Month: October 2022

हरिओ प्लांट के गेट नंबर दो पर बदमाशों ने धमकी देकर मांगी रंगदारी || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड हरिओ में कोसी पुल निर्माण प्लांट के गेट नंबर दो पर 12 अक्टूबर की रात्रि कुछ अज्ञात बदमाश हाथ में हथियार लेकर आये और गालीगलौज करते हुये दस लाख की रंगदारी देने की मांग किया.बदमाशों ने रंगदारी देगा तभी काम करेगा.उसके बाद वो लोग वहां से चले गये और आगे जाकर तीन राउंड फायरिंग भी किया.फिर वो बदमाश फेबरिकेसन में गये और लोहा लेकर भाग गये. इस बाबत कटिहार जिले कोढा थाना निवासी संत कुमार चौधरी ने बिहपुर थाने में अज्ञात बदमाश पर केस दर्ज कराया है.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया केस दर्ज पड़ताल शुरू कर दी गई है।बता दे की कोसी पर बहूप्रतीक्षित एनएच 106 मिसिंग लिंक (30किलोमीटर) बिहपुर से फुलोत तक मुंबई की एफकॉन […]

जमालपुर में मारपीट कर घायल कर देने मामले में केस दर्ज || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – झंडापुर ओपी क्षेत्र के जमालपुर निवासी मोहम्मद नेमत ने थाने में केस दर्ज कराया है.जिसमें उसने मड़वा निवासी मोहम्मद क़ासिम ,मोहम्मद वसीम व जोहरा खातून को नामजद किया है।अपने आरोप में बताया की 26 सितंबर को शाम छह बजे मदरसा के पास खड़ा था.तभी उपरोक्त नामजद आया और बोला तुमको मदरसा के पास आने से मना किये थे.अगर इस जगह आओगे तो पांच हजार रुपया देना होगा.तो हम बोले कहां से पैसा देंगे। इसी बात पर फरसा व डंडे से हमला कर दिया.मैं घायल हो गया. इसी क्रम में मेरे जेब से बारह सौ रुपया भी छीन लिया. झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया केस दर्ज जांच की जा रही है. DESK 04

फाइलेरिया कार्यक्रम के तहत हाइड्रोसिल ऑपरेशन कैम्प का सीएस ने किया उद्घाटन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में फाइलेरिया कार्यक्रम के तहत जिले का पहला हाइड्रोसिल ऑपरेशन कैम्प का उद्घाटन भागलपुर के सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने फीता काट कर किया. पहले दिन सात लोगों का सफल हाइड्रोसिल ऑपरेशन किये जाने की सूचना है. सीएस डॉ उमेश शर्मा ने कहा कि यह जिले का पहला कैम्प है और यह प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा. अब हाइड्रोसिल फाइलेरिया से पीड़ित व्यक्तियों को निजी अस्पताल या भागलपुर जाने की जरूरत नहीं है. शुक्रवार को वे यहां आ कर अपना ऑपरेशन करवा सकते हैं. अनुमंडल अस्पताल पहुंचे सीएस ने लेबर रूम और प्रसूता वार्ड का भी निरीक्षण किया और कर्मियों को आवश्यक निर्देश देते हुए संजीदगी से कार्य करने की सलाह दी. सीएस […]

ई-रिक्शा वाहन चोरी मामले में तीन आरोपितों को भेजा जेल,ई रिक्शा बरामद || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर :-थाना क्षेत्र के गोसाईंगांव निवासी राजेश ठाकुर का ई-रिक्शा मकनपुर चौक से कुछ ही दूरी पर मे 2 दिन पूर्व चालक राकेश कुुमार द्वारा अपने दोस्तों के सहयोग से बेच दिया गया था.जिसका मामला गोपालपुर थाना में दर्ज किया गया था . उसी मामले में गोपालपुर पुलिस ने ई-रिक्शा बरामद कर इसमें संंलिप्त आरोपित सिंघिया मकन्पुर निवासी राजा साह , हरनाचक गांव के निवासी राकेश कुमार व गोसाईंगांव निवासी रवि यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया तथा ई रिक्शा को भी बरामद कर मामले का खुलासा कर दिया. DESK 04

नारायणपुर : शाहपुर में विधायक जनता से हुए रूबरू, की बैठक ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर गॉव में शुक्रवार को बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक ई कुमार शैलेंद्र जनता से रूबरू हुए और भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष द्रौपदी मंडल के आवास पर बैठक कर मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत जिला प्रभारी सह विधायक ने बूथ संख्या 46,47,48,49,50 के पॉचो बूथ अध्यक्ष एवं पन्ना प्रमुख के साथ चर्चा किया साथ ही शाहपुर चौहद्दी के आमलोगों से रूबरू होकर जन समस्याओं को सुना मौके पर समाजसेवी टिंकु मंडल ने नाथबाबा से लेकर अरुण मंडल के घर तक जलजमाव की समस्या को लेकर नाला एवं सड़क निर्माण कराने, मध्य विद्यालय चौहद्दी से लेकर रमण सिंह घर तक पक्की सड़क का मॉग के साथ ज्ञापन सोंपा […]

