Month: October 2022

Noimg

पैगंबर मोहम्मद की जयंती पर जुलूस निकाला || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के बलहा मस्जिद से रविवार को पैगंबर मोहम्मद की जयंती पर जुलूस मो मासूम राशिद के नेतृत्व में निकाला गया.उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म होना। ईद-ए-मिलाद के रूप में जाना जानेवाला दिन, मिलाद-उन-नबी पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस्लाम में बेहद महत्वपूर्ण यह दिन इस्लामी कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है.हालांकि मोहम्मद साहब का जन्मदिन एक खुशहाल अवसर है लेकिन मिलाद-उन-नबी शोक का भी दिन है। क्योंकि रबी-उल-अव्वल के. 12वें दिन ही पैगंबर मोहम्मद साहब खुदा के पास वापस लौट गए थे.यह उत्सव मोहम्मद साहब के जीवन और उनकी शिक्षाओं की भी है इसी मौके पर बलाहा से मधुरापुर सब्जी मंडी चौक से […]

Noimg

परिनिर्वाण दिवस पर बहुजन एकजुटता और इसके समक्ष चुनौति पर किया गोष्ठी || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बहुजन चेतना केंद्र, बिहपुर में मान्यवर कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर बहुजन एकजुटता और इसके समक्ष चुनौति पर किया गोष्ठी.मुख्य वक्ता डॉ.विलक्षण रविदास ने कहा कि कांशीराम ने बहुजनों को जोड़ने और उसकी स्वतंत्र राजनीतिक ताकत खड़ा करने के लिए काम किया. आज नये सिरे से बहुजनों को एकजुट करने और बहुजनों की सामाजिक-राजनीतिक ताकत को बुलंद करना होगा. उन्होंने कहा कि एक-दूसरे के साथ सम्मान, बराबरी, भाईचारा और न्यायपूर्ण व्यवहार के आधार पर ही बहुजन एकजुटता कायम होगी. सामाजिक-आर्थिक न्याय के लिए बहुजनों को एकजुट होना ही होगा.रिंकु यादव ने कहा कि बहुजनों को एकजुट किए बगैर सामाजिक न्याय की निर्णायक लड़ाई लड़ी नहीं जा सकती है. दलित, आदिवासी, अतिपिछड़े व पिछड़े अलग-अलग रहकर हक-अधिकार और सामाजिक […]

Noimg

हजरत नूनुआ शाह का उर्स मनाया गया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – रेलवे हॉस्पिटल के पीछे हजरत नूनुआ शाह पीर रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स -ए-पाक रविवार को मनाया गया.यहां के प्रधान सेवक सुबोध कुमार की अगुवाई में मजार पर चादरपोशी की गयी जिसके बाद चादरपोशी न नियाज फातीया का सिलसिला देर रात चलता रहा.मजार परिसर को रंगीन बल्बों से सजाया गया था.सुबोध कुमार व मनोज राय ने बताया कि यहां हिंदू – मुसलमान एक साथ चादरपोशी, पूजा व नियाज फातीहा करते हैं .यह क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है .वह मौके ग्रामीण राधाकृष्ण सिंह, राहुल सिंह , मिट्ठू सिंह , सहित इलाके के कई लोग मौजूद थे. DESK 04

Noimg

हथकड़ी निकाल कर भागने के मामले में एसपी ने दिया जांच का निर्देश || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के इस्माईलपुर थाना क्षेत्र में विजयादशमी के दिन मोबाइल को लेकर के हुए विवाद में 25 वर्षीय युवक अभिषेक यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी अंकित ठाकुर देर रात मायागंज अस्पताल के कैदी वार्ड से हथकड़ी छुडाकर भागने के मामले में अस्पताल में नियुक्त चौकीदार एवं होमगार्ड के ऊपर कार्रवाई से पहले नवगछिया एसपी ने एसडीपीओ को जांच कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है. मिली जानकारी के अनुसार अंकित ठाकुर की पिटाई भीड़ के द्वारा सामूहिक रूप से कर दिया था. जिसके बाद गंभीर अवस्था में इस्माईलपुर पुलिस के द्वारा मायागंज अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था.इलाज के दौरान शनिवार की देर रात को हाथ से हथकड़ी निकाल कर पुलिस अभिरक्षा […]

Noimg

विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूरे होने और अगले साल 61 वर्ष में प्रवेश को लेकर हुई चर्चा||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,गौशाला के हॉल में विश्व हिंदू परिषद दक्षिण बिहार विभाग की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने और अगले साल 61 वे वर्षगांठ मनाने को लेकर चर्चा की गई। वही संगठन को मजबूत बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं के द्वारा किए जा रहे कार्यों को और कैसे उत्तम बनाया जाए इस पर भी चर्चा की गई। संगठन की मजबूती, गौ रक्षा, महिला रक्षा और देश की रक्षा सहित सेवा कार्यों को लेकर मजबूती से करने को लेकर कई नियम बनाए गए हैं, और कई योजनाओं को बनाया गया है। जिसको लेकर केंद्रीय स्तर से कार्यकर्ता प्रांतों में आकर कार्यकर्ताओं सहित गांव गांव में इसे बढ़ावा देने को लेकर प्रचार प्रसार […]