Month: October 2022

दहेज के लिए फिर एक महिला चढ़ी भेंट ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,पीरपैंती प्रखंड के बाखरपुर निवासी वायुनंदन पांडे ने अपनी बेटी की मृत्यु का आरोप उनके ससुराल पक्ष पर लगाया है बताते चलें कि वायु नंदन पांडे ने अपनी लड़की की शादी बीते वर्ष 2021 में झुरकुशिया गांव के सत्य नारायण उपाध्याय के छोटे लड़के ऋषि कुमार उपाध्याय से हिंदू रीति रिवाज से किया था लड़की के पिता और भाई ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बीते 6 माह बाद लड़की के ससुराल वालों ने दहेज के रूप में टीवी गाय गैस आदि सामान मांगने लगे । और मेरी लड़की को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे लड़की गांव आने पर कहती थी कि हमारे ससुराल वाले दहेज मांग रहे हैं […]

गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से कई घर हुए जलमग्न प्रशासन का रवैया पूर्णरूपेण उदासीन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर में गंगा इसकदर कहर बरपा रही है की लोग त्राहिमाम हैं रो रहे हैं। गंगा यहां लगातार अपना किनारा काटने को आमदा है।जिले के नवगछिया अनुमण्डल के तीनटंगा में फिर से गंगा का रौद्र रूप देखा जा रहा है। यहाँ अब फिर गंगा किनारे तेजी से कटाव हो रहा है । नतीजतन कई घर गंगा में फिर समाने लगे हैं तो कई घर समाने के कगार पर है। बच्चे भूख से बिलख रहे हैं। दर्जनों लोग गांव से पलायन कर चुके है। जो हैं वो एक पॉलीथिन शीट के सहारे या सड़क किनारे किसी भी तरह खानाबदोश की तरह ज़िन्दगी जीने को विवश हैं। लोगों ने कर्ज लेकर या मजदूरी करके घर बनाया था आँख के […]

रंगरा : गंगा के जलस्तर में 60 से 70 सेंटीमीटर की वृद्धि होने से कटाव फिर से शुरू हो || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा चौक प्रखंड अंतर्गत झल्लू दास टोला में पिछले दो-तीन दिनों से गंगा के जलस्तर में 60 से 70 सेंटीमीटर की वृद्धि होने से कटाव फिर से शुरू हो या। इससे यहां पर कटाव पीड़ित परेशान हैं। वहीं मंगलवार दोपहर से ही तेज हवा के साथ बारिश से कटाव पीड़ित की हाल दोहरी मार जैसी हो गई है। पीड़ित परिवार किसी तरह से दूसरे के घर पेड़ के नीचे रहने के लिए मजबूर हैं। एक पॉलिथीन तक अभी तक प्रशासन की ओर से वितरण नहीं किया गया है। मुखिया के गणेशी मंडल ने बताया पीड़ित बेघर होकर खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर हैं।प्रशासन की ओर से कुछ भी सहयोग नहीं किया गया है। वहीं गंगा के जलस्तर […]

पूजा स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – भारतीय रेलवे के द्वारा आगामी दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 18 अक्टूबर से बिहार के जोगबनी और दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है. जिसका अप और डाउन में नवगछिया स्टेशन पर भी ठहराव होगा. रेल सूत्रों से जानकारी मिली है कि यह ट्रेन 18 अक्टूबर से 8 नवंबर के दौरान सभी मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनल से 11:45 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को सुबह 5:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी. यह 20 अक्टूबर से 10 नवंबर की अवधि के दौरान सभी गुरुवार को जोगबनी से सुबह 9 बजे रवाना होगी. पुजा स्पेशल ट्रेन अररिया, कटिहार जंक्शन, बरौनी जंक्शन, गोरखपुर और मुरादाबाद बरेली कैंट गाजियाबाद […]

अजगर का बच्चा समझ कर ग्रामीणों ने रसेल वाइपर को पकड़ा || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के लत्तरा गांव में ग्रामीणों ने अजगर का बच्चा समझ कर रसेल वाइपर को पकड़ लिया. गनीमत थी ग्रामीणों ने सांप को एक बाल्टी में रख दिया. जिससे सांप किसी पर आक्रमण करने में सक्षम नहीं हो सका. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को कब्जे में ले लिया है. सर्प मित्र एवं सेना के जवान राजा दिलीप ने बताया कि रसेल वाइपर ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता है और यह काफी जहरीला होता है. अगर यह सांप किसी को डंक मार दे तो उसका बचना मुश्किल होता है. इनदिनों नवगछिया क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर यह सांप देखे जा रहे हैं. मालूम हो कि उक्त सांप […]

ब्रजलेश्वरधाम में पार्वती मंदिर पुनर्निर्माण को ले सहयोग राशि इक्कट्ठा करना किया शुरू || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरधाम में मां पार्वती मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है.मंगलवार को सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,पंसस विमल शर्मा ,रुपेश कुमार रूप ,गोपाल चौधरी ,संजय राय ,अजीत कुंवर के आदि अगुवाई में सहयोग राशि इक्कट्ठा की जा रही है। वहीं ग्रामीण शंभू राय ने पांच हजार एवं सीताराम साह की लड़की ने पचास हजार के साथ मनोज शर्मा ,मनीष चौधरी ,निक्कु चौधरी ,साकेत चौधरी आदि ने भी सहयोग राशि दिया है. DESK 04