नवटोलिया के ग्रामीण मंदिर के समक्ष धरना पर बैठे || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – नारायणपुर प्रखंड के नवटोलिया गाँव के सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार को गाँव स्थित दक्षिणेश्वरी काली मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष मंदिर में श्रद्धालुओं से चढ़ावे के रूप में मिलने वाली लाखों रुपये की राशि का हिसाब के लिए और मंदिर में व्याप्त कुव्यवस्था के विरोध में मंदिर के समक्ष ही सड़क पर धरना पर बैठ गए और धर्म की आड़ में अपनी दुकान चलाने वाले लालची, पाखंडियों के विरोध मे नारे लगाना शुरू कर दिए। ग्रामीणों ने बताया कि काली मंदिर में सेवायत और कुंदन मिश्र की मनमानी चलती है. जिसपर रोक लगाने वाला कोई नही है। मंदिर में प्रतिवर्ष 10 लाख से अधिक नकद और लाखों के जेवरात का चढ़ावा आता है लेकिन उस चढ़ावे के रूप में […]

तिनटंगा दियारा के ज्ञानीदास टोला में भीषण कटाव में पांच घर नदी में समाया || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – रंगरा प्रखंड के तिनटंगा दियारा पंचायत अंतर्गत ज्ञानी दास टोला में 1 सप्ताह पूर्व से ही भीषण कटाव शुरू हो गया है. चार दिन पूर्व लगभग आधे दर्जन घर कटाव की भेंट चढ़ चुका था. वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को बीते 24 घंटे के दौरान अब तक 5 लोगों का घर नदी में समा चुका है. बताते चलें कि बीते तीन वर्षों से रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तीनटंगा दियारा दक्षिणी पंचायत के ज्ञानी दास टोला में कटाव अनवरत जारी है. परंतु पिछले दो वर्षों से हो रहे लगातार तेज कटाव होने से अब तक 150 से भी अधिक लोगों का घर गंगा के कटाव का भेंट चढ़ चुका है. इसके अलावे दियारा वासीयों का हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन […]

बैंक ऑफ इंडिया के पास हाइवा और पिकअप के चालक से हथियार के बल पर ₹73 हजार की लूट || GS NEWS

NH 31नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया एनएच 31 स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास एक सर्विस सेंटर पर गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को हाइवा और पिकअप वैन के चालक से अज्ञात अपराधियों ने ₹73 हजार लूट लिए. घटना की बाबत हाइवा मालिक सह चालक बांका के रजौन के सिकनपुर निवासी राजीव कुमार ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी मिली है कि हाइवा चालक सह मालिक रजीव कुमार और पिकअप चालक लक्खीसराय निवासी ब्रह्म विष्णु तांती के वाहनों में कुछ खराबी आ गयी थी. दोनों ने अपना अपना वाहन बैंक ऑफ इंडिया के पास वाले सर्विस सेंटर पर लगा दिया था. इसी बीच कम उम्र के ही करीब तीन लड़के वहां हथियार के साथ आ धमके और पहले हाइवा के […]

नवगछिया पुलिस कर रही अपराधियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी, अपराधिक खेमे में मची हड़कंप ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,पुलिस जिला नवगछिया में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं आए दिन अपराधी खुलेआम हत्या कर फरार हो जाते हैं. बीते दिनों किसान की हुई हत्या के बाद नवगछिया पुलिस अलर्ट दिखाई दे रही है. नवगछिया पुलिस ने छापेमारी कर 4 दिनों में 21 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वही 9 अपराधियों की गिरफ्तारी कल भी हुई है , पुलिस ने देसी कट्टा, जिंदा कारतूस के साथ भारी मात्रा में शराब भी बरामद किया. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए नवगछिया पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा […]

होमगार्ड जवानों की बहाली को लेकर अभ्यर्थी पहुंचे जिलाधिकारी के पास ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, होमगार्ड जवानों की बहाली को लेकर अभ्यर्थी जिलाधिकारी सुब्रत कुमार से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे। अभ्यर्थियों की मांग है कि कई वर्षों से होमगार्ड जवानों की बहाली नहीं हो रही है, इसके लिए प्रकाशित की गई विज्ञापन संख्या 2009 और 11 की बहाली अब तक लंबित है, अभ्यर्थियों के मुताबिक पिछले 11 वर्षों से वे लोग बहाली का इंतजार कर रहे हैं ,इस बीच सूबे के कई जिलों में होमगार्ड जवानों की बहाली कर ली गई परंतु भागलपुर जिले में जो बहाली हुई है उसमें कई रिक्त पद हैं फिर भी हम लोगों को उस पर नियुक्ति नहीं मिल रही है, अभ्यर्थी भागलपुर नवगछिया जगदीशपुर के अलावे कई प्रखंडों से पहुंचे थे, उन लोगों का कहना है […]