Month: October 2022

नवगछिया एवं कटरिया स्टेशन पर अवैध रूप से घूम रहे 7 लोगों को नवगछिया आरपीएफ नें दबोचा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया एवं कटरिया स्टेशन पर अवैध रूप से घूम रहे सात लोगों को नवगछिया आरपीएफ पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया। नवगछिया आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने बताया कि सूचना मिला कि दोनों ही स्टेशनों पर अवैध रूप से कुछ उच्चके घूम रहा है। और कुछ घटना का अनजाम देने वाला है जिस पर हमने तत्काल अपने पुलिस बल के साथ छापेमारी किया जिसमें सधुआ चापर गांव राजेश झा, देवता साह, इतवारी साह को हिरासत में. लिया वही नवगछिया स्टेशन से शेख नसीम सिकंदर कुमार अजीत पासवान मिथुन कुमार को हिरासत में लिया उन्होंने बताया कि इन सभी को हिरासत में लेकर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए इन्हें पीआर पर छोड़ा गया है। मालूम हो कि […]

टोल प्लाजा पर अवैध रूप से वसूली को लेकर के लगातार विवाद का वीडियो हो रहा वायरल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया नेशनल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर प्रतिदिन देर रात टोल प्लाजा संचालक व कर्मियों का ट्रक चालकों से अवैध रूप से वसूली को लेकर के लगातार विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो को लेकर के एनएचआई के अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है जानकारी के अनुसार टोल प्लाजा पर निर्धारित मूल्य से 200 से ₹500 टोल प्लाजा कर्मियों के. द्वारा अवैध रूप से उगाई करने को लेकर प्रतिदिन टोल प्लाजा पर आने वाले सभी वाहनों से वसूला जा रहा है टोल प्लाजा कर्मियों का कहना है कि पर्ची के आधार पर टोल नहीं चल सकता है जिसके कारण हम अवैध रूप से राशि लेते हैं वही टोल प्लाजा संचालक के द्वारा […]

नवगछिया एसडीओ के द्वारा औचक निरीक्षण के बाद स्पष्टीकरण || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड कार्यालय की खुलने का समय निर्धारित रहने के बावजूद भी कार्यालय अधिकारी व कर्मी अनुपस्थित रहने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार के द्वारा औचक निरीक्षण के बाद स्पष्टीकरण पूछा गया है अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि दिन 11:30 बजे तक लगभग अधिकतर कमरों में ताला लगा हुआ था अधिकारी एवं कर्मी ना के बराबर ही. पहुंचे हुए थे इसलिए हमने निरीक्षण के बाद बीडीओ सीओ से स्पष्टीकरण पूछा है। उन्होंने कहा कि यहां पर साफ अधिकारी की लापरवाही दिख रहा है। अगर समय पर कार्यालय नहीं खुलता है जिसके कारण अनुमंडल स्तर तक यहां का शिकायत पहुंचता है। उन्होंने कहा कि हम सभी कर्मी एवं अधिकारियों पर समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने के कारण कार्रवाई […]

नवगछिया के कदवा में अपराधियों ने किसान को सोए अवस्था में गोली मार की हत्या || GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ढोलबज्जा : नवगछिया अनुमंडल के कदवा ओपी थाना क्षेत्र के पंचगछिया टोला बहियार में बासा पर सो रहे 55 वर्षीय किसान नागेश्वर सिंह की रात करीब 9:00 बजे अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने नागेश्वर सिंह को तीन गोलियां सीने व पीट पर मारी है. घर वालों को हत्या की जानकारी आज उस समय हुई जब मृतक के परिजन बासा पर मवेशियों को चारा देने गए. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों मृतक के शव को देखने पहुंचे. वहीं घटना की सूचना मिलते ही कदवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दिया. परिजनों ने शव उठाने नहीं दे रहे थे. वह […]

बिहपुर खानका में जश्न ईद मिलादुन्नबी पर जलसा आयोजित || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

बिहपुर – बिहपुर स्थित खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में जश्न ए ईद-मिलादुन्नबी पर रविवार को दस बजे दिन से जलसे का आयोजन किया गया .इस मौके पर खानका परिषर को आकर्षक तरिके से सजाया गया था .इस मौके पर जलसे सी सदारत कर रहे खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खान फरीदी एवं जेरे कयादत नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खान फरीदी ने लौगो से पैगमबर मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहो बसलम के जीवन से प्रेरणा लेने की नसीहत देते हुए सदा गरीब एवं लाचार की मदद करने की सलाह दी . अपने तकरीर मे हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी ना कहाकि पैगमबर मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहो बसलम मे अपना सारा जीवन भटके लौगो को सही राह पर लाने में विता दिया […]