Month: October 2022

Noimg

लोकआस्था के महापर्व छठ का खरना सम्पन्न ,डूबते सूर्य को अर्ध्य आज || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – लोकआस्था व सूर्योपासना का महापर्व के चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन शनिवार को छठव्रतीयों ने पूरे नेम निष्ठा व विधि विधान के साथ रात में खरना पूजन किया एवं प्रसाद का वितरण किया.छठव्रती महिला निर्जला उपवास पर व्रत के समाप्त होने तक रहती है .वहीं रविवार को छठ घाटों पर डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया जायेगा.जबकि सोमवार को उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ इस महापर्व का समापन हो जायेगा ।इधर विधायक ई शैलेंद्र, जिला पार्षद रेणु चौधरी, मोइन राइन, प्रखंड प्रमुख रीमा देवी , मुखिया नीना रानी, उमेश यादव, मनोज लाल ,मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह ,सरपंच रानी देवी आदि ने लोकआस्था के इस महापर्व पर लोगों को शुभकामनाएं दी.इधर प्रखंड के बाज़ारों में व्रत को […]

नौ दिवसीय रामकथा को लेकर निकला कलश शोभायात्रा || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के भवानीपुर रिंग बांध पर शनिवार से नौ दिवसीय रामकथा को लेकर 251 कुमारी कन्या व महिलाओ ने कलश शोभा यात्रा निकाला.आयोजन समिति सदस्य नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शोभा यात्रा को भवानीपुर से चकरामी,नारायणपुर होते हुए बलहा गंगा घाट पर जल भर कर पुनः कथा स्थल आया.कथा का उद्घाटन जिप प्रत्याशी रूचि सिंह ने किया. कथावाचक श्री राम दास जी महाराज को माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होने बताया कि कथा छः नंम्बर को समाप्त होगा.कथा सुनने भवानीपुर, भोजूटोल, कुशहा, रायपुर सहित अन्य गांव के लोग जुट रहे है। शोभा यात्रा में पूर्व मुखिया सुनील पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे. DESK 04

कवि व साहित्यकार का निधन पर शोक || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के बीरबन्ना स्टैट सूर्यमोहन सिंह सोलंकी 95 बर्षीय का निधन शनिवार की सुबह हुआ.उनके निधन पर विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने शोक जताते हुए कहा कि कवि व साहित्यकार थे.पूर्व मुखिया बैरिस्टर सिंह ने बताया कि बीरबन्ना स्टैट राजकुमार गणेश सिंह के पांच पुत्र में चौथा पुत्र थे.उनके दो पुत्र सहित भरापुरा परिवार छोङ गये। अंतिम दाहसंस्कार बलहा गंगा घाट में हुआ. निधन पर जदयू एमएलसी संजय कुमार सिंह, विजय सिंह, प्रमुख रिंकु यादव ,उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, कांग्रेसी जनार्दन सिंह, छेदी प्रसाद सिंह सहित अन्य लोग ने शोक जताया. DESK 04

Noimg

दयालपुर एन एच 31 पर टोटो में पिकअप ने मारा धक्का ,दो घायल || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

बिहपुर – शनिवार को दयालपुर गांव के समीप एक पेट्रोल पंप के समीप टोटो में एक तेज रफ्तार पिकअप ने धक्का मार दिया.जिस कारण मड़वा निवासी भारती झा 26वर्ष और मुस्कान कुमारी 8वर्ष घायल हो गई.महिला का एक हाथ कट गया।मिली जानकारी के अनुसार महिला छठ पर्व करने को लेकर अपने मायके झलारी (पूर्णिया ) जा रही थी.वहीं पिकअप द्वारा ओवरटेक करने के करना ये घटना हुआ.पिकअप चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.वहीं सड़क दुर्घटना की सूचना पर जमादार तारानंद रविदास मौके पर पहुंचे और घायल को बिहपुर सीएचसी इलाज को भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर कर दिया. DESK 04

Noimg

खरना के साथ लोकआस्था के महापर्व छठ हेतु 36 घंटे का निर्जला उपवास प्रारंभ || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – लोकआस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन परवैतिन द्वारा नियम निष्ठा के साथ खरना का प्रसाद बना कर भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर संपन्न किया गया.खरना का प्रसाद परवैतिन द्वारा ग्रहण करने के बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास परवैतिनों के लिये प्रारंभ हो गया. मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर प्रखंड के चिन्हित 27 घाटों पर अर्घ्यदान श्रद्धालुओं द्वारा किया जायेगा.हालांकि पुन:दूसरी बार गंगा नदी में बाढ का पानी आने के कारण विभिन्न घाटों पर पानी अधिक है.अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा व थानाध्यक्ष नीरज विभिन्न घाटों का निरीक्षण घूम घूम कर रहे थे तथा स्थानीय ग्रामीणों की मदद से खतरनाक छठ घाटों पर बेरेकेटिंग करवा रहे थे. DESK 04

Noimg

छठ पर्व को लेकर पदाधिकारियों के दिये गए आवश्यक निर्देश || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से छठ पर्व संपन्न कराने को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों के साथ नवगछिया के एडीओ उत्तम कुमार और एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में एक बैठक आहूत किया गया. बैठक के बाद दोनों पदाधिकारियों ने छठ पर्व से संबंधित तैयारी की बात को मीडियाकर्मियों के साथ साझा किया है. नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने कहा कि शांति पूर्वक छठ संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर से चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. कुल 163 जगहों पर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. सभी महत्वपूर्ण गंगा और कोसी के मुखयधारा वाले घाटों, गहरे तालाबों वाले घाटों पर गोताखोरों और नाविकों की तैनाती की गयी है. […]

आटा चक्की मिल पर छठ पर्व का गेंहू पिसाने के दौरान चक्की के फीता में लड़की का बाल फंसा, घायल || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – इस्माईलपुर के लक्ष्मीपुर गांव में छठ पर्व का गेंहू पिसाने के दौरान आटा चक्की मिल पर एक लड़की का बाल आटा चक्की के फीता में आ जाने से उसे गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों एवं आटा चक्की मिल के चालक के द्वारा तत्काल उसे इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया. घटना के बारे में लोगों ने बताया कि कृष्णा यादव की पुत्री आटा चक्की मिल में छठ के लिए आटा पिसाने के लिए गई हुई थी. लड़की का बाल आटा चक्की के फीता में आ जाने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गया. तत्काल आटा चक्की मिल को बंद कर बच्ची को बाहर निकाला गया.स्थानीय लोगों के द्वारा […]