Month: October 2022

Noimg

डीएम व एसएसपी ने कई छठ घाटों का लिया जायजा, साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर पुख्ता इंतजाम का दावा || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन की ओर से साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा व्यवस्था की ख्याल रखा जा रहा है। जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन। एसएसपी बाबूराम। सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात। ट्रैफिक डीएसपी प्रकाश कुमार। डीडीसी प्रतिभा रानी। ट्रैफिक इंस्पेक्टर बृजेश कुमार एवं कई पदाधिकारियों ने भागलपुर के शहरी इलाके के छठ घाटों का जायजा लिया। जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पहले बरारी गंगा घाट का जायजा लिया। और उसके बाद नाव के जरिए कहलगांव की ओर रवाना हुए। एसएसपी बाबूराम सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात गंगा घाट पर पहुंचे। और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लिया। मीडिया से बात करते हुए एसएसपी बाबूराम ने बताया कि फोर्स और दंडाधिकारी वीडियोग्राफर […]

Noimg

32 वर्षों से वार्ड नंबर 42 के निवर्तमान पार्षद के द्वारा खरना के दिन गरीबों को बांटे जाते हैं गेहूं और चावल || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर महापर्व छठ के अवसर पर पिछले 32 सालों से वार्ड नंबर 42 के निवर्तमान पार्षद सरयू साह के द्वारा महापर्व के खरना के दिन गरीब लोगों के बीच गेहूं और चावल का वितरण किया जाता है। दूरदराज इलाकों से भी लोग जरूरतमंद लोग छठ को लेकर यहां पहुंच कर गेहूं और चावल लेते हैं। इनका कहना है कि इस बार 20 क्विंटल गेहूं और 10 क्विंटल चावल का वितरण इनके द्वारा किया जाएगा। अगर ज्यादा लोग आते हैं तो उन्हें भी खाली नहीं लौटाया जाएगा और भी सामग्री खरीद कर लोगों को दिया जाएगा। उनका कहना है कि छठ मैया के कृपा से ही वह यह काम करते हैं। वही इसमें कोई सरकारी फंड या किसी […]

Noimg

छठ पर्व को लेकर बाजार हुए गुलजार, लोगों ने जमकर की खरीदारी, दुकानदारों ने कहा इस बार की बिक्री ठीक है || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर बाजार की रौनक देखते ही बन रही है, पूजन सामग्री से बाजार सज गए हैं और ग्राहकों की भीड़ बाजारों की रौनक में चार चांद लगा रही है, फलों के अलावा पूरा सूप घड़ा कलश मिट्टी का हाथी चौमुख दीपक नारियल गाजर नींबू मूली सेब संतरा बेदाना केला अमरूद आदि चीजों की बिक्री खूब हो रही है।जगह-जगह धूप दीप बाती अगरबत्ती आदि पूजन सामग्री की दुकानें सज गई हैं शहर के कई चौक चौराहों पर ग्राहकों की भीड़ से बाजार पटा हुआ है, भीड़ के कारण शहर में जाम का भी कई जगह नजारा देखा गया जिससे यातायात भी कई घंटों बाधित हुए, इस बार दुकानदारों के चेहरे खिले […]

Noimg

छठ के मौके पर मिट्टी के चूल्हे की खास डिमांड || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

छठ के मौके पर बाजार में मिट्टी के चूल्हे की बिक्री खूब हो रही है, इस बार भागलपुर में मिट्टी के चूल्हे 251 रुपये से लेकर 800 रुपये तक के चूल्हे की बिक्री हो रही है। दरअसल परंपरा के अनुसार छठ पूजा में मिट्टी चूल्हा पर प्रसाद बनाने का महत्व है, छठ के खरना पूजा के लिए प्रसाद तैयार करने के लिए सभी छठव्रती मिट्टी के चूल्हे को उपयोग में लाती है, शुद्धता को लेकर छठ में मिट्टी के चूल्हे का बड़ा महत्व होता है, घर की सफाई के साथ-साथ ग्रामीण महिलाएं छठ का प्रसाद बनाने के लिए मिट्टी के चूल्हे का निर्माण करती हैं या फिर बाजार से बनी बनाई मिट्टी के चूल्हे की भी खरीदारी करती हैं। 4 […]

