Month: October 2022

ब्रेस्ट कैंसर से बचाओ को लेकर महिलाओं को किया गया जागरूक || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,मेडिको और सक्षम फाउंडेशन के द्वारा महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर को लेकर महिलाओं में होने वाले कैंसर के लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी दी गई । मेडिको से पहुंचे डॉ प्रदीप मंडल ने बताया कि कैंसर कई प्रकार के होते हैं। जिसका इलाज मुख्यतः तीन प्रकार से होता है कीमो थेरेपी,रेडिएशन और सर्जरी। पुरुषों में अधिकतर माउथ कैंसर पाया जाता है तंबाकू खाने के कारण यह कैंसर होता है और महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर ज्यादा पाया जाता है। उन्होंने कहा समय रहते अगर इलाज करा लिया जाए तो मरीज को बचाया जा सकता है।वही सक्षम फाउंडेशन की संगीता तिवारी ने कहा कि मेडिको की टीम को हमारे संस्थान के द्वारा हर संभव प्रयास सहायता किया […]

बाढ़ का कहर बेशुमार, महिलाएं गंगा मां की पूजा अर्चना और पारंपरिक गीत गाकर कटाव रोकने की लगा रहीं गुहार ||GS NEWS

कटावगंगानिभाष मोदी की रिपोर्टबाढ़बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,बाढ़ ने फिर से तबाही मचानी शुरू कर दी है, दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं ,गंगा का रूप विकराल होता जा रहा है। घर के घर कटकर गंगा में समा रहे हैं। जिससे ग्रामीण काफी भयभीत हैं, यहां के लोग रतजगा करने को मजबूर हैं, वहीं लोगों की कटाव रोकने की जब सारी उम्मीदें टूट गई तो गांव की महिलाएं गंगा मां की पूजा अर्चना और पारंपरिक गीत गाकर गंगा मां से कटाव रोकने की गुहार लगा रही हैं, ताजा मामला सबौर प्रखंड के इंग्लिश गांव का है, इस गांव में कई दशकों से सैकड़ों परिवार विस्थापित कदम पर चल रहे हैं लेकिन सरकार अब तक उनकी समस्या का निदान ढूंढ नहीं पाई […]

नवगछिया के नोनियापट्टी में मद्य निषेद टीम पर हमला, किया पथराव, एक सिपाही का सर फूटा

अपराधनवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया अस्पताल से मायागंज रेफर बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए मद्य निषेद टीम ने की थी छापेमारी नवगछिया थाना क्षेत्र के नोनियांपट्टी में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शराब बरामदगी के लिए छापेमारी करने पहुंची मद्य निषेद की टीम पर हमला बोल दिया है. हमले में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल सिपाही को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया गया. घायल सिपाही धोरैया खपडासन निवासी रामलखन यादव है. जानकारी मिली है कि मद्य निषेद उत्पाद विभाग की टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर निरंजन कर रहे थे. टीम को नवगछिया में अवैध शराब के काराबोर की पक्की सूचना थी. लेकिन जैसे ही टीम […]

तेलघी हाई स्कूल में वन्य कर्मियों ने किया रसल वायरल सांप का रेस्क्यू || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – खरीक के तेलघी हाई स्कूल से वन्य कर्मियों ने रसल वाइपर नाम के एक जहरीले सांप का रेस्क्यू किया है. रेस्क्यू किया गया सांप काफी बड़ा है और यह वयस्क भी है. जानकारी मिली है कि ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना देते हुए कहा था कि हाई स्कूल में एक अजगर का बच्चा देखा गया है. सूचना पर वन रक्षी अमन कुमार, फारेस्टर पूनम कुमारी और वन रक्षी उत्तम कुमार ने सांप का रेस्क्यू किया. वन कर्मियों ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि यह सांप काफी जहरीला होता है और अगर यह डंक मार दे तो किसी का भी बचना बहुत ही मुश्किल होता है. DESK 04

