Month: October 2022

बिहपुर : महात्मा गांधी व शास्त्री जी के दिखाये रास्ते पर चले युवा, स्वराज आश्रम में कांग्रेसियों ने मनाया जयंती कार्यक्रम||GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर – रविवार को बिहपुर के ऐतिहासिक स्वराज आश्रम परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जयंती मनाया गया.जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला ने किया.वही कांग्रेसियों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष श्री शुक्ला ने कहा की हम सभी युवाओं को गांधी जी एवं शास्त्री के नक्शे कदम पर चलना चाहिए.इन्होंने देश के लिए जो क्या आज पूरी दुनिया उन पर गर्व करती है.इन महापुरुषों ने विकट परस्थितियों से लड़ना सिखाया. इनके दिखाए रास्तों को जीवन में आत्मसात करना होगा.तभी देश के विकास में आप अहम भूमिका निभा सकते है.इस मौके पर राजनीति प्रसाद ,भिखारी मंडल ,अरशद अली ,फिरोज समेत दर्जनों कार्यकर्ता […]

शांति व सद्भावपूर्ण माहौल में मनाये दुर्गापूजा , पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च ||GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर – दुर्गापूजा को लेकर रविवार को हेडक्वाटर डीएसपी सुनील पांडे , इंस्पेक्टर विनय कुमार,थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया.फ्लैग मार्च थानाक्षेत्र के बिहपुर बजार, मिल्की, बभनगामा, लत्तीपुर ,करहरु समेत झंडापुर, औलियाबाद , मड़वा, दयालपुर और खरीक में भ्रमणशील रहा .इस दौरान लोगों से दुर्गापूजा को शांति व सद्भावपूर्ण माहौल में मानने का अपील किया.लोगों से कहा अगर कुछ गड़बड़ लगे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.फ्लैग मार्च में खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार, भवानीपुर ओपी प्रभारी रमेश कुमार, नदी थानाध्यक्ष अशोक कुमार झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार आदि शामिल थे . DESK 04 B

बिहपुर में श्रद्धालुओं ने किया मां का पूजन व दर्शन ,माहौल भक्तिमय ||GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर – प्रखंड में शारदीय नवरात्र हर्षौल्लास एवं धूमधाम से मनाया जा रहा है.इस दौरान माता मंदिर से निकलने वाले दुर्गासप्तशती के पाठ से इलाका भक्तिमय हो गया है.रविवार को शारदीय नवरात्र में मां के सातवें स्वरूप कालरात्रि के पूजन के साथ ही माता के मंदिरों व पूजा पंडालों के पट खुल गये .पट के खुलते ही श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन व पूजन किया.वही प्रखंड के बिहपुर रेलवे इंजीनियरिंग ,लोकेसेड विक्रमपुर ,मड़वा , मिल्की, बभनगामा ,दयालपुर , जयरामपुर , नरकटिया व लत्तीपुर में भी श्रद्धालु मां की संध्या आरती कर रहे हैं. मां के भजनों से इलाका भक्तिमय हो गया है.वही सुरक्षा को लेकर बिहपुर पुलिस थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के अगुवाई में लगातार थानाक्षेत्र में गश्त लगा रही है.पूजा […]

बिहपुर : पूर्व मुखिया प्रतिनिधि की बाइक रोककर छीने दो हजार रुपये ,दिया आवेदन ||GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर – प्रखंड के बभनगामा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार भगत से दो हजार रुपये छीन लेने का मामला सामने आया है.जिसको लेकर मनोज भगत ने बिहपुर थाने में आवेदन दिया है. जिसमें उसने अमरपुर निवासी पोस्टमास्टर रंजन चौधरी उर्फ कारे चौधरी और पवन चौधरी को नामजद किया है.अपने आरोप में बताया है की 2अक्टूबर को अपने बाइक से होमियोपैथ डॉक्टर अरुण बाबू अमरपुर से दवाई लेकर लौट रहा था. वहीं लौटने के क्रम में सड़क किनारे खड़े रंजन चौधरी उर्फ कारे चौधरी ने कमर से थ्रीनट खींचकर मेरे ऊपर तान दिया.उसी दौरान गले से चैन और पवन चौधरी ने जेब से दो हजार रुपया खींच लिया.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की आवेदन के आलोक में पड़ताल […]

बिहपुर : प्राण प्रतिष्ठा पङने बाद मैया का खुला पट, उमङी भीङ ||GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर – प्रखंड के भ्रमरपुर सिद्धपीठ मणिद्वीप दुर्गा मंदिर में प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठा देने के बाद मैया का पट खोला गया.पट खुलने पर पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालूओं की भीङ उमङ पङी.दुर्गा मंदिर के प्रधान पूजारी अभिमन्यु गोस्वामी ने बताया कि रविवार को रात्रि में नशा पूजा के पंडित शशिकांत झा व धनंजय झा के नेतृत्व में पहले कोहङा का बलि के बाद पाठा का बलि प्रदान होगा. जिसमें सरकारी सहित 150 बलि दिया जाता है। नशा पूजा में ही तांत्रिक अपने मंत्र का सिद्धि करते है. जो खगङिया, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, भागलपुर सहित अन्य जिले से तांत्रिक जुटते है. अष्टमी पूजा को महिला श्रद्धालु सुबह से शाम चार बजे तक शुभ मुहूर्त में डलिया व खोइछा भरेंगे.नवमी […]

बिहपुर : दुर्गा पूजा को लेकर फ्लैग मार्च निकाला || GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर – प्रखंड में दुर्गा पूजा को लेकर शांतिपूर्ण मनाने के लिए नवगछिया हेडक्वार्टर डीएसपी सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला. भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि भवानीपुर, बिहपुर, झंडापुर, खरीक व नदी थाना के पुलिस ने भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर से नारायणपुर स्टेशन, नारायणपुर चौहद्दी, शाहपुर चौहद्दी व भवानीपुर मंदिर परिसर तक धुमा गया.मौके बिहपुर थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह, खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार, झंडापुर थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार व नदी थानाध्यक्ष अशोक कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे. DESK 04 B