Month: October 2022

अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल हुए परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – विज्ञान भवन नई दिल्ली में सोमवार 10 अक्टूबर को साहित्यिक सांस्कृतिक शोध संस्था मुंबई द्वारा आयोजित श्री राम कमा विश्व संदर्भ महाकोश (इन्साक्लोपीडिया ऑफ रामायण) के राम कथा का जनमानस पर प्रभाव.विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के 58 खंडीय परियोजना अंतर्गत द्वितीय खंड भजन कीर्त्तन में श्रीराम के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए श्री शिव शक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर संत शिरोमणि परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज. जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्य पर्यावरण मंत्री अश्विनी चौबे, केन्द्रीय संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी के साथ साथ डॉ स्वामी दिव्यानंद जी महाराज एवं मॉरीशस निवासी ज्ञान धानुक चंद की गरिमामयी उपस्थिति है. DESK 04

इलाज के दौरान हत्या आरोपी के भागने के मामले की होगी जांच जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर के चंडी स्थान दुर्गा मेला के दौरान हुई हत्या मामले में आरोपी अंकित कुमार के इलाज के दौरान भाग जाने के मामले की जांच नवगछिया एसपी स्तर से कराई जा रही है. मालूम हो कि हत्या के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने अंकित को दबोच कर उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी थी जिसके बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अस्पताल से अंकित अपने घर भाग गया. जब स्थानीय इस्माइलपुर की पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो अंकित को पुनः उसके घर से गिरफ्तार किया गया. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि इस मामले में जो भी जिम्मेदार पदाधिकारी और पुलिसकर्मी है उन पर निश्चित रूप से […]

पचगछिया बासा में हुए नागेश्वर सिंह हत्याकांड में 9 लोग नामजद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

परिजनों का है कहना, अंधविश्वास के कारण कर दी आरोपियों ने हत्या नवगछिया – कदवा के पचगछिया बासा पर हुए नागेश्वर सिंह हत्याकांड मामले में कदवा ओपी थाने में 9 लोगों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज किया गया है. मालूम हो कि शुक्रवार को नागेश्वर सिंह की हत्या गोली मार कर अपराधियों ने कर दी थी. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पत्रकारों को इस संदर्भ में विस्तार से बताया है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. स्थल पर सीएफएल टीम को भी भेजा गया था. जिन लोगों का नाम सामने आया है वैसे लोगों की हत्या में संलिप्तता है या नहीं, इसके लिए पुलिस अनुसंधान कर रही है. अगर नामजद लोग हत्याकांड में शामिल […]

एसपी का क्राइम मीट – बिहपुर थाना ओवर ऑल नंबर वन || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

एसपी ने कहा अच्छा रहा पिछला माह रिपोर्टिंग से अधिक हुआ मामलों का डिस्पोजल नवगछिया – नवगछिया के न्यू पुलिस लाइन में अपराध गोष्ठी और पुलिस सभा का आयोजन एसपी नवगछिया सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में किया गया. नवगछिया एसपी ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए कहा कि लंबित कांडों पर चर्चा की गई. एसपी ने कहा कि सितंबर माह में 221 केस दर्ज हुए. 55 एसआर है और बांकी नॉन एसआर है. जबकि इस माह नवगछिया पुलिस ने 234 मामलों का निष्पादन किया है, यह गति और तेज रहती लेकिन बीच में दशहरा को लेकर विधि व्यवस्था का संधारण भी पुलिसकर्मियों को करना पड़ा. उम्मीद है कि इस माह और ज्यादा गति से मामलों का निष्पादन किया […]

दोनों सीट पर जीतेंगे उपचुनाव – गोपाल मंडल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने कहा कि मोकामा और गोपालगंज में होने वाले उपचुनाव में उनकी पार्टी दोनों सीट जीत रही है. विधायक ने कहा कि चुनावी मैदान में बाहुबली नहीं है बाहुबली जेल में है. उन्होंने कहा कि लोग हमको दबंग कहते हैं लेकिन वह दबंग नहीं है वह वाजिब बात बोलते हैं. विधायक ने कहा कि महागठबंधन के बारे में किसी भी प्रकार की चिंता करने की बात नहीं है. गुजरे हुए बिहार को नीतीश कुमार ने सजाया है और विकास की रफ्तार यूं ही जारी रहेगा. विधायक ने कहा कि वे लोग जेपी जयंती मनाएंगे. रहा जे पी के गांव के विकास की बात तो नीतीश कुमार निरंतर लगे […]

इस्माइलपुर प्रमुख की स्कॉर्पियो नवगछिया NH31 के समीप से हुई चोरी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 नया टोला के समीप इस्माइलपुर प्रमुख मालती देवी के पति श्रीकांत यादव के द्वारा नवगछिया थाना में आवेदन देकर अपने स्कॉर्पियो चोरी होने का मामला दर्ज कराया है. नवगछिया थाना अध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि घर के सामने से स्कॉर्पियो चोरी होने का मामला दर्ज किया गया है. देर रात 11 बजे के बाद स्कॉर्पियो चोरी हुआ है, जिसका हम लोगों ने सीसी फुटेज टोल प्लाजा के समीप देखा भी गया है, उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो चोरी होने को लेकर के हम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. DESK 04