भागलपुर में नशे का सौदागर 24 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चढ़ गया पुलिस के हत्थे, तस्कर ने की ये गलती और हो गई गिरफ्तारी || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर में इशाकचक थाना क्षेत्र के नीलकंठ नगर कॉलोनी के समीप तकरीबन 24 ग्राम ब्राउन शुगर और 18,000 रुपए नगद राशि के साथ एक तस्कर को पुलिस ने दबोच लिया है| वहींगिरफ्तार तस्कर की पहचान बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र के गुलनी कुशाहा निवासी विधानचंद्र सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह के रूप में हुई है| बताया जा रहा है कि ईशाकचक थाना में तैनात एसआई पूजा शर्मा क्षेत्र में गस्ती पर निकली हुई थी| इसी दरमियान तस्कर राहुल नीलकंठ नगर कॉलोनी के समीप किसी को ब्राउन शुगर देने के लिए आया हुआ था| वहीं पुलिस को देखते ही वह मौके से भागने लगा लेकिन एसआई पूजा शर्मा ने खदेड़कर तस्कर राहुल को दबोच लिया| जब मौके […]

Noimg

नहाय खाय के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान का हुआ आगाज || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नायक खाय के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान का आगाज शुक्रवार को हुआ।इस महापर्व छठ को लेकर के गोपालपुर इसमाईलपुर प्रखंड के विभिन्न गंगा घाटों पर पर्व कर तिनटंगा करारी स्थित जहाज घाट पर दो दिनों में पचीस हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा नदी में स्नान किया।जहाज घाट पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार दल बल के साथ स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से विधि व्यवस्था बनाते दिखे। सीओ राजकिशोर शर्मा भी जायजा लेते बताया कि यहां पर गोताखोर के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से कई जगहों पर लाल पिता से मेरे कटिंग किया गया है उन्होंने बताया कि गोपालपुर थाना अध्यक्ष से मिली रिपोर्ट के आधार पर लगभग 27 जगहों पर छठ घाट […]

33 हजार वोल्ट के झटके से मानव बल फिरोज बाल बाल बचे || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – सबग्रीड नारायणपुर में कार्यरत मानव फिरोज मिस्त्री को शुक्रवार की सुबह बिहपुर महंथ स्थान चौक के पास विधुत आपुर्ती बहाल करने के लिए तार ठीक करने के दौरान उसे 33 हजार वोल्ट करंट का झटका लगने से पोल पर से दुर फेका गया।जिससे मानव बल मुर्छित हो गया। बिजली कर्मी के अनुसार महंथ चौक के पास बिजली में खराबी थी जिसको लेकर शटडाउन लेकर वह पोल पर चढ़ा था। शटडाउन लेने के बाद भी तार से रिटर्निंग करंट लगा तो 33 हजार वोल्ट का झटका लगते ही वह पोल से नीचे गिर पड़ा और बेहोश हो गया वहां मौजूद साथियों ने उसे आनन-फानन में नारायणपुर के निजी क्लीनिक मधुरापुर बाजार में इलाज के लिए भर्ती करवाया जहां उपचार […]

Noimg

रंगरा में 19 घाटों पर होगा छठ पूजा का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

प्रशासनिक स्तर से सिर्फ रंगरा कलबलिया धार में होगा बेरीकेटिंग। जबकि रंगरा प्रखंड के सबसे खतरनाक घाटों में से एक तीनटंगा दियारा का छठ घाट है। रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इस वर्ष होने वाली छठ पूजा की तैयारी आम लोगों के द्वारा शुरू कर दी गई है। तो वहीं प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी की जा रही है। इस बार प्रखंड क्षेत्र में होने वाली छठ पूजा कुल 19 घाटों पर संपन्न होगी। जिसके लिए प्रशासन के द्वारा सभी छठ घाटों का मुआयना कर उनकी सूची बना ली गई है। साथ ही खतरनाक छठ घाटों को भी चिन्हित कर लिया गया है। इस संबंध में रंगरा चौक अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में जो भी खतरनाक घाट […]