मिठाई दुकान में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का किया जा रहा था उपयोग ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के मील टोला रेलवे पश्चिम केबिन के निकट मिठाई दुकान में व्यवसायिक सिलेंडर की जगह खुलेआम रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था. आपूर्ति निरीक्षक आलोक कुमार और नवगछिया पुलिस द्वारा की गयी संयुक्त छापेमारी में उक्त मामला उजागर हुआ है. मामले में सोनी डेयरी के संचालक जगतपुर निवासी विवेकानंद यादव उर्फ काकू और राजेन्द्र कॉलोनी निवासी अरविंद कुमार जायसवाल के विरूद्ध नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मालूम हो कि नवगछिया में इन दिनों खुलेआम रसोई गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था. इस तरह की कार्रवाई से घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध उपयोग करने वाले दुकानदार हड़कंप हैं. DESK 04

डीएम ने रंगरा प्रखंड कार्यालय एवं  रंग रंगरा पीएचसी का किया औचक निरीक्षण। दिए कई आवश्यक निर्देश || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा:- बुधवार को भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने रंगरा प्रखंड व अंचल कार्यालय सहित रंगरा  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने प्रखंड कार्यालय में कैसबुक, आरटीपीएस, इंदिरा आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि की अद्यतन जानकारी ली ।इसके बाद उन्होंने अंचल कार्यालय का भी निरीक्षण किया ।अंचल कार्यालय में कार्यालय कर्मी की उपस्थिति, दाखिल खारिज, परिमार्जन आदि  पंजी की जांच की ।जांच के बाद रंगरा बीडीओ वीरेंद्र कुमार को इंदिरा आवास एवं आरटीपीएस में लंबित मामले का जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा रंगरा सीओ  को भी उन्होंने खासकर दाखिल खारिज के. मामले को 15 दिनों के दौरान निपटा कर अद्यतन रिपोर्ट  पेश करने का निर्देश दिया। इसके अलावे डीएम ने तिनटंगा  दियारा स्थित […]

ज्ञानीदास टोला में कटाव के मुद्दे पर 21 को धरना देंगे भाजपा जिलाध्यक्ष || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – ज्ञानीदास टोला में कटाव, विस्थापन और पुनर्वास के मुद्दे भाजपा ने 21 अक्तूबर को आंदोलन करने का निर्णय लिया है. भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने उक्त आशय की सूचना पदाधिकारियों को दी है. जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने कहा कि ज्ञानीदास में लगभग 250 घर कटा है. सभी महादलित अत्यंत पिछड़ा, अल्पसंख्यक परिवार है. परन्तु अब तक सरकारी सुविधा नदारद है. कटाव पिडितो को दाने दाने का मोहताज होना पड़ रहा है. सभी कटाव पिड़ितों को 15 दिनों के अन्दर जमीन (भूमि) उपलब्ध कराने, सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने, तत्काल सभी को समुचित भोजन सामग्री, बर्त्तान, टेंट, पानी बिजली आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराने, कटाव को रोकने हेतु विभागिय स्तर से समुचित कारवाई हो. […]

रेलवे पटरी के पास अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – श्रीपुर और तेतरी गुदड़ी स्थान के बीच रेलवे ट्रेक के पास से पुलिस ने एक 35 वर्षीय अज्ञात शख्स का शव बरामद किया है. पुलिस का शव का अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव को शिनाख्त के लिये सुरक्षित कर लिया है. जानकारी मिली है कि पुलिस ग्रामीणों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची थी. मृतक के शरीर के कई हिस्सों पर गहरे जख्म के निशान थे. जबकि उसका बयां पैर कटा हुआ था. पुलिस को आशंका है कि अज्ञात शख्स की मृत्यु रेलगाड़ी के चपेट में आ जाने से हुई है. पुलिस को मृतक के पास एक झोला मिला है, जिसमें दो सेट कपड़ा, कीट नाशक दवा, दो बोतल पानी, शराब की एक खाली बोतल, […]