October 29, 2022
छठ पर्व को लेकर बाजार हुए गुलजार, लोगों ने जमकर की खरीदारी, दुकानदारों ने कहा इस बार की बिक्री ठीक है || GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर बाजार की रौनक देखते ही बन रही है, पूजन सामग्री से बाजार सज गए हैं और ग्राहकों की भीड़ बाजारों की रौनक में चार चांद लगा रही है, फलों के अलावा पूरा सूप घड़ा कलश मिट्टी का हाथी चौमुख दीपक नारियल गाजर नींबू मूली सेब संतरा बेदाना केला अमरूद आदि चीजों की बिक्री खूब हो रही है।जगह-जगह धूप दीप बाती अगरबत्ती आदि पूजन सामग्री की दुकानें सज गई हैं शहर के कई चौक चौराहों पर ग्राहकों की भीड़ से बाजार पटा हुआ है, भीड़ के कारण शहर में जाम का भी कई जगह नजारा देखा गया जिससे यातायात भी कई घंटों बाधित हुए, इस बार दुकानदारों के चेहरे खिले […]