Month: October 2022

एशिया कप में सातवीं बार महिला क्रिकेट टीम की जीत होने पर खेल प्रेमियों में खुशी || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया – एशिया कप में सातवीं बार महिला क्रिकेट टीम की जीत होने पर नवगछिया के खेल प्रेमियों में खुशी देखी जा रही है. ताईक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने कहा कि महिला क्रिकेट टीम की जीत देश के लिये गर्व की बात है. इस अवसर पर प्रियांशु कुमार, मीनाक्षी कुमारी, अनन्यां कुमारी, प्रिया कुमारी, भूपेंद्र कुमार, लवली कुमारी, सरिता कुमारी, पीयूष कुमार, तन्मय वर्मा, युवराज कुमार, साहिर आलम, हरिओम कुमार, सक्षम सागर, अम्बी राज, रूपेश कुमार, शिवम कुमार, अभिनव कुमार समेत अन्य ने खुशी का इजहार किया है DESK 04

आरक्षण बचाओ नगर निकाय चुनाव कराओ के लिए बैठक का किया गया आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – भारतीय जनता पार्टी नवगछिया द्वारा सभी प्रखंड मुख्यालय एवं नगर क्षेत्र में 17 अक्टूबर को आरक्षण बचाओ नगर निकाय चुनाव कराओ की मांग को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित की जाएगी. जिसकी तैयारी बैठक भाजपा कार्यालय में की गई नीतीश कुमार ने अति पिछड़ों के साथ धोखा किया है. आज तक नीतीश कुमार माननीय सुप्रीम कोर्ट में भी नहीं गए. इस विषय को लेकर और जान बूझकर चुनाव को टालने का काम कर रहे हैं ताकि नगर विकास की राशि तेजस्वी यादव के द्वारा पूरे बिहार में लूट हो सके. भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी जिसकी शुरुआत 17 अक्टूबर को होने जा रही है. धरना में अति पिछड़ा समाज से […]

मदरौनी पंचायत में फिर आयी बाढ़, छः सौ परिवार हुए प्रभावित || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – कोसी नदी के जल स्तर में पिछले दो दिनों से लगातार छप रही बढ़ोतरी के बाद मदरौनी पंचयात में एक बार पुनः बाढ़ का पानी घुस गया है. मुखिया अजीत कुमार सिंह मुन्ना ने बताया कि पंचायत के छः सौ परिवार इस वर्ष दूसरी बार बाढ़ प्रभावित हो गए हैं. वर्तमान में ग्रामीणों को सबसे बड़ी समस्या यातायात की है. प्रशासनिक स्तर से अब तक पंचायत के लोगों की सुध नहीं ली गयी है. पंचायत के मुखिया अजीत कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि वर्ष 2016 में पंचायत स्तर से नाव की व्यवास्था की गयी थी. यह नाव रिपेयरिंग नहीं होने के कारण हाथी का दांत साबित हो रहा है. मुखिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रशासनिक […]

तीन टंगा दियारा के ज्ञानी दास टोला में हो रहे भीषण कटाव से तिनटंगा दियारा (उत्तर) पंचायत के अस्तित्व पर संकट || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

-पंचायत का आधा हिस्सा चढ चुका है कटाव की भेंट। 10 हजार की बडी आबादी विस्थापित होकर कर चुकी है पलायन 3 करोड़ की लागत से हुए कटाव निरोधी कार्य के बावजूद भी पंचायत को नहीं बचा पाया जल संसाधन विभाग फोटो भी है नवगछिया :- रंगरा प्रखंड के तिनटंगा दियारा ( उत्तर )पंचायत अंतर्गत ज्ञानी दास टोला में लगातार एक सप्ताह से हो रहा भीषण कटाव बदस्तूर जारी है. दिनोंदिन कटाव की रफ्तार काफी तेज होती जा रही है. बीते एक सप्ताह के दौरान अब तक एक दर्जन से भी अधिक घर कटाव की भेंट चढ़ चुका है। पिछले एक माह पूर्व जलस्तर घटने के साथ ही लोगों ने राहत की सांस ली थी. मगर 5 दिन पूर्व से […]

केस उठाने की धमकी देने का आरोप || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – खरीक के नगरा टोली निवासी नेत्र दिव्यांग कुमुद शर्मा ने गांव के ही संजय रविदास, कोकाय रविदास, महेश्वर रविदास के विरूद्ध केस उठाने की धमकी देने अन्यथा किसी झूठे केस में फंसा देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारियों को लिखित आवेदन दिया है. कुमुद शर्मा का कहना है कि दो अक्तूबर को उनका बांस जबरन काटा जा रहा था. दिव्यांग होने की वजह से वे कुछ नहीं कर सके, हो हल्ला किया तो मौके पर आ जुटे ग्रामीणों ने बांस चोरी करने वाले शख्स को पकड़ लिया और खरीक पुलिस के हवाले कर दिया. इसी मामले में उसे लगातार धमकी दी जा रही है. DESK 04

जिस आंगनवाड़ी केंद्र मैं बच्चे शिक्षा ग्रहण करते थे ,आंखों के सामने हो गया गंगा में विलीन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर| जिला नवगछिया के ज्ञानी दास टोला मे कटाव से इन दिनों अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है, बीते दिनों से वहां कटाव शुरू है और अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है, आज भी ज्ञानी दास टोला में एक आंगनवाड़ी केंद्र गंगा मैया की भेंट चढ़ गया, देखते ही देखते आंगनवाड़ी केंद्र गंगा में समा गए, जिंदगी भर की कमाई परिवार एक घर बनाने में लगा देते हैं, लेकिन कुछ मिनटों में गंगा मैया के गोद में समा रहे हैं, जिससे लोगों के दिलों में अंदरूनी दर्द है, जिला प्रशासन से मदद की मांग की है ! DESK 04

माँ छोटी वाम काली मंदिर में होती है तांत्रिक विधि से पूजा ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

इस मंदिर कि इतिहास करीब 230 वर्ष पुराना है।बिहपुर प्रखंड इस्थित बिहपुर मध्य पंचायत के वार्ड नंबर 01 स्थित माँ छोटी वाम काली मंदिर का इतिहास करीब 230 वर्ष पुराना है।इस मंदिर के प्रति लोगों की गहरी आस्था है।माना जाता है कि माँ कि चौखट पर मांगी गई हर मुरादे देर- सबेर जरूर पूरी होती है।कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या को यहां मां की पूजा वैदिक व तांत्रिक वीधि से होती है। मंदिर के प्रधान पुजारी मरवा गांव निवासी चंद्रशेखर झा के पूर्वज करते आ रहे हैं। वहीं पूजा समिति के प्रधानमंत्री अरुण साह कसेरा व सचिव जागेश्वर मोदी बताते हैं कि इस मंदिर के विकास एवं पूजा में टोला समेत पूरे ग्रामीणों का सहयोग समिति को मिलता है।मंदिर में […]