Month: October 2022

बिहार में नगर निकाय चुनाव टला: विस्तार से पढिये पटना हाईकोर्ट ने अपने फैसले में क्या कहा है || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

पटना हाईकोर्ट ने आज बिहार में चल रहे नगर निकाय चुनाव पर रोक लगा दिया है. हाईकोर्ट ने कहा है कि बिहार सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये आदेश का पालन नहीं किया है. सुप्रीम कोर्ट ने 2021 में ही स्पष्ट किया था कि किसी भी स्थानीय निकाय चुनाव में पिछडे वर्ग को आऱक्षण से पहले सरकार ट्रिपल टेस्ट कराये और उसके आधार पर चुनाव कराये. अब विस्तार से पढिये हाईकोर्ट ने क्या कहा है बिहार में पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन आवश्यकतानुसार राजनीतिक पिछड़ेपन का पता लगाने के उद्देश्यों से किया गया था. लेकिन बिहार राज्य ने ऐसी कोई कोशिश नहीं कि जिससे ये लगे कि जिस तरह सामाजिक-आर्थिक/शैक्षिक/सेवाओं के […]

पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, बिहार में नगर निकाय चुनाव पर लगी रोक || GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदनवगछिया नगर परिषद चुनाव 2022Barun Kumar Babul0

इस वक्त की बड़ी खबह बिहार में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर आ रही है. पटना हाईकोर्ट ने इस मसले पर बड़ा फैसला लिया है. पटना हाईकोर्ट ने राज्य में होने वाले नगर निकाय चुनाव पर रोक लगा दी है. पटना हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि बिहार सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग ने पिछड़ों को आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया. पटना हाईकोर्ट ने अपने इस फैसले में सबसे ज्यादा नाराजगी राज्य निर्वाचन आयोग पर जतायी है. मंगलवार को पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल और एस. कुमार की बेंच ने अपना फैसला दिया. हाईकोर्ट की बेंच ने कहा है कि स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने […]

विक्रमशिला सेतु पर दो ट्रकों के बीच सीधी टक्कर, बाल बाल बचे चालक और सहचालक || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

हादसे के बाद घंटों लगा रहा जाम नवगछिया – रविवार को देर रात विक्रमशिला सेतु पर पाया नंबर 68 के पास दो ट्रकों के बीच सीधी टक्कर में दोनों ट्रकों के चालक और सह चालक बाल-बाल बच गए. जबकि हादसे के बाद विक्रमशिला सेतु पर जाम लग गया. जहान्वी चौक पीओपी के प्रभारी हरि किशोर सिंह ने बताया कि भागलपुर की ओर सिलेंडर लोड कर जा रही ट्रक और नवगछिया की ओर गिट्टी लोड कर जा. रही ट्रक 68 नंबर पाया के पास एक दूसरे से टकरा गए जिसके बाद सिलेंडर लदे ट्रक का चालक ट्रक में बुरी तरह फंस गया. पुलिस ने चालक को सुरक्षित निकाल लिया है. घटना में दोनों ट्रकों के चालक और कार चालक बाल-बाल बच […]

बिहपुर में बांगला ढाक की थाप हो रही मां की संध्या आरती , सज गई दुकान || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड में हर्षौल्लास एंव धूमधाम से शारदीय नवरात्र मनाया जा रहा है.सोमवार को मां के अष्टम स्वरूप मां महागौरी की पूजन विधि विधान से सम्पन्न हुआ.मां महागौरी की पूजन से भक्तों के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. पाप -संताप, दैन्य -दुख उसके पास कभी नही आते.बिहपुर के इंजिनयरिंग दुर्गा मंदिर , लोकेशोड मां दुर्गा , मड़वा , दयालपुर , बभनगामा , लत्तीपुर एंव नरकटिया में भी मां का पूजन किया जा रहा है.वहीं बिहपुर इंजिनयरिंग दुर्गा स्थान में बंगला ढाक की थाप पर मां की संध्या आरती किया जा रहा है.बता दें की मां की आरती दशमी पूजन तक होगा.वहीं मेले को दुकान सज गई है .जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.वहीं सुरक्षा […]

गौरीपुर में विद्यालय में घुस कर पीटकर जख्मी करने के आरोपी गिरफ्तार || GS NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर गौरीपुर में छापेमारी कर विद्यालय में घुसकर छात्र को पीटकर जख्मी करने के नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया गिरफ्तार आरोपी दिलखुश कुमार है.जिसे सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत कराया गया.जहां से उसे जेल भेज दिया गया. इस बाबत गौरीपुर में निवासी पुष्पा देवी ने थाने में केस दर्ज कराया था.जिसमें उसने सूरज कुमार ,करकून कुमार और दिलखुश सभी गौरीपुर को नामजद किया था. अपने आरोप में बताया था की मेरे पुत्र अभिषेक कुमार को 9:45 बजे विद्यालय में घुसकर उपरोक्त नामजदों ने लाठी व डंडे से जमीन पर पटक कर बुरी तरह पीट दिया.जब हमलोगों ने विरोध किया तो जान मारने का […]

विजयादशमी पर आरएसएस का पथ संचलन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के मधुरापुर बाजार ठाकुरबाङी से विजयादशमी पर्व पर आरएसएस स्वयंसेवक ने जिला संध चालक राजेन्द्र यादव के नेतृत्व पथ संचलन निकाला गया। स्वयंसेवक को बौद्धिक जिला संधचालक के द्वारा हुआ.पथ संचलन ठाकुरबाङी से निकलकर सब्जीमंडी होते हुए चौदह नंबर सङक से बलहा, बीरबन्ना व सतियारा होते हुए भ्रमरपुर इंटर महिला महाविद्यालय प्रांगण में शस्त्र पूजन के साथ समापन हुआ. मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री सुग्रीव, संजय कुमार झा, विजय सिंह कुशवाहा,राकेश बजाज सहित अन्य कई गांव के स्वयंसेवक मौजूद थे।. DESK 04