Month: October 2022

दीपावली और छठ पूजा को लेकर मुस्तैद है पुलिस || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पुलिस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा है कि दीपावली और छठ पर्व को लेकर पुलिस मुस्तैद है. दीपावली में बाजारों में जाम न लगे, पटाखा अवैध रूप से संग्रहित न हो, हर जगह पुलिस की मौजूदगी हो, इसको लेकर खास व्यवस्था की गयी है. एसपी ने कहा कि थानाध्यक्षों को विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. लोगों से भी अपील है कि वे लोग छठ घाटों पर विशेष सावधानी बरतें. जनता दरबार में आये टोटो चालक नवगछिया एसपी ने कहा कि जनता दरबार मे कुछ टोटो चालक आये थे. उनलोगों ने कुछ लोगों का नाम बताते हुए शिकायत किया कि उनलोगों से रकम की मांग […]

गड्डे में डुबने से छः बर्षीय बच्ची की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के बलहा गांव में सोमवार की सुबह गणेश यादव की छः बर्षीय नतनी लक्ष्मी कुमारी का पानी भरे गड्डे में डुबने से मौत हुआ. मृतक का परिजन सुबह नहीं देखने पर खोजबीन किया तो गड्डे में शव मिला। परिजन ने बताया कि सुबह शौच करने में पैर फिसलने से डुबा. मुखिया प्रतिनिधि किशोर कुमार व ग्रामीण ने भवानीपुर पुलिस व सीओ अजय सरकार को दूरभाष पर सूचना दिया.थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बच्ची को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा। सीओ अजय सरकार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी जांच कर सरकारी प्रावधान के अनुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा. बच्ची का घर परवत्ता थाना के अरैया बलहा घर था वह ननिहाल आयी थी. पोस्टमार्टम के बाद बच्ची […]

महागठबंधन की सरकार आरक्षण विरोधी ,आरक्षण बचाओ चुनाव कराओ को लेकर भाजपाइयों ने दिया धरना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – सोमवार को आरक्षण बचाओ नगर निकाय चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी की अध्यक्षता में एकदिवसीय धरना दिया.वहीं धरना में भाजपाइयों बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला.भाजपाइयों ने जेडीयू को डूबती हुई नाव कहते हुए महागठबंधन की सरकार को आरक्षण विरोधी पार्टी भी बताया.उसके बाद राज्यपाल के नाम बिहपुर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. जिसमें माननीय सुप्रीम कोर्ट के आलोक अतिपिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर अतिपिछड़ा जातियों को चिन्हित कर आरक्षण देते अविलंब चुनाव करवाने की मांग किया है.वहीं धरना में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष महंत नवल किशोर दास भाजयुमो मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी, जिला अध्यक्ष रुपेश कुमार रूप, भाजपा आईटीसेल संयोजक संतोष कुमार सावर्ण, कल्याण झा, अमलेश कुमार, […]

भारत को जानो ‘ प्रतियोगिता का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – भारत विकास परिषद की भागलपुर शाखा सत्यम शाखा द्वारा आयोजित ‘भारत को जानो ‘ प्रतियोगिता में बाल भारती, पोस्ट औफिस रोड , नवगछिया के बच्चों ने प्रिंसिपल मुरारी लाल पंसारी के सानिध्य में उत्साह पूर्वक भाग लिया और दोनों ही ग्रुप ( सीनियर एवं जूनियर) में द्वीतीय स्थान प्राप्त कर बाल भारती व नवगछिया का नाम रौशन किया. सीनियर ग्रुप में मुरारी कुमार व मयंक कुमार तथा जूनियर ग्रूप में मयंक माधव व अवंतिका कुमारी थे. विद्यालय के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार रूंगटा, डॉ बी एळ चौधरी, सचिव जगदीश मावंडिया, अभय प्रकाश मुनका, कोषाध्यक्ष अशोक गोपालका, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सममेलन नवगछिया शाखा के अध्यक्ष दीनेश सर्राफ तथा सचिव विनोद केजरीवाल नें विजेता बच्चों […]

बच्चा को रिसीव करने नारायणपुर जा रहे बाईक सवार चालक का सङक दुर्घटना में मौत || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के इंदरा मंच चौक पास एन एच 31 सङक पर सोमवार की शाम लगभग छः बजे बिहपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार चालक 27 बर्षीय रुपेश कुमार ठाकुर का सङक दुर्घटना में मौत हुआ। सूचना मिलने पर भवानीपुर व बिहपुर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा.तब तक मृतक के परिजन व रिश्तेदार भी पहुंचा. भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि बिहपुर थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. परिजन व रिश्तेदार ने रो रो कर बता रहा कि मृतक घर तुलसीपुर जमुनिया से बाईक सुपर स्प्लेंडर से नारायणपुर बहन के यहां बच्चे को लाने जा रहा था.बच्चा खगङिया से रिश्तेदार के साथ बहन के यहां आया था […]

ज्ञानी दास टोला में हो रहे हैं कटाव के मद्देनजर तीनटंगा दियारा के ग्रामीणों ने की बैठक || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

-प्रशासनिक उपेक्षा देख कटाव को रोकने के लिए ग्रामीण खुद उठाएंगे कदम स्थानीय प्रशासन के रवैये के विरुद्ध एनएच 31 सड़क मार्ग को करेंगे जाम नवगछिया – रंगरा प्रखंड के तीनटंगा दियारा पंचायत अंतर्गत ज्ञानी दास टोला में पिछले 6 महीने से हो रहे भीषण कटाव को लेकर सोमवार को तिनटंगा दियारा (उत्तर) एवं तीन टंगा दियारा (दक्षिण) दोनों पंचायतों के ग्रामीणों द्वारा एकजुट होकर संत विनोबा उच्च विद्यालय तीन टंगा दियारा के प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा किए जा रहे उपेक्षा को लेकर काफी रोष व्यक्त किया. सर्वसम्मति से बैठक में 5 सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया. ग्रामीणों के द्वारा प्रस्ताव में निर्णय लिया गया […]

नवगछिया में, दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व को लेकर अनुमंडलाधिकारी ने की शांति समिति की बैठक || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए लेना होगा लाइसेंस, डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाली दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व को लेकर अनुमंडल कार्यालय में, आज अनुमंडलाधिकारी उत्तम कुमार की अध्यक्षता में एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जहां सभी विभागों से उपस्थित पदाधिकारियों, शांति समिति व पूजा समिति के सदस्यों से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील किया है. साथ हीं अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने कहा है कि- मूर्ति पूजा से पूर्व लाइसेंस की अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य होगा. किसी भी परिस्थिति में बिना अनुज्ञप्ति के मूर्ति की स्थापना एवं विसर्जन जुलूस नहीं की जाएगी. डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति अवश्य लेंगे. […]