Month: October 2022

इस्माईलपुर प्रखंड के विद्यालयों में घुसा बाढ पानी,बच्चों की उपस्थिति में हुई परीक्षा में कम || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – इस्माईलपुर प्रखंड के कई गांव में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण स्थिति भयावह दिन प्रतिदिन होते जा रही है।पिछले तीन-चार दिनों से लगातार गंगा के जलस्तर में धीरे-धीरे वृद्धि होने के कारण पानी कई गांव में घुस गया है।जल स्तर अधिक हो जाने से कई विद्यालयों में भी बाढ का पानी प्रवेश करगयाहै। ऐसे विद्यालयों में पठन-पाठन के साथ-साथ परीक्षा भी किसी तरह ली जा रही है।पिछले दो दिनों से मध्याह्न भोजन भी बाढ़ के पानी आ जाने के कारण बंद है। जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय मेघल टोला और मध्य विद्यालय मनधत टोला में बाढ़ का पानी घुस जाने से वहां पर छात्रों की उपस्थिति के अनुकूल परीक्षार्थी छात्र नहीं पहुंच पाए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक […]

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की गोसाईंगांव शाखा के द्वारा 230 कर्जदारों पर जारी किया गया वारंट || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की गोसाईंगांव शाखा के प्रबंधक की ओर से 230 कर्जदारों पर जिला योजना पदाधिकारी सह नीलाम पदाधिकारी की ओर से वारंट जारी किया है। बैंक प्रबंधक लेखा कुमारी ने बताया कि कर्जधारक को कई बार नोटिस देने के बाद समय पर कर्ज का रुपया नहीं चलाने के कारण क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा नीलाम पदाधिकारी के यहां से 230 कर्ज धारकों के पर वारंट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि यहां इस्माइलपुर एवं गोपालपुर प्रखंड के कर्ज धारक हैं. उन्होंने बताया कि पूर्वी भिठा के अशोक जयसवाल, इस्माइलपुर के कुलदीप मंडल अभिया बाजार के खतर प्रसाद सिंह नवगछिया निवासी नेहा शर्मा ,गोसाईंगांव के मिथुन कुमार आदि लोगों पर […]

जिला पार्षद द्वारा धरना प्रदर्शन की सूचना दिए जाने पर एसडीओ ने कार्यपालक अभियंता को लिखा पत्र || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर में सड़क की स्थिति खराब रहने पर जिला पार्षद द्वारा धरना प्रदर्शन करने की सूचना दिए जाने पर नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल नवगछिया के कार्यपालक अभियंता को एक पत्र के माध्यम से कहा है कि आवेदन में वर्णित सड़कों एवं पुलिया की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार के लिए नियमों अनुसार सम्यक कार्यवाही करें. एसडीओ ने कहा कि जिला पार्षद द्वारा दिए गए आवेदन में अंकित है कि 10 दिनों के अंदर अगर काम नहीं होगा तो सामूहिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा है कि किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर इसकी जवाबदेही कार्यपालक अभियंता की होगी. DESK 04

छोटी परवत्ता गांव से मोटरसाइकिल सवार शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर थाना पुलिस ने छोटी परबत्ता गांव के पास सड़क पर वाहन जांच अभियान चला कर 7.50 लीटर विदेशी शराब के साथ मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज निवासी युवक अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि अमित कुमार एक टीभीएस मोटरसाइकिल से शराब की तस्करी कर रहा था. वह भागलपुर की ओर से शराब लेकर मधेपुरा की ओर जा रहा था, लेकिन इस्माइलपुर थाने की पुलिस ने छोटी परबत्ता गांव के पास ही वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में उसे धर दबोचा. मामले की प्राथमिकी इस्माइलपुर थाने में दर्ज कर ली गई है जबकि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. DESK 04

ज्ञानीदास टोला पहुंचे भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, कहा – 250 परिवार हो गए बेघर || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

सरकार ने नहीं ली सुध, करेंगे बड़ा आंदोलन नवगछिया – रंगरा के ज्ञानीदास टोला में चल रहे कटाव का जायजा भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने लिया है. उन्होंने इस क्रम में चल रहे कटाव का जायजा लिया और बेघर हुए पीड़ित परिवार से भी मिले. श्री मंडल ने मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए कहा कि करीब 250 परिवार बेघर हो गए हैं लेकिन सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार का मुआवजा या पुनर्वास की दिशा में. किसी भी प्रकार से पहल नहीं किया गया. ज्यादातर परिवार महादलित और अतिपिछड़ा वर्ग से हैं. यह राज्य सरकार इस तरह के समाज की हितैषी नहीं है. इस बात का यह प्रमाण है. विनोद मंडल ने कहा कि सरकार और प्रशासन […]

भाकपा माले ने की हत्याकांड की जांच || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – भाकपा-माले भागलपुर की ओर से दो सदस्यीय जांच टीम ने नवगछिया प्रखंड के गरैया ढोलबज्जा गांव में हुई हत्या मामले की जांच की है . मृतक कांति दास के परिजनों से भी मिले. एक प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया गया है कि कांति दास दो पत्नियां बड़ी गायत्री देव,(35)छोटी गणिता देवी (27)है. पहली पत्नी अवैध प्यार में भाग गई और कांति दास ने दूसरी शादी कर ली. पहली पत्नी से कृष्ण कुमार (17) अजीत कुमार (13) अंजली कुमारी (10) है. गणिता देवी से किरण कुमारी (8), निर्जला कुमारी (5) परमात्मा कुमार (3) है. हत्या रात करीब 1बजे या इहके आस-पास की बताई जाती है. पिटाई में कांति दास के पिता का ही लाठी प्रयोग किया है. फांसी […]