Month: October 2022

Noimg

अरसंडीह में किसान का बेटा बना जज || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर प्रखंड के अरसंडीह गांव के गुदरी के लाल राकेश कुमार दीपक उर्फ गोपाल का 31 वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने पर समाजसेवी सह अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह ,राहुल कुमार अजय रविदास के नेतृत्व में संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेदकर की तस्वीर, व शॉल देकर बधाई देतेहुएसम्मान किया। मौके पर मौजूद समाजसेवी अजय रविदास व गौतम कुमार प्रीतम ने कहा राकेश जी अपने अथक मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया। इसी तरह बहुजन नायकों के नाम को रौशन करते रहें। साथ में प्रदीप कुमार, शिवराम पंडित, अजीत कुमार ने कलम देकर सम्मानित किया गया। मौके पर गोपाल ने कहा कि आज जो हमें यह मुकाम हासिल हुआ हैं, मेरे जीवन में हर स्थिति में […]

बाईक चालक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, चालक जख्मी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के नवोदय विद्यालय चौक पास मंगलवार को पेट्रोल पंप सामने बिहपुर की ओर से आ रही बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सङक किनारे लगे डिवाइडर से टकराई. जिसमें दयालपुर निवासी चालक अखिलेश शर्मा जख्मी हुआ.सूचना मिलने पर भवानीपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पीएसआई संजय कुमार मंडल दल बल के साथ पहुंच कर जख्मी को इलाज के. लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया.जहाँ डाॅक्टर विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर किया। पीएसआई ने बताया कि बाईक सवार मनोज शर्मा सुरहा गांव वाले के साथ महेशखूँट जा रहा था अचानक अनियंत्रित होने पर डिवाइडर से टकराई. DESK 04

Noimg

सीएचसी गोपालपुर में 202 धात्रियों की मातृत्त्व योजना की तहत जाँच, पाँच धात्रियों को सात प्रतिशत से कम हीमोग्लोबिन की मात्रा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुर में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्त्व योजना के अंतर्गत दो सौ दो धात्रियों की जांच कर आयरन व कैलशियम की टिकिया दी गई. स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिया की दो, मालपुर की एक व डुमरिया गाँव की दो धात्रियों में हीमोग्लोबिन की मात्रा सात प्रतिशत से कम पाये जाने पर ततकाल आयरन सुक्रोज का आइभी दिया गया. इन पाँचों धात्रियों की नियमित मोनेटरिंग व जांच किया जायेगा. शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार, डा मनीष कुमार, डा सुब्रत कुमार, एलटी आशीष चौधरी व किशोर कुंदन, एएनएम अंजु कुमारी, रीता सिंहा, सविता कुमारी, मनोरमा सिंहा सहित बडी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी देखी गई. DESK 04

Noimg

नवटोलिया विषपुरिया गांव में मुलायम सिंह यादव के निधन पर मनाया गया शोक || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

नवगछिया – खरीक के नवटोलिया विश्वपुरिया गांव में स्व. मुलायम सिंह यादव के निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने श्री सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और सपा ने सामूहिक रूप से मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जमीन से जुड़े हुए नेता थे और हमेशा से ही दबे कुचले लोगो को आगे बढ़ाने में लगे रहते थे. इस अवसर पर पूर्व उप मुखिया चंदन यादव, गंगाराम यादव, किशोर यादव, प्रेम चंद राजपाल, मुकेश कुमार, बमबम चंद्रवंशी, विपिन कुमार, मंटू यादव, राजा यादव, मनोहर कुमार, राकेश कुमार, कुणाल किशोर आनंद सहित […]

Noimg

गजाधर भगत महाविद्यालय में किया गया निःशुक्ल रक्त जांच शिविर का आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के गजाधर भगत महाविद्यालय में मंगलवार को निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और स्टूडेंट फॉर सेवा के तत्वावधान में किया गया. शिविर का विधिवत उद्घाटन प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर शिव शंकर मंडल, स्टूडेंट फॉर सेवा के विश्वविद्यालय संयोजक अनुज चौरसिया, अभियान के संयोजक कृष्ण कुमार, महाविद्यालय अध्यक्ष सागर कुमार, उपाध्यक्ष श्रीओम और शिवम ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर कई छात्र छत्राओं का रक्त जांच किया गया. शिविर में बालकृष्ण, आर्यन, आकाश, आशु, निकिता समेत अन्य भी मौजूद थे. DESK 04