Month: October 2022

भागलपुर में नाव से स्कूल जा रहे बच्चे और शिक्षक,जिले में फिर बढ़ने लगा बाढ़,जान जोखिम में डाल रोजाना कर रहे सवारी ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर में जान जोखिम में डाल कर नाव के सहारे बच्चे और शिक्षक स्कूल जा रहे है। इन दिनों एक वीडियो सामने आया है। जहां एक ही नाव पर स्कूल के बच्चे और उसी स्कूल के शिक्षक नजर आ रहे है। ये विडियो भागलपुर जिले के सबौर इलाके का है। जहां संतनगर प्राथमिक विद्यालय सबौर के छात्र और शिक्षक एक ही नाव के सहारे स्कूल की ओर जाते दिखे। दरअसल भागलपुर जिले में गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण जिले में दो महीने के भीतर दूसरी बार बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। सबौर इलाको मे जहां कुछ दिनों पहले ही बाढ़ का पानी उतरा था। अब एक बार फिर से ऊपर चढ़ने लगा है। स्कूल की […]

भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकाय चुनाव में आरक्षण खत्म करने और नगर निकाय चुनाव जल्द कराने को लेकर किया धरना प्रदर्शन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी नगर निगम चुनाव को लेकर हाईकोर्ट के आदेश अनुसार चुनाव की तिथि अभी सुनिश्चित नहीं हुई है उस पर अभी भी ग्रहण लगा हुआ है इसी बाबत आज भागलपुर समाहरणालय के सामने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा नगर निकाय चुनाव मैं आरक्षण खत्म करने और नगर निकाय चुनाव जल्द से जल्द कराए जाने की मांग को लेकर धरना दिया। धरना का नेतृत्व जिला अध्यक्ष रोहित पांडे ने किया। इस अवसर पर नेताओं ने अपने अपने वक्तव्य रखें। वही बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सोची समझी राजनीति के तहत पिछड़ों का आरक्षण खत्म करने को लेकर बिहार सरकार ने और मुख्यमंत्री के द्वारा यह कदम उठाया गया। जिसके कारण हाईकोर्ट ने चुनाव पर रोक […]

मानव श्रृंखला बनाकर शहर वासियों ने नगर निगम के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा -नहीं बनने देंगे शहर के बीचोबीच कूड़ा डंपिंग जोन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर / निभाष मोदी भागलपुर शहर के बीचोबीच घनी आबादी वाले जगहों में जहां तकरीबन 5 हॉस्पिटल ,चार विद्यालय, एनसीसी कार्यालय ,स्काउट गाइड कार्यालय, कला केंद्र, मंदिर व दरगाह हैं वहां नगर निगम कूड़ा डंपिंग जोन बनाने जा रही है जिसको लेकर भागलपुर शहर के कई संस्थानों द्वारा आज विरोध प्रदर्शन किया गया, विरोध प्रदर्शन के बाद हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई बूढ़े बच्चे जवान सबों ने मानव श्रृंखला बनाकर नगर निगम को अपने ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए यह निवेदन किया कि शहर के पॉश इलाके में जहां घनी आबादी है और शहर का एकमात्र पार्क है जहां लोग सुबह शाम शुद्ध हवा लेने आते हैं वह है लाजपत पार्क उसके पास पूरे शहर का कूड़ा डंपिंग जोन ना बनाएं। […]

गला रेतकर युवक को मौत के घाट उतारा, मामला अवैध संबंध का, शरीर पर कई जगह चाकू गोदने के मिले हैं निशान || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी कजरेली थाना क्षेत्र के पचीयारी बहियार के बगीचे में मिला शव भागलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, फिर एक युवक को बेरहमी से चाकू गोदकर तेजधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है, इससे पहले एक अपार्टमेंट में गार्ड की गला रेत कर हत्या हुई थी कुछ दिन बाद टोटो चालक की भी गला रेत कर ही हत्या की गई थी आज फिर गला रेत कर ही हत्या का मामला प्रकाश में आया है ,ताजा मामला कजरेली थाना क्षेत्र के पचयारी बहियार के बगीचे का है , बताते चलें कि पचीयारी बिहार के एक बगीचे में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई है, मृतक के […]

