Month: October 2022

Noimg

सबकी मनोकामना पूरी करती हैं बिहपुर की मां वाम काली ,22 फीट ऊंची बनती हैं मां की प्रतिमा || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

24 अक्टूबर को होगी प्रतिमा स्थापित व 25 अक्टूबर को होगा विसर्जन 250 वर्ष पुराना है मंदिर का इतिहास मां वामकाली का वैदिक विधि से होता है पूजन बिहपुर – बिहपुर में स्थित मां वामकाली का यह दरवार सिद्ध शक्तिपीठ व शक्तिस्थल के नाम से विख्यात हैं .श्री श्री 108 मां वामकाली महारानी मंदिर का इतिहास करीब 250 वर्ष पुराना है ।मां वामकाली पुजा महासमिति के अध्यक्षा सह मुखिया अरुणा देवी, बिहपुर ठाकुरवाडी के महंथ नवल किशोर दास एवं पूजा महासमिति के प्रधानमंत्री गौरव शर्मा व मंदिर के प्रधान पुजारी हेमंत कुमार शर्मा बताते हैं कि मां के दरवार में सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना देर सबेर जरूर पूरी होती हैं . मां के दरवार के प्रति जनआस्था साल […]

Noimg

अतिपिछड़ा का आरक्षण बरकरार रहना चाहिए: विजय कुमार सिंह || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – जनता दल यूनाइटेड बिहार के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के निर्देशानुसार पूरे बिहार में गुरूवार को “आरक्षण विरोधी भाजपा का पोल खोल कार्यक्रम” चलाया गया. नवगछिया संगठन के जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में नवगछिया अनुमंडल के प्रांगण में जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल और विधान परिषद सदस्य विजय कुमार सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह निषाद कर रहे थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार अतिपिछड़ा के दम पर चल रही है. नीतीश कुमार ने पंचायती राज्य और नगर निकाय में अतिपिछड़ा को आरक्षण दिया है […]

Noimg

गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ ब्रह्मोत्तर धार में पुनः बाढ का पानी घुसा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

इस्माइलपुर – बिंदटोली में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. जल संसाधन विभाग द्वारा गुरुवार को लिए गए वाटर लेवल रीडिंग में गंगा का जल स्तर 31.57 मीटर है. जो खतरे के निशान से तीन सेंटीमीटर नीचे है. जल स्तर में बढ़ोतरी होने के साथ ब्रह्मोत्तर धार में पुनः गंगा का पानी उतरने लगा है. जबकि रंगरा के ज्ञानीदास टोला में गंगा नदी तीव्र कटान कर रही है. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता उमेश कुमार ने पदाधिकारियों को तटवर्ती इलाके पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है. DESK 04

Noimg

दो अवैध आरा मील पर वन विभाग प्रक्षेत्र व भवानीपुर पुलिस ने छापेमारी कर समान किया जप्त || NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के भवानीपुर चकरामी व भ्रमरपुर गांव में अवैध आरा मील पर नवगछिया वन विभाग प्रक्षेत्र के रेंजर प्रताप नारायण सिंह के नेतृत्व में छापेमारी भवानीपुर पुलिस के सहयोग से किया.जिसमें रेंजर ने बताया कि भवानीपुर चकरामी में स्वास्थ्य उपकेन्द्र के बगल गौतम शर्मा व भ्रमरपुर में मिथुन शर्मा अवैध रूप से आरा मील चला रहा था.जिसकी शिकायत लाईसेंसी आरा मील मालिक नारायण शर्मा ने लिखित कार्यालय में किया. छापेमारी टीम में फोरेस्टर ओणम कुमारी, भवानीपुर थाना के पीएसआई राहुल कुमार सहित अन्य पुलिस बल जवान थे. रेंजर ने बताया कि दोनों जगहों पर से संचालक फरार थे मील पर से अवैध लकङी सहित मील के कई सामग्री को लेकर नवगछिया छापेमारी टीम ने जप्त किया.उन्होंने बताया कि […]

Noimg

इस्माईलपुर के विभिन्न विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – इस्माईलपुर प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने गुरवार को छोटी परबत्ता पंचायत में सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जांच किया .उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत डब्ल्यू एस पी ओ के अलावे वार्ड संख्या 6 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय बलदेव मंडल का निरीक्षण किया .उन्होंने साफ सफाई एवं भोजन को लेकर शिक्षकों एवं आंगनवाड़ी सहायिका -सेविका को आवश्यक निर्देश दिया. इस्माईलपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार ने इस्माईलपुर प्रखंड के नारायणपुर लक्ष्मीपुर पंचायत में विभिन्न योजनाओं की जांच किया. आंगनबाड़ी केंद्र संख्या सैंतीस में बच्चों को नाश्ता नहीं मिलने एवं मेनू के तहत भोजन नहीं दिये जाने की जानकारी दी. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया […]