October 9, 2022
बिहार में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज, अस्पतालों में की जा रही तैयारियां, नगर निगम ने फागिंग व्यवस्था के अभियान को किया तेज ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bभागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,अगर आपके घर के आसपास जलजमाव हो रहा हो, गमले या किसी बर्तन में कई दिनों से पानी रखा हुआ हो ,किचन व बाथरूम में कई दिनों से पानी रखा हो तो हो जाए सतर्क क्योंकि पूरे बिहार में डेंगू अपना कहर बरपा रहा है, अपने घरों के किचन व बाथरूम को सूखा रखें और कूलर का पानी सुबह शाम बदलते रहे साथ ही शरीर पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहने ,सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें। डेंगू के लक्षण आम बुखार से थोड़ा अलग होता है ,बुखार तेज होता है साथ में कमजोरी होती है और चक्कर आते हैं, सिर दर्द, पीठ में दर्द और बदन दर्द होता है। बिहार में लगातार बढ़ रहे […]