मुखिया प्रतिनिधि व पूजा महासमिति के पीएम ने विसर्जन घाट का किया निरिक्षण || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – रविवार को बिहपुर -जमालपुर के मुखिया प्रतिनिधि सह रामजानकी ठाकुरबाडी के महंत नवल किशोर दास एवं मां वामकाली पूजा महासमिति के प्रधानमंत्री गौरव शर्मा ने मां काली के विसर्जन रूट का निरिक्षण किया.उसके उन्होंने बताया की मां वामकाली 22फिट ऊंची बनती है. इनके विसर्जन के दौरान रास्ते में आने वाले पेड़ की डालियों के छंटाई की गई एवं बिजली के तार हटाने को लेकर विभाग से बात किये। वहीं थाना घाट सरोवर के सामने खड़े ट्रक को हटाने को लेकर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के सामने बात रखी.मां वामकाली 24अक्टूबर को पिंडी पर स्थापित होंगी और 25 अक्टूबर की सुबह करीब दस बजे उनका विसर्जन थाना घाट सरोवर में होगा. मां की प्रतिमा विसर्जन के दौरान करीब हजारों […]

ट्रक ने टैंपु में मारा ठोकर, चार लोग घायल || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के नारायणपुर बस स्टैंड से पश्चिम पांच सौ मीटर एन एच सङक पर नवगछिया की ओर से जा रही ट्रक ने पसराहा की ओर से आ रही टैंपु में मारा ठोकर. जिसमें चार लोग सवार घायल हुआ. सूचना मिलने पर भवानीपुर पुलिस व ग्रामीण ने दौङ कर घायल को इलाज के नारायणपुर पीएचसी भेजा. जहां डाॅक्टर विनोद कुमार ने मधेपुरा निवासी मो कुदुश, देवठा निवासी शंकर चौधरी, चकरामी निवासी रूकमणी देवी व नारायणपुर निवासी सबाना खातुन का प्राथमिक उपचार किया.उसमें मो कुदुश व शंकर चौधरी को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर किया. गश्ती टीम के पीएसआई राहुल कुमार ने बताया कि ट्रक व टैंपु को थाना लाया है. ट्रक चालक ने बताया कि टैंपु चालक […]

गंगा नदी की बिशनपुर उपधारा में बालक की डुबने से मौत || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- प्रखंड के शहजादपुर पंचायत के गंगा नदी के बिशनपुर उपधारा में डुबने से शनिवार को बिशनपुर निवासी अजबलाल मंडल के नाती सात वर्षीय बालक राजा कुमार की मौत हो गई.ग्रामीणों ने बताया की संध्या करीब चार बजे नानी एवं मम्मी के साथ बालक स्नान करने गया था जिसका खाई में फिसलने के कारण डुबने से मौत हो गई. घंटो मशक्कत बाद परिजनों ने करीब 8:30 बजे बालक के शव को ढुंढ निकाला गया शव के मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.पुर्व मुखिया रूपेश कुमार मंडल ने बताया की मृतक बालक का घर खगड़ियॉ जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के कोलवारा निवासी नवल किशोर मंडल एवं शोभा देवी का एकलौता पुत्र था.घटना को लेकर रविवार को […]

एसआरपी ने किया नवगछिया रेल थाना का निरीक्षण, दिये कई आवश्यक निर्देश || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – एसआरपी कटिहार डा संजय भारती ने नवगछिया रेल थाना का निरीक्षण रविवार की दोपहर बाद किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि दीपावली और महापर्व छठ को लेकर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है.उन्होंने इस दौरान ट्रनौं पर कडी निगरानी रखने को कहा. प्लेटफार्म व आसपास भीडभाड वाले स्थानों पर पाकेटमारों व चोर उच्चकों की धर पकड करने तथा महापर्व छठ पर्व के मौके पर बड़ी संख्या में बाहर से आने वाले प्रवासी यात्रियों के लिये हेल्प डेस्क स्थापित करने को कहा.उन्होंने रेल के अधिकारियों से ताल-मेल कर यात्रियों को जागरुक करने हेतु अभियान चलाने का निर्देश दिया. DESK 04