वाशिंग मशीन उपलब्ध हैं । इसके अलावे Haier एवं वर्लपूल की फ्रीज एवं वाशिंग मशीन उपलब्ध हैं । वहीं लुमिनस, लिवगार्ड एवं एक्साइड कंपनी की इनवर्टर एवं बैट्री उपलब्ध हैं । मौके पर संचालक मोहित कुमार ने बताया कि उनके वैदेही इलेक्ट्रॉनिक्स में Kent एवं LG के वाटर प्यूरीफायर RO उचित मूल्य पर उपलब्ध है . इसके अलावा ग्राहक Bajaj, Usha सहित कई कंपनी के मिक्सर ग्राइंडर, गीजर, आयरन , होम थियेटर सहित कई दर्जन इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान खरीद सकते हैं । विभिन्न कंपनी के […]

अपने ही विभाग में पहले नाइटगार्ड फिर चपरासी और अब बने असिस्टेंट प्रोफेसर || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी नाइट गार्ड से अब सहायक प्रोफेसर बन पीजी विभाग के छात्रों को बाबासाहेब अंबेडकर के विचारों को पढ़ाएंगे कमल किशोर मंडल भागलपुर, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कर्मचारी कमल किशोर मंडल अपने विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर बन गए, अब वह पीजी विभाग के छात्रों को बाबासाहेब डॉक्टर अंबेडकर के विचार पढ़ाएंगे क्योंकि इंटर और स्नातक की पढ़ाई यहां नहीं होती है ,उन्हें असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त करने की फाइल पर वीसी प्रफेसर जवाहरलाल ने दस्तखत कर दिए, बताते चलें कि 2003 में आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर से पीजी विभाग में वह यहां आए थे पहले वह नाइट गार्ड थे फिर वह चपरासी बने और अब असिस्टेंट प्रोफेसर कमल किशोर ने बताया कि उन्होंने चपरासी के […]

पटाखा के खुदरा व्यवसाई लाइसेंस को लेकर काट रहे एसडीओ कार्यालय के चक्कर || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी पटाखा निर्माण पर भागलपुर में पूर्णरूपेण प्रतिबंध -एसएसपी भागलपुर भागलपुर,दीपावली में महज 4 दिन बचे हुए हैं। लेकिन इस बार जिला प्रशासन की ओर से पटाखा दुकानदारों को लाइसेंस निर्गत नहीं किया गया है। जिसके कारण पटाखा दुकानदारों में मायूसी है। वही कई दुकानदार लगातार सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय पिछले कई दिनों से चक्कर काट रहे हैं। लेकिन प्रशासन की ओर से किसी भी तरह से कोई बात नहीं की गई है। जिसको लेकर पटाखा दुकानदार परेशान है। इन लोगों का कहना है कि पिछले 5 साल से इन लोगों को दिवाली के समय में पटाखा बेचने के लिए लाइसेंस मिलता था। लेकिन इस बार लाइसेंस अभी तक निर्गत नहीं किया गया है। जिसको लेकर दुकानदारों […]

दीपावली, काली पूजा और छठ को लेकर शांति समिति की हुई बैठक || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, दीपावली काली पूजा एवं छठ पर्व को लेकर भागलपुर पुलिस पूरी मुस्तैद है। प्रशासन की ओर से चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, पर्व त्यौहार को शांति व सौहार्द के साथ मनाने को लेकर भागलपुर अंतर्गत कई थानों के परिसर में थानाध्यक्षों की अध्यक्षता में शांति समिति के लोग और समाज के गणमान्य लोगों के बीच बैठक हुई वही वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था डा गौरव कुमार के नेतृत्व में गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि के साथ शांति समिति की बैठक की गई। इस मौके पर सभी थाना अध्यक्ष शामिल थे। DESK 04

लापता पशुपालकों के आश्रितों से मिले भागलपुर विधायक अजीत शर्मा || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने ड्रेजिंग जहाज की चपेट में आकर लापता दोनों पशुपालकों के परिजनों से मुलाकात की, मायागंज के मंत्र घाट में पिछले दिनों गंगा नदी में 70 भैंस और दो आदमी जहाज से टक्कर में मौत हो गई थी इस हादसे में 8 युवक में छह युवक तैर कर किसी तरह बाहर निकला और दो युवक कालू यादव और सिकंदर यादव का अभी तक पता नहीं चल पाया दोनों की हिंदू धर्म के तहत फूस का चिता बनाकर दाह संस्कार कर दिया गया , विधायक अजीत शर्मा दोनों के परिजनों से मिलकर दुख जाहिर किया और मुलाकात के क्रम में जल्द मुआवजा दिलाने का भरोसा भी दिया, शर्मा उन लोगों से भी मिले […]