Month: October 2022

लुटेरी बहू, बेबस और लाचार सास- ससुर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर/निभाष मोदी कलयुगी बहू ने सास ससुर को अपने ही घर आने से किया मना, लूटी सारी संपत्ति भागलपुर,अक्सर आपने महिला को सास ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर घर के बाहर धरने पर बैठे या हाई वोल्टेज ड्रामा करते देखा होगा। लेकिन भागलपुर में सास ससुर अपनी बहु के खिलाफ अपने ही घर के दरवाजे पर धरने पर बैठ गया. साथ मे महिला का पति सागर भारती है। मामले को लेकर बताया जा रहा है की शहर के बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर निवासी गोपीनाथ साह कुछ दिन पहले सरकारी पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. जिसको लेकर बहू स्वाती अक्सर पैसे की डिमांड करती रहती थी है. पैसे नहीं देने पर लड़ाई झगड़ा करती थी जिससे तंग आकर […]

चारा लेने गए किसान की करंट लगने से गयी जान, परिजनों में मचा कोहराम || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – भवानीपुर गांव से नगरह बहियार गए किसान अनिल यादव की मौत बिजली का करंट लगने से हो गयी है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पत्नी रंजू देवी ने रंगरा पुलिस को एक लिखित आवेदन देकर मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. रंजू देवी का कहना है कि उसके पति अनिल यादव मवेशियों के लिये चारा लेने बहियार गए थे, जहां बिजली के तार में सटने के बाद उन्हें करंट लगा और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी । जानकारी मिलतें ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया हैं, सबों का रो रो बुरा हाल हैं । DESK 04

मोबाइल दुकान में घुसकर दुकानदार पर जानलेवा हमला कर किया लूटपाट || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – गुरुवार की रात झंडापुर ओपी के महज 20 कदम पर झंडापुर बाजार स्थित दुकान सन्नी वॉच में घुसकर दुकानदार मोहम्मद शमसूद और उसके पिता नसीर आलम पर जानलेवा कर मोबाइल ,रुपया ,बेल्ट और चश्मा वगैरह लूट कर भाग जाने का मामले सामने आया है.जिसको लेकर दुकानदार मोहम्मद शमसूद ने झंडापुर ओपी में मामला दर्ज कराया है. जिसमें उसने झंडापुर के ही मोहम्मद फूलो ,शेख इजराइल ,शेख रफीक ,मोहम्मद शाहजहां ,मोहम्मद अरशद ,मोहम्मद फरान एवं शेख दाऊद को नामजद आरोपी बनाया है.अपने आरोप में बताया की 6 अक्टूबर शाम सात बजे के करीब मैं अपने दुकान पर बैठा था.उसी समय उपरोक्त नामजद अपने -अपने हाथ में लाठी -डंडा और पसयानी लेकर आय और मुझे और मेरे पिता को बेरहमी […]

मड़वा में पार्वती मंदिर निर्माण को लेकर बैठक आयोजित || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को मड़वा पश्चिम पंचायत के बाबाब्रजलेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में पार्वती_मंदिर निर्माण के लिए मड़वा सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक का संचालन ग्रामीण सह समाजिक कार्यकर्ता रुपेश कुमार रुप ने किया . ज्ञात हो कि बाबा ब्रजलेश्वर नाथ मंदिर बिहार के प्राचीन एवं प्रसिद्ध मंदिर में से है .जिसमें की माता पार्वती का मंदिर क्षतिग्रस्त होने के कारण पुनर्निर्माण किया जा रहा है. मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए बैठक में उपस्थित प्रमुख जनों का राय लिया गया लोगों ने अपने-अपने राय में स्वच्छ एवं समर्पित लोगों की कमिटी बैंक में अकाउंट एवं पंचायत के सभी लोगों की भागीदारी की बातों को रखा पंचायत में नौकरी पेशा लोगों तक बात पहुंचाने का […]

इस्माइलपुर भिट्ठा में कचरा प्रबंधन भवन का किया गया विधिवत उद्घटान || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर इस्माईलपुर प्रखंड के पश्चिमी भिट्ठा पंचायत में कचरा प्रबंधन भवन का विधिवत उद्घटान किया गया. उद्घाटन पंचायत की मुखिया श्रीमती किरण देवी औरइस्माइलपुर बीडीओ अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर समाजसेवी अनिल पोद्दार इस अवसर पर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया. इस अवसर पर समाजसेवी मधुरंजन कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक संगीता देवी, मनोज कुमार, प्रहलाद ठाकुर, गुलशन कुमार, गौतम कुमार, मिथिलेश कुमार सहित अन्य भी थे. DESK 04

शबनम यादव के विरूद्ध चलेगा स्पीडी ट्रायल || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर शबनम यादव के गिरफ्तारी के बाद की कार्रवाई पर पत्रकारों से बात चीत करते हुए कहा कि एसडीपीओ को निर्देश दिया है कि शबनम यादव को सजा दिलाने के लिये स्पीडी ट्रायल चलाया जाय, जिससे कुख्यात अपराधी को जल्द से जल्द सजा दी जा सके. तिनसुकिया से भटक कर पहुंची लड़की को हमारे डीएसपी मुख्यालय और स्थानीय थाने की पुलिस ने उसे गन्तव्य तक पहुंचाया. एसपी ने कहा कि महज पांच दिनों में 21 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है जबकि 95 लीटर शराब की बरामदगी की गयी है. हत्या का कारण मोबाइल का विवाद एसपी ने कहा कि नारायणपुर चंडी स्थान दुर्गा मंदिर […]

सिंगल पार्टी बनकर रह चुकी है भाजपा विधायक गोपाल मंडल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – अति पिछड़ा का नेता हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. यह बात नवगछिया पहुंचे गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल पत्रकारों के बीच बोल रहे थे. विधायक ने कहा कि निकाय चुनाव में जिस तरह से न्यायालय का आदेश हुआ है. इससे भाजपा नेता इसे अति पिछड़ा विरोधी मुख्यमंत्री बता रहे हैं. यह सरासर गलत है. हमारे मुख्यमंत्री ने ही बिहार में महिला आरक्षण के साथ जाति आधारित आरक्षण निकाय चुनाव पंचायत चुनाव में किया है. न्यायालय ने उसे रोक लगाया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद फिर से चुनाव होने का उम्मीद है सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील के लिए गई हुई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा के लोग बिहार […]

बिहपुर में मां वामकाली 24 अक्टूबर को पिंडी पर होगी स्थापित,पूजा महासमिति के सदस्यों के बीच हुआ कार्य का बंटवारा || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के बिहपुर -जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 स्थित प्राचीन व सिद्धपीठ के नाम से प्रसिद्ध मां वाम काली की पूजा को लेकर शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में पूजा महासमिति कार्यकरिणी की बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता पूजा महासमिति की अध्यक्षा सह पंचायत की मुखिया अरुणा देवी ने किया.बैठक में पूजा महासमिति के प्रधानमंत्री गौरव कुमार शर्मा , रामजानकी ठाकुरवाडी के महंथ नवल किशोर दास व प्रधान पुजारी हेमंत शर्मा ने बताया कि मां कि प्रतिमा 24अक्टूबर को. अपराह्न 4 बजे पिंडी पर स्थापित होगी एवं 25 अक्टूबर के सुबह दस बजे मां कि प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय थाना घाट में होगा.वहीं मेले लगने से लेकर मेला समापन तक के व्यवस्था पर चर्चा की गई।लोगों ने पूजा व मेला […]